24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें | 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें

24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें | 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें – सोना जिसे हम गोल्ड के नाम से भी जानते हैं. आज के समय में सोने के आभूषण पहनने का काफी अधिक चलण चल रहा हैं. शादी-विवाह आदि में लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. हमारे देश में दीवाली के त्योहार में धन तेरस के दिन सबसे अधिक सोना बिकता हैं.

ऐसा माना जाता है की इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सोना एक ऐसा धातु है. जो अन्य धातु की तुलना में महंगा होता हैं.

24-22-18-carat-sone-ki-pahchan-kaise-kre (3)

वैसे तो सोने के तीन प्रकार 24 कैरेट सोना, 22 कैरेट सोना तथा 18 कैरेट सोना है. इसमें सबसे अधिक शुद्ध और प्योर 24 कैरेट सोना होता हैं. और इसकी कीमत भी अन्य कैरेट की तुलना में अधिक होती हैं.

24 कैरेट सोने से सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. क्योंकि यह शुद्ध होता है. और शुद्ध सोने से आभूषण मुलायम बनते है. जो हमारे किसी भी काम के नहीं हैं. आभूषण बनाने के लिए 22 तथा 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की 24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें तथा 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें. इसके अलावा बताएगे की आभूषण बनाने वाला सोना कितने कैरेट का होता है. अगर आप यह सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जानना चाहते है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें

24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है. इसमें अन्य और कोई भी धातु नहीं मिलाई जाती है. यह सोना आपको स्पष्ट रूप से उज्वल तथा चमकदार पीला दिखाई देगा. 24 कैरेट सोने की कीमत अन्य कैरेट सोने की तुलना में महंगी होती हैं.

यह सोना 22 कैरेट सोना और 18 कैरेट सोने की तुलना में अधिक मुलायम होता हैं. इसलिए 24 कैरेट सोने से सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. लोग 24 कैरेट सोना इन्वेस्टमेंट करने के लिए खरीदते हैं. अधिकतर 24 कैरेट सोना सिक्के या बार के रूप में आता हैं.

हॉलमार्क का चिन्ह कैसाहोता है | हॉलमार्क गोल्ड की पहचान / हॉलमार्क क्या है

22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें

अगर सोने के आभूषण या सोने की वस्तु पर हॉलमार्क का 916 नंबर अंकित है. तो समझ लीजिए वह 22 कैरेट सोना है. सोने पर अंकित 916 का मतलब होता है. की सोने का आभूषण बनाने में 91.6 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल किया गया हैं. बाकि बचे हुए प्रतिशत आभूषण बनाने के लिए अन्य धातु का इस्तेमाल किया जाता हैं.

काला सोना किसे कहते हैं | kala sona kise kahate hain

अगर हमे आभूषण बनाने है. तो 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता हैं. 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोने की तुलना में सस्ता होता हैं.

24-22-18-carat-sone-ki-pahchan-kaise-kre (2)

22 कैरेट में कितना ग्राम होता है

22 कैरेट में 4.4 ग्राम होता है.

सफेद सोना किसे कहते हैं

18 कैरेट सोने की पहचान कैसे करे

अगर सोने के आभूषण पर 750 नंबर अंकित है. तो वह 18 कैरेट सोना माना जाता हैं. इसका मतलब यह होता है. की आभूषण बनाने के लिए 75 प्रतिशत सोने का तथा 25 प्रतिशत अन्य धातु का इस्तेमाल किया गया हैं.

कानमें सोने की बाली पहनने के फायदे जाने / कान छिदवाने का शुभ दिन

18 कैरेट सोना 24 तथा 22 कैरेट सोने की तुलना में अधिक ठोस तथा सस्ता भी होता हैं. सोने के आभूषण में मोती, डायमंड आदि जुडवाने के लिए 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता हैं. 18 कैरेट सोने का रंग हल्का पीला होता हैं. लाइटवेट तथा ट्रेंडी ज्वेलरी बनाने के लिए 18 कैरेट सोने का उपयोग किया जाता हैं.

आभूषण बनाने वाला सोना कितने कैरेट का होता है

अधिकतर आभूषण 18 और 22 कैरेट सोने से बनाए जाते हैं. इसलिए आभूषण बनाने वाला सोना 18 या 22 कैरेट का होता हैं.

24-22-18-carat-sone-ki-pahchan-kaise-kre (1)

ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या हैं | ब्याज का व्यापार कैसे करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की 24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें तथा 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह 24 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें / 22 कैरेट सोने की पहचान कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सोना कितने प्रकारतथा कलर का होता है | 1 तोला सोना कितने का है

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकानखोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

दूसरों की चप्पल पहनने से क्या होता है | नए जूते किस दिन पहना और खरीदनाचाहिए

Leave a Comment

x