सपने में आम उठाना कैसा होता हैं / गर्भावस्था में सपने में आम देखना

सपने में आम उठाना कैसा होता हैं / गर्भावस्था में सपने में आम देखना – सभी फलो में आम हमारा सबसे अधिक प्रिय फल माना जाता हैं. आम को चाहने वाले लोग काफी हैं. यह फल प्रिय होने के कारण हम इसे खाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार हम आम से जुड़े सपने भी देखते हैं. जैसे की हम सपने में कई बार आम देखते है या फिर आम को खाते या आम को उठाते हुए देखते हैं.

Sapne-me-aam-uthana (1)

लेकिन क्या आपको पता है स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के पीछे कुछ संकेत छिपा हुआ होता हैं. सपने में आम को विभिन्न स्थिति में देखना भी हमारे लिए शुभ तथा अशुभ हो सकता हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आम से जुड़े ऐसे ही कुछ सपनों के बारे में चर्चा करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में आम उठाना कैसा होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में आम उठाना कैसा होता हैं

अगर आप सपने में आम उठाने वाला सपना देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अतिउत्तम और शुभ फल देने वाला माना जाता हैं. जिस प्रकार सभी फल में आम हमारे लिए उत्तम फल माना जाता हैं. बिलकुल इसी प्रकार आम को सपने में देखना हमारे लिए शुभ फल माना जाता हैं.

अगर आप सपने में आम उठाते हुए देखते है. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपको ढेर सारी खुशियाँ मिलने वाली हैं.

इसके अलावा यह सपना आपके सौभाग्य की तरफ भी इशारा करता हैं. इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी. अगर आप यह सपना देखते हैं. तो आपके भाग्य के दरवाजे खुलेगे और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

सपने में पका हुआ आम तोड़ना

अगर आप सपने में पका हुआ आम तोड़ते है. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. जिस प्रकार पका हुआ आम मीठा होता हैं. उसी प्रकार यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में भी मिठास आ सकती हैं. इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपके परिवार के सदस्यों में भी मिठास बनी रहेगी.

Sapne-me-aam-uthana (2)

गर्भावस्था में सपने में आम देखना

गर्भावस्था में सपने में आम देखना विभिन्न संकेत देता है जो कुछ इस प्रकार से हैं.

अगर आप गर्भावस्था के दौरान कच्चा आम देखते हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आपको पुत्री की पाप्ति होगी. इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपमें और आपके पति के बीच प्रेम बढ़ सकता हैं. तथा रिश्तो में भी प्रेम बना रहेगा.

अगर आप गर्भावस्था के दौरान पका आम देखते हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आपको पुत्र की प्राप्ति होगी. इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपके जीवन में मिठास आ सकती हैं. इससे आपके और परिवार वालो के बीच प्रेम बढेगा.

अगर आप सपने में आम किसी अन्य लेते हुए देखते हैं. या फिर आम खरीदते हुए देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको पुत्र प्राप्ति की तरफ इशारा करता हैं. यह सपना देखने के बाद आपको पुत्र की प्राप्ति हो सकती हैं. इसके अलावा यह सपना संकेत देता हैं की आपका पुत्र स्वस्थ और भाग्यवान होगा.

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

सपने में आम का बगीचा देखना

अगर आप सपने में आम का बगीचा देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपकी सफलता की तरफ इशारा करता हैं. अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो आपको आने वाले निकट समय में सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं.

इसके अलावा यह सपना धन प्राप्ति की तरफ भी इशारा करता हैं. अगर आप यह सपना देखते हैं. तो आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती हैं. इसके अलावा आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होगी. इसलिए यह सपना भी आपके लिए पूर्ण रूप से अच्छा माना जाता हैं. यह सपना देखने के बाद आपको खुश होना चाहिए.

सपने में आम मिलना

सपने में आम मिलना भी शुभ माना जाता हैं. अगर आपको सपने में आम मिलता हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती हैं. अगर आपका धन कही फंसा हुआ होगा. तो ऐसा धन भी आपको आने वाले समय में मिलेगा.

Sapne-me-aam-uthana (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है सपने में आम उठाना कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा सपने में आम उठाना कैसा होता हैं / गर्भावस्था में सपने में आम देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

2 thoughts on “सपने में आम उठाना कैसा होता हैं / गर्भावस्था में सपने में आम देखना”

Leave a Comment

x