जादू टोना हटाने की विधि – बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है

जादू टोना हटाने की विधि – बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है – कई बार लोगो से हमारी तरक्की नहीं देखी जाती हैं. तो वह लोग हमारे ऊपर जादू टोना कर देते हैं. हमारे ऊपर जादू टोना हो जाने की वजह से हमारे जीवन में काफी सारी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. और इस वजह से हमारी तरक्की रुक जाती हैं. हम जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं.

कुछ लोग तो जादू टोना करके हमें वश में भी कर लेते हैं. इसके पश्चात हम उसीकी बात मानते हैं. जिसने हमारे ऊपर जादू टोना किया हैं.

Jadoo-tona-htane-ki-vidhi-bajar-ke-bachne-ka-sarvottam-upay (1)

किसी व्यक्ति के ऊपर जादू टोना होना बहुत ही खतरनाक माना जाता हैं. यह किसी व्यक्ति की जान भी ले सकता हैं. ऐसे जादू टोना को हटाने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको विधि बताने वाले हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जादू टोना हटाने की विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है तथा टोना टोटका क्या होता है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

जादू टोना हटाने की विधि

जादू टोना हटाने की कुछ आसान विधियां हमने नीचे बताई हैं.

  • जादू टोना हटाने के लिए रोजाना सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. आप सुबह या शाम कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं.
  • जादू टोना हटाने के लिए नियमति रूप से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके पश्चात घी से गायत्री माता का छोटा सा हवन करना चाहिए.
  • अगर किसी व्यक्ति के ऊपर जादू टोना का असर हैं. तो रविवार के दिन सुबह के समय काले धतूरे की जड़ ले आए. और व्यक्ति के दाहिने हाथ की भुजा पर बांध ले. यह विधि करने से तुरंत ही जादू टोना का असर हट जाएगा.
  • जादू टोना को हटाने के लिए रविवार के दिन सुबह के समय एक कपडे में आठ तुलसी के पत्ते, आठ काली मिर्च तथा सहदेई की जड़ बांध ले. अब इस कपडे को अच्छे तरीके से लपेटकर अपने गले में धारण कर ले. यह विधि करने से जादू टोना होगा तो हट जाएगा. और भविष्य में कोई भी आप पर जादू टोना करेगा तो उसका असर आप पर नहीं होगा. आप जादू टोना से बचे रहेगे.

बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है

जब भी हम लोग बाजार जाते है. तो कुछ न कुछ लेने का मन हो जाता है. जिसकी हमें जरूरत भी नहीं होती हैं. जिसकी हमें जरूरत भी नहीं होती है. और वह चीज़ हम खरीद लेते है. इसको बाजार का जादू कहते है. अर्थात बाजार की वस्तु ने हमें मोहित कर दिया और हमने जरूरत बीना की वस्तु खरीद ली.

ऐसे ही बाजार के जादू से बचने के लिए हमेशा घर से निकले तो अपना मन खाली लेकर न निकले. जो जरूरत की वस्तु है. अपने मन में लेकर निकले. और आपके पास कितना धन है. उसके हिसाब से खरीदारी करे. अगर आप इस बात को ध्यान में रखेगे. तो बाजार के जादू से बच जायेगे.

Jadoo-tona-htane-ki-vidhi-bajar-ke-bachne-ka-sarvottam-upay (2)

टोना टोटका क्या होता है                                     

टोना और टोटका दोनों ही अलग-अलग वस्तु हैं. दोनों में क्या अंतर है इसके बारे हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

ऐसा माना जाता है की दैनिक क्रियाओं में करने वाले छोटे-मोटे उपाय को टोटका कहा जाता हैं. तथा टोना किसी विशेष क्रिया में ही किया जाता हैं. कुछ पाने के लिए जो विधि की जाती हैं. वह टोना कहलाती हैं.

जबकि हम किसी बुरी वस्तु से बचने के लिए जो उपाय करते हैं. वह टोटका कहलाता हैं. टोटका करना आसान होता हैं. कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं. जबकि टोना करने के लिए किसी तांत्रिक या इसके जानकार की जरूरत पड़ती हैं.

Jadoo-tona-htane-ki-vidhi-bajar-ke-bachne-ka-sarvottam-upay (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जादू टोना हटाने की विधि बताई हैं. इसके अलावा यह भी बताया है की बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है तथा टोना टोटका क्या होता है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जादू टोना हटाने की विधि / बाजार के जादू से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment

x