बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा / बकरी का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय

बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा / बकरी का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय – गाय-भैस के दूध की तरह बकरी का दूध भी इंसान के लिए बहुत ही सेहतमंद माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की बकरी का दूध व्यक्ति की काफी सारी बीमारियां दूर करने में मददरूप साबित होता हैं. इसलिए कई ऐसी बीमारी है जिसमें डॉक्टर के द्वारा भी मरीज को बकरी का दूध पीने की सलाह दी जाती हैं.

Bakri-ka-dudh-garm-pina-chahie-ya-thanda-garelu-upay (2)

गाँव में अधिकतर लोग बकरी के दूध का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा इस बात की जानकारी से काफी लोग अनजान हैं. अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं. आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा

बकरी का दूध भी गाय और भैंस की दूध की तरह ही बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. लेकिन बकरी का दूध कभी भी ठंडा नहीं पीना चाहिए. आप जब भी बकरी का दूध पीए तो बकरी का दूध हमेशा गर्म करके ही पीना चाहिए.

कई लोग बकरी का दूध निकालने के बाद तुरंत ही कच्चा या ठंडा दूध गर्म किए बीना ही पी ले लेते हैं. लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. यह उल्टा आपके सेहत तो बिगाड़ सकता हैं.

बकरी के ठंडे दूध में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं. अगर आप ठंडा दूध ही सेवन करते हैं तो यह बैक्टीरिया आपके शरीर में जाकर आपको बीमार कर सकते हैं. अगर आप बकरी का दूध गर्म करके पीते हैं. तो दूध में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. और बकरी का दूध पीने लायक बन जाता हैं.

इसलिए जब भी आप बकरी के दूध का सेवन करे तो हमेशा गर्म करके ही दूध का सेवन करे.

Bakri-ka-dudh-garm-pina-chahie-ya-thanda-garelu-upay (1)

10 गाय का दूध बढ़ाने की सबसे सस्ती विधि – सम्पूर्ण जानकारी

बकरी का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय

बकरी का दूध बढाने के कुछ घरेलू और कारगर उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप अपनी बकरी का दूध बढ़ाना चाहते हैं. तो आपको थोड़े से चावल भिगोकर उसके पानी को प्रयोग में लेना हैं. चावल के पानी में गुड का पानी मिलाकर रोजाना बकरी को पीलाने से बकरी का दूध बढ़ जाता हैं.
  • बकरी का दूध बढाने के लिए खली भी बहुत ही फायदेमंद होती हैं. इसके लिए आपको मार्किट से सरसों की अच्छी गुणवत्ता वाली खली लानी हैं. अब खली को तीन से चार घंटा भिगोकर रखना हैं. अब इस खली को बकरी को खिला देना हैं. यह उपाय रोजाना करने से हप्ते भर में ही आपकी बकरी अच्छा दूध देने लग जाएगी.
  • बकरी का दूध बढाने के लिए हरा चारा बहुत ही लाभदायी माना जाता हैं. कई बार कुछ लोग बकरी को सुखा चारा ही खिला देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए दिन में दो से तीन बार बकरी को हरा चारा खिलाने से बकरी का दूध आसानी से बढ़ जाएगा.
  • बकरी का दूध बढाने के लिए मसूर की दाल भी अच्छी मानी जाती हैं. इसके लिए आपको 200 ग्राम जितनी मसूर की दाल लेनी हैं. अब दाल को रात के समय भिगोने के लिए रख दे. अब इस दाल में सुबह गुड डालकर बकरी को खिला दे. ऐसा थोड़े दिन नियमित रूप से करने से बकरी का दूध बढ़ जाता हैं.

असली नारियल तेल की पहचान / सूखा नारियल कब खाना चाहिए / नारियल पानी की तासीर

बकरी के दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है

बकरी के दूध में विटामिन ए, नियासिन तथा सेलेनियम नामक विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

बकरी के दूध में कितना कैल्शियम होता है

कुछ अध्ययन में पता चला है की 100 मिली बकरी के दूध में 134 mg के करीब कैल्शियम पाया जाता हैं. जो की हमारी सेहत के लिए पर्याप्त और अच्छा माना जाता हैं.

Bakri-ka-dudh-garm-pina-chahie-ya-thanda-garelu-upay (3)

सुहागा पेट की सफाई के लिए कारगर जाने कैसे / सुहागा क्या होता है

निष्कर्ष                                                    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बकरी का दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा / बकरी का दूध बढ़ाने का घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

पेंटी /निकर / अंडरवियर पहनने के फायदे | पेंटी क्या होती है / ब्रा क्यों जरुरी है

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गले पर तिल का मतलब 

Leave a Comment

x