ABOUT US

HindiClick हिंदी भाषा को समर्पित ब्लॉग है. यहा पर आसान हिंदी भाषा में जटिल विषयों की जानकारी दी जाती है. जिससे ज्ञान की गंगा हर कही बह सके और प्रत्येक को ज्ञान मिल सके. क्योंकि ज्ञान पर किसी का एक अधिकार नहीं होता है. हमारी वेबसाइट हिंदी भाषा बोलने वाले हर उन इन्सान के लिए समर्पित है. जो राष्ट्रिय भाषा हिंदी को सम्मान देते है.

HindiClick नविन तकनीक से लेकर छोटे से छोटे विषयों पर विस्तत जानकारी प्रदान करता है. ये जानकारी हमने और हमारे वेबसाइट से जुड़े सैकड़ो लोगो ने गहन अध्धयन के पश्चात् बनाई है. इस वेबसाइट को जन-जन तक पहुचना ही हमारा लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य पुरे देश में इन्टरनेट की मदद से ज्ञान की गंगा बहाना है. क्योंकि ज्ञान बाटने से बढ़ता है.

आधुनिक भारत बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इस वेबसाइट के जरिये हम भी अपना योगदान प्यारे देश की तरक्की में देना चाहते है. क्योंकि हम सैनिक तो नहीं बन पाए जिनको सीमा पर खड़े रह कर देश की रक्षा करने और देश के लिए सर्वोच्चबलिदान देना का मौका मिला हो.

इसलिए हम इस वेबसाइट के जरिये देश में हिंदी भाषा की क्रांति लाना चाहते है. आप सभी का इस मुहीम में स्वागत है. इस वेबसाइट से जुड़ कर आप भी अपना योगदान दे.

धन्यवाद.

धीरज नागर

चीफ एडिटर, HindiClick.in

x