आधार कार्ड नंबर से नाम जाने- सम्पूर्ण जानकारी

आधार कार्ड नंबर से नाम जाने दोस्तों आज हम आपको आधार कार्ड के बारे में कुछ जानकारी प्रदान करेंगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. आधार कार्ड एक व्यक्ति की पहचान हैं. आधार कार्ड एक ऐसा पहचान कार्ड हैं जिसकी जरूरत आपको हर जगह पड सकती हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की आधार कार्ड किसके नाम पर हैं तो आप ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं.

दोस्तों आपका नाम आपके आधार कार्ड में सही हैं या नहीं या आपने आपका आधार कार्ड Update करवाया हैं. तो आप यह सभी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे जांच कर सकते हैं. अगर आपने आपका आधार कार्ड Update करवाया हैं तो 7 से 15 दिन के अंदर आपका आधार Update हो जाता हैं.

अगर आपके आधार कार्ड में Update करवाये इतना समय हो चूका हैं तो आप आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट UIDAI के माध्यम से यह सभी जानकरी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल से हम आपको यह जानकारी प्रदान करेंगे की आधार कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करे. तो आइये इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आपसे साझा करते हैं.

aadhar-card-number-se-nam-jane-pta-1

आधार कार्ड से नाम, पता करने के लिए किन जरूरी चीजों की जरूरत होती हैं.

आधार कार्ड से नाम पता करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की जरूरत होती है:

  • आधार कार्ड Update करवाने के बाद नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरुरत रहेंगी.
  • एक मोबाइल या फिर Computer और Laptop
  • Internet
  • Enrollment ID

घर में तितली का आना शुभ या अशुभ

Enrollment ID से आधार कार्ड किसके नाम पर हैं पता करे | आधार नंबर से नाम पता करना

Enrollment ID से आधार कार्ड किसके नाम पर हैं यह पता करने के लिए निम्नलिखित Step का पालन करे.

  • सबसे पहले आपको केंद्र सरकार की अधिकारी वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाइये.
  • इसके बाद आपको My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा वहा क्लिक करके Check Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करे. Home Page पर निचे दी गई तस्वीर दिखेगी.

aadhar-card-number-se-nam-jane-pta-2

  • आधार कार्ड सेंटर से आपको Update करवाते समय एक रिसिप्ट दी गई होगी उसमे एक 14 अंको का Enrollment id लिखा होगा. Check Aadhaar Status पर क्लिक करते ही आपको यह Enrollment id डालनी होगी. और रिसिप्ट में दिए गए Date & Time को Select करना होगा.
  • अब आपको एक Captcha दिया होगा उसे सही से Fill करे.
  • इसके बाद Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Click करते ही आपको स्क्रीन पर आधार कार्ड होल्डर का नाम दिखाई देगा.

दोस्तों इस तरीके से आप जान सकते हैं की आधार कार्ड में आपका नाम Update हुआ या नहीं.

सरस्वती शिशु मंदिर भोजन मंत्र | भोजन मंत्र का अर्थ

आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करे | आधार नंबर से नाम पता करना |

आधार कार्ड नंबर से नाम जाने

दोस्तों अगर आपका पहले से आधार कार्ड बना हुआ हैं और आप जान ना चाहते हैं की आपका पूरा नाम सही हैं या नहीं तो निचे दिए गए Step का पालन करे.

  • सबसे पहले आपको https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको निचे दी गई तस्वीर दिखेगी जिसमे आपको I have Aadhaar Number इस ऑप्शन का चयन करे.

aadhar-card-number-se-nam-jane-pta-3

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड में 12 अंको का एक नंबर दिया होगा वह नंबर यहा दर्ज करे.
  • अब Captcha Verification ध्यान पूर्वक भर ले.
  • अंत में एक Send Otp का ऑप्शन होगा वहा क्लिक करे.
  • आपके Register मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा वह डाल दे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर सर्वे में कुछ प्रश्न पूछे जाएगे उनमे से किसी भी ऑप्शन को Select करले.
  • अब आपको Verify Download के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • क्लिक करने के पश्चात आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल या कम्प्यूटर में pdf फोर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.
  • आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद इस फाइल को ओपन करे जिसमे आपको एक Passward पूछा जाएगा यह passward आपके नाम के 4 Characters और Date of Birth के आधार पर कंप्यूटर द्वारा जनरेट किया जाता हैं. जैसे की आपका नाम Shailesh हैं और आपकी Date of Birth 1992 हैं तो आपका पासवर्ड SHAI1992 होगा.
  • जैसे ही पासवर्ड डालेगे आपके आधार कार्ड की सभी जानकरी आपके सामने होगी. जिसमे आपका नाम आधार कार्ड एड्रेस आदि जानकारी आपको मिल जाएगी.

बुखार उतारने का मंत्र | बुखार उतारने के घरेलु उपचार और आयुर्वेदिक औषधि

आधार कार्ड में Enrollment Slip खो जाए तो नाम चेक कैसे करे

अगर आपकी आधार कार्ड Enrollment Slip खो गई हैं तो आप निचे दिए गए Step का पालन करे.

  • सबसे पहले आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करे.
  • इसके बाद निचे दी गई तस्वीर दिखेगी जहा My Aadhaar के ऑप्शन में Retrieve Lost or Forgotten EID / UID के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Aadhar-number-se-nam-pta-krna-hai-online (1)

  • अब आपको निचे दी गई तस्वीर दिखेगी वहा आपको Enrollment id वाले ऑप्शन पर select करना हैं. जिसमे आपको Full Name, Mobile No, Email Adress डालके captcha fill करे और अंत में Sent Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

Aadhar-number-se-nam-pta-krna-hai-online (2)

  • अब आपके मोबाइल नंबर या Email id पर एक Otp आया होगा वह Enter करके वेरीफाई करले.
  • बस इतना करते ही आपके Register mobile पर या Email id पर आपको आपका Enrollment id मिल जाएगा.

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

URN नंबर से आधार कार्ड में अपना नाम चेक कैसे करे

आधार कार्ड Update करवाने के बाद आप जो मोबाइल नंबर Registerd करवाते उस नंबर पर एक 14 अंक का URN नंबर भेजा जाता हैं. जिसके जरिए आप आधार कार्ड Update हुआ या नहीं उसका status जान सकते हैं.

URN नंबर से आधार कार्ड का Status जान ने के लिए निचे दिए गए Step का पालन करे.

  • सबसे पहले आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए.
  • इसके बाद आप अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करले.
  • निचे एक कोलम दिखेगा जिसमे 14 अंको का URN नंबर डाल दे जो आपके मोबाइल नंबर में आपको आया होगा.
  • उसके बाद Captcha ध्यान पूर्वक भर ले.
  • अब अंत में Check Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको आधार कार्ड का status देखने मिल जाएगा. जिसमे आपका नाम तथा अन्य जानकारिया उपलब्ध हो जाएगी.

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी | बिजली की दुकान कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (आधार कार्ड नंबर से नाम जाने) में आधार कार्ड नंबर से ऑनलाइन नाम कैसे पता करे यह जानकारी दी है. आशा करते हैं की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. इस आर्टिकल में हमने बताया है आप Enrollment ID के साथ या इसके बिना भी आधार कार्ड से नाम का पता कर सकते है.

Vitamin shabd kisne diya | Vitamin naam kisne diya – सम्पूर्ण जानकारी

Insulin ki khoj kisne ki | इंसुलिन क्या है | इंसुलिन कैसे बनता है

Panchtantra ke lekhak kaun hai – पंचतंत्र का सामान्य परिचय

यह जानकारी हमारे और हमारे आस पास रहने वाले लोगो के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. क्योंकि आधार कार्ड वर्तमान स्थिति में बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए इस जानकारी ज्यादा ज्यादा से लोगो तक पहुचाए.

1 thought on “आधार कार्ड नंबर से नाम जाने- सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

x