नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए | नींबू का पेड़ लगाने का तरीका

नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए | नींबू का पेड़ लगाने का तरीका – नींबू हमारे शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी माना जाता हैं. इलसिए नींबू आपको लगभग हर एक घर में देखने को मिल जाएगा. काफी लोग ऐसे होते है जो अपने घरों में नींबू का पेड़ लगाते हैं. वैसे तो नींबू का पेड़ लगाना बहुत ही आसान हैं. लेकिन नींबू के पेड़ की देखरेख करना बहुत ही मुश्किल काम हैं.

Nimboo-ke-ped-me-kya-dalna-chahie-lgane-ka-tarika (3)

अगर नींबू के पेड़ की देखरेख अच्छे से न की जाए. तो पेड़ आसानी से नींबू नहीं देता हैं. और फिर पेड़ पर नींबू आने में काफी लंबा समय लग जाता हैं. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. आपके साथ भी ऐसी ही समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए तथा नींबू के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए    

नींबू के पेड़ के लिए विभिन्न प्रकार की मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. इसलिए आप नींबू में किसी भी प्रकार की मिट्टी डाल सकते हैं. इसके अलावा आपको नींबू में कम्पोस्ट, खाद तथा फर्टिलाइजर डालना होगा.

इसके अलावा रोजाना शुद्ध पानी नींबू में डालना होगा. काफी बार नींबू में दीमक आदि लग जाती हैं. दीमक आदि से नींबू के पेड़ को बचाने के लिए 200 ग्राम जितना क्लोरवीर डाल सकते हैं.

असली चंदन की पहचान / लालचंदन की पहचान / चंदन का पौधा कहां से प्राप्त करें

नींबू के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए

नींबू के पौधे में मिट्टी के साथ 50 प्रतिशत जितनी कंपोस्ट खाद तथा सड़ी हुई गोबर की खाद डालनी चाहिए.

Nimboo-ke-ped-me-kya-dalna-chahie-lgane-ka-tarika (1)

नींबू के पौधे में फूल कब आते हैं

नींबू के पौधों में फुल आने में तीन से चार महीने का समय लगता हैं. अगर आप अक्टूम्बर महीने में पौधा लगाते हैं. तो फरवरी तथा मार्च महीने तक फुल आना शुरू हो जाते हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

नींबू का पेड़ लगाने का तरीका

नींबू का पेड़ लगाने का संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • नींबू का पेड़ लगाने से पहले आपको नींबू के बीज की जरूरत पड़ेगी. आप नींबू के बीज नींबू के अंदर से निकाल सकते हैं. लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की नींबू के अंदर से बीज निकालते समय एक भी बीज के ऊपर चाकू से खरोच नहीं आनी चाहिए. सारे नींबू के बीज साबुत होने जरूरी हैं.
  • नींबू का पेड़ उगाने के लिए आप 15 से 20 जितने नींबू के बीज ले सकते हैं.
  • बीज लेने के बाद मिट्टी तथा गोबर की खाद और कंपोस्ट खाद लीजिए.
  • अब एक अच्छा सा और बड़ा गमला लीजिए. जिसके नीचे एक छेद होना जरूरी हैं. जहां से अधिक पानी बाहर निकल सके. तथा पौधों की जड़ को हवा और धुप मिल सके.
  • गमला लेने के बाद तैयार की गई मिट्टी को गमले में डाल दीजिए. और मिट्टी के अंदर मिट्टी के साथ नींबू के बीज अच्छे तरीके से मिक्स कर दीजिए.
  • अब आपका नींबू का गमला संपूर्ण रूप से तैयार हो चूका हैं. आप रोजाना स्प्रे की मदद से बीज पर पानी का छिटकाव करते रहिए. जब तक बीज से पौधे निकलते नहीं हैं. तब तक पानी का अच्छे तरीके से छिटकाव करे.
  • तो इस प्रकार आप नींबू का पेड़ लगा सकते हैं.

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

नींबू का पौधा कितने दिन में फल देता है

नींबू का पौधा तीन से चार साल में फल देना शुरू करता हैं.

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

नींबू के पौधे की दवा

नींबू के पौधे को खतरनाक किट से बचाने के लिए बी.टी तथा इंडोसल्फान नामक दवाई का इस्तेमाल किया जाता हैं.

Nimboo-ke-ped-me-kya-dalna-chahie-lgane-ka-tarika (2)

स्त्री का कौन सा अंग नहीं देखना चाहिएस्त्री का कौन सा अंग खाया जाता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए तथा नींबू के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह की नींबू के पेड़ में क्या डालना चाहिए / नींबू का पेड़ लगाने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चरित्रहीन पुरुष के लक्षण क्या होते है | भाग्यशाली पुरुष के लक्षण

जेसीबी का आविष्कार किसने किया था | जेसीबी क्या है – जाने इतिहास और असली नाम

Share market kaise start kare in hindi | शेयर मार्केट क्या होता है

Leave a Comment

x