बड़ों से बात करने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी

बड़ों से बात करने का तरीकासम्पूर्ण जानकारी – किसी के साथ बात करना यह एक सामान्य बात हैं. हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में किसी ना किसी से बात करते ही हैं. हम छोटे बच्चो के साथ भी बात करते है. तथा हमारे से बड़े लोगो के साथ भी बात करते हैं. बच्चो के साथ हमारे बात करने का तरीका और बड़ो के साथ बात करने का तरीका अलग-अलग होता हैं.

Bdo-se-bat-krne-ka-tarika (2)

अर्थात यह की बात करने के कई अलग-अलग तरीके होते हैं. अगर हमसे कोई बड़े व्यक्ति है. तो हम मान-सम्मान के साथ बात करते हैं. अगर कोई छोटा बच्चा या हमारी उम्र का ही कोई व्यक्ति है. तो हम उस ढंग से बात-चित करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बड़ों से बात करने का तरीका बताने वाले है. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

बड़ों से बात करने का तरीका

बड़ो से बात करने के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं. आप किसी से भी बात करे फिर चाहे वह बड़ा हो, आपके जितना हो या फिर आपसे छोटा हो नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखके बात करेगे तो सामने वाला व्यक्ति आपकी बात में रूचि रखेगा.

आंगनबाड़ी में बच्चों को क्या-क्या मिलता है /आंगनबाड़ी क्या है

बड़ो से बात करते समय सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे

अगर आप किसी भी बड़े व्यक्ति से बात करते है. तो उनके सामने सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे. अगर आप उन्हें सम्मान देगे. तो सामने वाला व्यक्ति भी आपको सम्मान देगा. अगर आप किसी भी व्यक्ति के सामने सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते है. तो उन्हें भी आपको सुनने में रूचि जगती हैं. वह भी आपकी बातों में दिलचस्पी रखते हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

अगर आप किसी व्यक्ति से सम्मानजनक शब्दों में बात नही करते हैं. तो अगले व्यक्ति को भी आपकी बाते पसंद नहीं आएगी. और ऐसा करने से आपका सम्मान उनके सामने नीचे गिर जाएगा. इसलिए हमेशा किसी भी बड़े से बात करे तो सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करे.

बड़ों से बात करते समय किसी की बुराई करने से बचे

कुछ लोग होते है. जो हमेशा किसी ना किसी की बुराई ही करते हैं. लेकिन यह सब बुराई आदि आप अपने दोस्तों के साथ कीजिए. उन्हें आपके साथ बात करने में मजा आएगा. लेकिन आपसे कोई बड़ा है या बुजुर्ग है. तो उनके साथ किसी की बुराई आप करते हैं. तो उन्हें पसंद नहीं आता हैं.

स्त्री का कौन सा अंग नहीं देखना चाहिएस्त्री का कौन सा अंग खाया जाता है 

आप चाहे तो बड़े लोगो से कुछ मनोरंजन या ज्ञान की बाते कर सकते हैं. इसके अलावा आप उनके साथ कुछ धार्मिक बाते करेगे. और उनसे धार्मिक ज्ञान लेना पसंद करेगे. तो उनको भी आपके साथ बात करना अच्छा लगेगा. लेकिन बुराई आदि किसी बड़ो के सामने न करे.

Bdo-se-bat-krne-ka-tarika (1)

बड़ो से बात करते समय तंबाकू या शराब का सेवन करे

कुछ लोगो को बड़े व्यक्ति के मान-सम्मान की कुछ नहीं पड़ी होती हैं. वह लोग बड़े व्यक्ति के सामने भी शराब या तंबाकू का सेवन करते हैं. या फिर ऐसी खराब वस्तु का सेवन करके उनके पास जाकर बात करने लगते हैं.

दूसरों की चप्पल पहनने से क्या होता है | नए जूते किस दिन पहना और खरीदनाचाहिए

ऐसा करने से हमारे से बड़े व्यक्ति की मर्यादा टूटती हैं. उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचती हैं. इसलिए किसी भी बड़े व्यक्ति के सामने जाए. तो अपने दांत मुंह आदि साफ़ करके जाए. और उनके सामने ऐसे सभी खराब व्यसन करने से बचे.

बड़ो से बात करते समय स्माइल के साथ बात करे

अगर आप किसी बड़े व्यक्ति से कुछ कहना चाहते हैं. तो उन्हें मान-सम्मान दे. साथ-साथ अपने मुंह पर हल्की सी स्माइल रखे. इससे वह आपकी बाते सुनने में दिलचस्पी रखेगे.

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकानखोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

कुछ लोग फुला हुआ या गुस्से भरा हुआ मुंह लेकर ही बड़े व्यक्ति के सामने चले जाते हैं. और अपनी बाते रखना शुरू कर देते हैं. ऐसे में हमसे बड़े व्यक्ति को असहजता महसूस होती हैं. अगर आप स्माइल के साथ बात करेगे. तो वह आपकी समस्या का निवारण लाने में भी आपकी मदद करेगे.

Bdo-se-bat-krne-ka-tarika (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बड़ों से बात करने का तरीका बताया है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बड़ों से बात करने का तरीका सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

धारा 376 में जमानत कैसे होती है / धारा 376 में कितने साल की सजा होती है

झूठे धारा 376 के आरोपमें बचाव के उपाय / धारा 376 क्या है

x