लौकी को इंग्लिश में क्या कहते हैं | लौकी का अंग्रेजी नाम

आओं जाने की  लौकी को इंग्लिश में क्या कहते है ? (Anar ko english mein kya kahate hain)

लौकी का इंग्लिश नाम :  Gourd 

उच्चारण (Pronunciation ) : गौर्ड 

लौकी का चित्र

लौकी-को-इंग्लिश-में-क्या-कहते-हैं

लौकी कैसी होती है?

लौकी एक लोकप्रिय सब्जी है. जो दिखने में पेड़ के तने के समान लंबी और रंग में हरी होती है. लौकी सब्जी की प्रजाति होने के साथ ही इसमें अनेक औषधि के गुण भी होते है. शरीर को स्वस्थ और तंदुरस्त रखने के लिए एक ग्लास लौकी का ज्यूस जरुर पिए. ये आपके पुरे दिन को ताजगी से भरा रखता है.

लौकी सामान्य रूप में दो प्रजाति में पाई जाती है. ये प्रजाति मधुर और कड़वी लौकी है. मधुर लौकी का उपयोग हमारे घरो में सब्जी बनाने के लिए होता है. वही कड़वी लौकी का उपयोग आयुर्वेद में विभिन्न औषधि बनाने में होता है.

Leave a Comment

x