यूनिसेफ का मुख्यालय कहा हैं | यूनिसेफ के बारे में जानकारी

यूनिसेफ का मुख्यालय कहा हैं | यूनिसेफ के बारे में जानकारी | वर्तमान में यूनिसेफ के अध्यक्ष कौन हैं | unicef ka mukhyalay kahan hai |unicef ka mukhyalay kahan sthit hai – द्वितीय विश्व युद्ध में बहुत से देश पूरी तरीके से नष्ट हो गए थे. तथा अब इन देशों की सरकारें यहां के बच्चों और महिलाओं के देखरेख और सुरक्षा के लिए भी असमर्थ थी. ऐसे समय में एक ऐसी विश्वसनीय संस्थान की जरूरत थी. जो बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा तथा अधिकार के लिए आगे आए. इसको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने एक संस्थान की स्थापना की जो जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं की देखरेख, सुरक्षा और स्वास्थ्य था.

इस आर्टिकल में हम संयुक्त राष्ट्र की यूनिसेफ (UNICEF) संस्था के बारे में जानेंगे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यूनिसेफ का मुख्यालय कहां है. तथा यूनिसेफ किस प्रकार से कार्य करता हैं.

unicef-ka-mukhyalay-kahan-sthit-hai-unicef-ki-jankari-adhyaksh-1

यूनिसेफ का मुख्यालय कहा हैं | unicef ka mukhyalay kahan hai |unicef ka mukhyalay kahan sthit hai

वर्तमान में यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयार्क, सयुंक्त राष्ट्र अमेरीका में हैं.

वर्तमान में यूनिसेफ के अध्यक्ष कौन हैं?

वर्तमान में यूनिसेफ के अध्यक्ष ऐन वेनेमन हैं.

कैबिनेट मिशन भारत कब आया था |अंतरिम सरकार का गठन

यूनिसेफ के कार्यों का वर्णन कीजिए | यूनिसेफ के बारे में जानकारी

  • यूनिसेफ का पूरा नाम यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेंस फंड हैं. तथा इसे भारत में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष भी कहा जाता है.
  • यूनिसेफ का स्थापना का उद्देश्य द्वितीय युद्ध के पश्चात बर्बाद हुए देशों के बच्चों और महिलाओ को खाना, पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना था.
  • यूनिसेफ की स्थापना संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा 11 दिसंबर 1946 को की थी. और सन 1953 में यूनिसेफ संयुक्त राष्ट्र का यह की स्थाई सदस्य बन गया था.
  • उस समय इस संस्था का नाम यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस फंड से बदलकर यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन फंड कर दिया गया. वर्तमान में यूनिसेफ के अध्यक्ष ऐन वेनेमन हैं.
  • सन 1965 में यूनिसेफ को उत्तम कार्य के लिए शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था. उसके बाद सन 1989 में यूनिसेफ को ‘इंदिरा गांधी शांति’ पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.
  • यूनिसेफ का पूरे दुनिया में 120 से अधिक शहरों में कार्यालय हैं. तथा 190 से ज्यादा स्थानों पर यूनिसेफ के कार्यकर्ता तथा कर्मचारी कार्य करते हैं.
  • वर्तमान में यूनिसेफ फण्ड की व्यवस्था के लिए विश्व स्तरीय एथलीट और टीमों की सहायता लेता है.

unicef-ka-mukhyalay-kahan-sthit-hai-unicef-ki-jankari-adhyaksh-2

साइमन कमीशन भारत कब आया था | साइमन कमीशन के अध्यक्ष कौन थे

यूनिसेफ का कार्यकारी समिति और सप्लाई कार्यलय

यूनिसेफ का डेनमार्क के कोपनहेगन में मुख्य सप्लाई प्रभास कार्यालय हैं. यह कार्यालय जीवन रक्षक टीके, एचआईवी से पीड़ित बच्चे तथा उनकी माताओं के लिए दवाई, पोषण संबंधित खुराक, एंटी रेट्रोवायरल दवाइयां जैसे आवश्यक वस्तु के वितरण पर मुख्य रूप से कार्य करता है.

यूनिसेफ का 36 सदस्यों वाला कार्यकारी बोर्ड है. इस कार्यकारी समिति का कार्य यूनिसेफ के कार्यक्रमों को मंजूरी देना है. तथा इस कार्यकारी सदस्य यूनिसेफ के लिए प्रशासनिक प्रबंध तथा वित्तीय योजना बनाता है. योजनाओ को किर्यान्वित करना भी इस कार्यकारी समिति की जिम्मेदारी होती है. यह कार्यकारी बोर्ड विभिन्न देशों के सरकारी प्रतिनिधियों को मिलकर बनाया गया हैं. जो मुख्य रूप से 3 साल के लिए संयुक्त राष्ट्र में आर्थिक और सामाजिक परिषद द्वारा चुने जाते हैं.

झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे | डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय

यूनिसेफ कैसे कार्य करता हैं?

प्रत्येक देश में यूनिसेफ का राष्ट्रिय स्तर पर कार्यालय होता है. जहां यूनिसेफ उस देश की सरकार के साथ मिलकर एक मिशन चलाती हैं. तथा इस मिशन के तहत अपने उद्देश्य की पूर्ति करता है. इस मिशन के तहत यूनिसेफ बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए व्यवहारिक तरीकों पर कार्य करता है.

वही यूनिसेफ के प्रत्येक स्थान पर क्षेत्रीय कार्यालय भी होते हैं. यह क्षेत्रीय कार्यलय यूनिसेफ के राष्ट्रीय या केंद्रीय कार्यालय के साथ कार्य करते हैं. तथा उन्हें सहायता प्रदान करते हैं. यूनिसेफ के मुख्यालय में कार्य और योजनाओ के प्रबंध और प्रशासन के संबंधित निर्णय लिए जाते हैं.

निति आयोग के अध्यक्ष कौन होता हैं – निति आयोग की स्थापना कब की गई थी

यूनिसेफ का प्रत्येक मिशन और योजना विश्व स्तरीय कार्यकारी बोर्ड के अंतर्गत और निगरानी में होता है. इसके साथ ही कार्यकारी बोर्ड के कार्यों का समन्वय करने के लिए ब्यूरो भी होता है. जिसमें एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होते हैं. इस प्रकार यूनिसेफ विश्वसनीय तरीके से कार्य करता हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (यूनिसेफ का मुख्यालय कहा हैं | यूनिसेफ के बारे में जानकारी | वर्तमान में यूनिसेफ के अध्यक्ष कौन हैं | unicef ka mukhyalay kahan hai |unicef ka mukhyalay kahan sthit hai) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको सयुंक्त राष्ट की एक महत्वपूर्ण संसथान यूनिसेफ के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं. वर्तमान में यूनिसेफ का मुख्यालय न्यूयार्क, सयुंक्त राष्ट्र अमेरीका में हैं. यूनिसेफ का उद्देश्य पुरे विश्व में बच्चो और महिलाओ के हितो की रक्षा करना हैं. यूनिसेफ इसके लिए स्थानीय सरकारों के साथ मिलकर योजनाए बनाता हैं. और योजनाओ पर कार्य करता हैं.

पुराणों की संख्या कितनी हैं | पुराण क्या हैं

भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा हैं | बंदरगाह किसे कहते हैं

आल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी – विविध भारती की शुरुआत

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हैं. यह हमे तभी पता चलेगा जब आप हमे निचे कमेंट करके बताएगे. यह आर्टिकल विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए इस आर्टिकल को उन लोगो और दोस्तों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता हैं. धन्यवाद.

2 thoughts on “यूनिसेफ का मुख्यालय कहा हैं | यूनिसेफ के बारे में जानकारी”

Leave a Comment

x