तोतापुरी बकरी की कीमत / सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है

तोतापुरी बकरी की कीमत / सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है – आप लोगो में से शायद ही कुछ लोगो ने तोतापुरी बकरी के बारे में सुना होगा. तोतापुरी बकरी को तोतापरी बकरी के नाम से भी जाना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस प्रजाति की बकरी का अधिकतर इस्तेमाल दूध, मांस, खाल और बाल पाने के लिए किया जाता हैं. तोतापुरी बकरी भारत में राजस्थान में सबसे अधिक पाई जाती हैं.

इस प्रजाति की बकरी सबसे पुरानी पालतू प्रजाति में से एक मानी जाती हैं. इसलिए इस बकरी को अधिकतर लोग पालना पसंद करते हैं.

Totapuri-bakri-ki-kimat-sabse-acchi-nasl-ki-kaun-si-hoti-h (2)

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तोतापुरी बकरी की कीमत और इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तोतापुरी बकरी की कीमत और इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तोतापुरी बकरी की कीमत

तोतापुरी बकरी की कीमत उसके वजन पर निर्भर करती हैं. सामान्य रूप से देखा जाए तो तोतापुरी बकरी आपको 200 रूपये प्रति किलो के आसपास आसानी से मिल जाएगी. इस प्रजाति में तोतापुरी बकरे भी आते हैं. अगर आप तोतापुरी बकरे को खरीदते हैं. तो बकरे की कीमत लगभग 180 से लेकर 300 रूपये प्रति किलो मिल जाएगा.

इसलिए तोतापुरी बकरी खरीदने से पहले बकरी का वजन अच्छे तरीके से जांच ले. उसके बाद ही खरीदी करे.

कीटनाशक दवाओं के नाम और प्रयोग की जानकारी

सिरोही बकरी की कीमत

अगर आप सिरोही बकरी खरीदना चाहते हैं. तो आपको 8 से 10000 के करीब सिरोही प्रजाति की बकरी मिल जाएगी. ऐसा माना जाता है की राजस्थान के सिरोही जिले से इस बकरी का नाम सिरोही बकरी पड़ा हैं. क्योंकि यह बकरी अधिकतर राजस्थान के सिरोही जिले में दिखाई देती हैं.

इसके अलावा यह बकरी जयपुर, अजमेर और यूपी में भी अधिक मात्रा में पाई जाती हैं. यह बकरी बिजनेस के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. क्योंकि यह बकरी कैसे भी मौसम में पलने सक्षम होती हैं.

जमुनापारी बकरी की कीमत

जमुनापारी बकरी की कीमत दूसरी बकरी की तुलना में थोड़ी अधिक मानी जाती हैं. क्योंकि इस बकरी की मांग मार्किट में अधिक हैं. अगर बात करे इसकी कीमत की तो जमुनापारी बकरी की कीमत 15 से 20 हजार के करीब होती हैं.

हालांकि इसकी कीमत इसके स्वास्थ्य और वजन पर भी निर्भर करती हैं. अगर बकरी का स्वास्थ्य अच्छा और वजन काफी अधिक हैं. तो इसकी कीमत 20 हजार के पार भी हो सकती हैं.

Totapuri-bakri-ki-kimat-sabse-acchi-nasl-ki-kaun-si-hoti-h (1)

किसवृक्ष को हजार उपयोगों का वृक्ष कहा जाता है – सम्पूर्ण जानकारी

तोतापुरी बकरी कहां मिलेगी

तोतापुरी बकरी अधिकतर राजस्थान में पाई जाती हैं. अगर आप तोतापुरी बकरी को खरीदना चाहते हैं. तो राजस्थान से खरीद सकते हैं. यहाँ से आपको एक स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट बकरी अच्छे दाम में मिल सकती हैं.

तोतापुरी बकरी कितना दूध देती है

तोतापुरी बकरी प्रति दिन 2 से 3 ml जितना दूध दे सकती हैं. अगर बकरी का स्वास्थ्य अच्छा हैं. तो इससे अधिक मात्रा में भी दूध दे सकती हैं.

तुलसी सूखनेके कारण / तुलसी के पौधे में कौन सी खाद डालें

सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है

सबसे अच्छी नस्ल की पांच बकरी के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • जमुनापारी बकरी सभी बकरी में सबसे अच्छी बकरी मानी जाती हैं. यह बकरी प्रति दिन 3 से 4 लीटर दूध दे सकती हैं.
  • इसके बाद बरबरी बकरी को भी सबसे अच्छी बकरी माना जाता हैं. इसका सबसे अधिक इस्तेमाल मांस के लिए किया जाता हैं. इसके अलावा यह दूध भी अच्छी मात्रा में देती हैं.
  • बीटल बकरी को भी अच्छी बकरी माना जाता हैं. यह बकरी दूध और मांस दोनों के लिए ही अच्छी मानी जाती हैं.
  • सिरोही बकरी को भी सबसे उन्नत किस्म की बकरी मानी जाता हैं. यह बकरी दाम में सस्ती और दूध उत्पादन में अच्छी मानी जाती हैं.
  • ब्लैक बंगाल बकरी भी सबसे अच्छी बकरी मानी जाती हैं. इसका अधिक इस्तेमाल बाल पाने के लिए किया जाता हैं.

Totapuri-bakri-ki-kimat-sabse-acchi-nasl-ki-kaun-si-hoti-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तोतापुरी बकरी की कीमत बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तोतापुरी बकरी की कीमत / सबसे अच्छी नस्ल की बकरी कौन सी होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

चमगादड़ को जंतु जगत मेंक्यों रखा गया है

हिमालय पर्वत किस देश में है / हिमालय का निर्माण किस काल में हुआ

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

Leave a Comment

x