सावन में क्या नहीं खाना चाहिए | सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए

सावन में क्या नहीं खाना चाहिए | सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए – हिंदू धर्म में सभी महीनों में सावन महीने का कुछ विशेष ही महत्व होता हैं. क्योंकि यह महिना भगवान शिव के नाम से मनाया जाता हैं. इस महीने में भगवान शिव के भक्त पूरा महिना शिवजी की पूजा-अर्चना करते हैं. और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति करते हैं. इस महीने में काफी लोग कठिन नियम का पालन भी करते हैं.

Sawan-me-kya-nhi-khana-chahie-vrat (2)

जैसे की कई लोग सावन का पूरा महिना उपवास आदि करते हैं. सावन के महीने में कुछ नियम के पालन करने से शिवजी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. तथा इससे हमारी सेहत भी अच्छी बनी रहती हैं. और इस मौसम में होने वाली बीमारियों से हमारा बचाव होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सावन में क्या नहीं खाना चाहिए तथा सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए. इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सावन में क्या नहीं खाना चाहिए              

अगर सावन के महीने में नीचे बताई गई वस्तु से दूर रहा जाए. तो आपकी सेहत के लिए अच्छा रहता हैं.

  • सावन का महिना भगवान शिव का महिना माना जाता हैं. इस महीने में भगवान शिव को याद करके उनकी पूजा अर्चना की जाती हैं. इसलिए इस महीने में शराब तथा तंबाकू आदि से दूर रहना चाहिए.
  • सावन के महीने में तामसिक भोजन लेने से दूर रहना चाहिए. इस महीने में नॉनवेज, प्याज लहसुन आदि का सेवन नही करना चाहिए.
  • सावन के महीने में पत्तेदार सब्जियां खाना भी हमारे लिए अच्छा नही हैं. इस महीने में पत्ता गोभी, पालक, बथुआ, मेथी आदि जैसी सब्जियों से दूर रहना चाहिए.
  • इस महीने में मुली तथा बैंगन भी नही खाना चाहिए.
  • सावन के महीने में भगवान शिव को कच्चा दूध अर्पित करना अच्छा माना जाता हैं. लेकिन आपको कच्चे दूध का सेवन इस महीने नहीं करना हैं.
  • सावन के महीने में अधिक मीठा तथा खट्टा खाना खाने से बचना चाहिए.
  • इस महीने में कढ़ी खाना भी मनाई हैं. इसलिए इस महीने में कढ़ी नही खानी चाहिए.
  • सावन के महीने में शहद तथा पान सुपारी खाना भी वर्जित माना जाता हैं. इसलिए इन सभी वस्तु का सेवन सावन के महीने में नहीं करना चाहिए.

सावन के महीने में इन सभी वस्तु को खाने से बचना चाहिए. यह हमारी सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता हैं. और धार्मिक मान्यता के अनुसार भी यह महिना भगवान शिव का होने के कारण इस महीने इन सभी वस्तु से दूर रहने से शिवजी की पूजा अच्छे से होती हैं. तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

Sawan-me-kya-nhi-khana-chahie-vrat (1)

सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए

सावन का व्रत कुछ लोग एक समय खाना खाकर करते हैं. तो कुछ लोग पूरा दिन बीना अन्न लिए व्रत करते हैं. अगर आपने भी सावन का व्रत किया है. तो नीचे दी गई वस्तु खाने पीने से बचना चाहिए. तथा कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

  • वैसे तो आप सावन महीने के व्रत में ड्राईफ्रूट, फल, ड्रिंक आदि का सेवन कर सकते हैं. लेकिन इस दिन कुछ लोग चाय का सेवन अधिक करते हैं. व्रत के दिन चाय पीना आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं. इस दिन हमारा पेट खाली होता हैं. और ऐसे में अधिक चाय के सेवन से आपके पेट में गैस बन सकती हैं. और इस कारण आपको पुरे दिन परेशान होना पड़ सकता हैं.
  • व्रत के दिन कुछ लोग व्रत में खाने वाली वस्तु को भी चटपटा बनाकर खाते हैं. यानि की अधिक तला हुआ और मिर्च मसाले वाला कुछ भी बनाकर खा लेते हैं. व्रत वाले दिन आपको ऐसी वस्तु खाने से बचना चाहिए. इस दिन आपका पेट खाली होती हैं. और अधिक मिर्च मसाले वाली वस्तु का सेवन करने से आपको पेट में जलन की समस्या हो सकती हैं. या फिर एसिडिटी आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए व्रत वाले दिन ऐसी वस्तु खाने से दूर रहना चाहिए.

Sawan-me-kya-nhi-khana-chahie-vrat (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सावन में क्या नहीं खाना चाहिए तथा सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सावन में क्या नहीं खाना चाहिए / सावन के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment

x