भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा जाने – भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए

भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा जाने – भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए – कई बार काफी सारे कारण को लेकर भैंस दूध देना बंद कर देती हैं. या फिर बहुत ही कम मात्रा में दूध देती हैं. ऐसे में पशुपालक भाई चिंता में आ जाते हैं. कई बार भैंस बीमारी के कारण दूध कम देना शुरू कर देती हैं. ऐसे माँ काफी घरेलू उपाय करने के बाद भी भैंस का दूध बढाने में मदद नही मिलती हैं.

Bhaes-ka-dudh-badhane-ki-ayurvedic-dwa (1)

लेकिन कुछ आयुर्वेदिक दवाई भैंस को देने से भैंस के दूध में वृद्धि हो सकती हैं. ऐसी ही कुछ आयुर्वेदिक दवाई के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

अगर आप भैंस का दूध बढ़ने के लिए कोई आयुर्वेदिक दवाई की तलाश में हैं. तो आप आपकी भैंस को अश्वगंधा दवाई के रूप में दे सकते हैं. अश्वगंधा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवाई मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की भैंस को खाने की वस्तु में अश्वगंधा मिलाकर खिलाना चाहिए. इससे भैंस के दूध में वृद्धि होती हैं.

इसके अलावा आप भैंस के दूध में वृद्धि करने के लिए भैंस को मिल्कोजन दवाई दे सकते हैं. यह दवाई भी आयुर्वेदिक दवाई मानी जाती हैं. जो टेबलेट के रूप में आती है. काफी सारे पशुपालक भाई अपने भैंस के दूध को बढाने के लिए इस दवाई का उपयोग करते हैं.

अगर आप भैंस का दूध बढाने के लिए इस आयुर्वेदिक दवाई को लेना चाहते है. तो यह दवाई आपको ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल जाएगी. अगर बात की इस दवाई के प्राइस के बारे में तो यह दवाई आपको 120 रूपये के करीब मिल जाएगी. इस दवाई के कंटेनर में आपको 100 टेबलेट मिल जाती हैं.

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए

अगर आप भैंस का दूध बढ़ाना चाहते हैं. तो आपको आपके घर में मौजूद कुछ वस्तु खिलाने होती हैं. जिसे आप औषधि के रूप में भी दे सकते हैं. या फिर सब वस्तु का मिश्रण करके भी भैंस को खिला सकते हैं.

भैंस का दूध बढाने के लिए आपको आपके घर में मौजूद वस्तु को ही लेना हैं. जैसे की कच्चा नारियल, जीरा, अजवाइन, गेहूं का दलिया, गुड का शरबत, मैथी इन सभी वस्तु को थोडा थोडा लेकर एक सबको मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले.

इसके बाद भैंस के ब्याने के तीन दिन तक यह मिश्रण भैंस को खिलाए. इस मिश्रण को आप भैंस के सामान्य आहार के साथ मिलाकर भी खिला सकते हैं. इससे आपके भैंस का दूध बढ़ता हैं.

Bhaes-ka-dudh-badhane-kia-ayurvedic-dwa (2)

वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी

भैंस में कैल्शियम की कमी के लक्षण

कई बार किसी बीमारी के कारण भैंस में कैल्शियम की कमी आ जाती हैं. खासकरके मिल्क फीवर रोग होने पर भैंस में कैल्शियम की कमी हो जाती हैं. भैंस में कैल्शियम की कमी होने के कुछ लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपकी भैंस दूध कम देना शुरू करे या फिर दूध देना ही बंद कर दे तो मान लीजिए की भैंस में कैल्शियम की कमी हैं.
  • अगर भैंस चलने फिरने में समर्थ नही हैं. चल नही पा रही हैं. पुरे दिन बैठे रहती हैं. तो यह भी कैल्शियम की कमी का लक्षण माना जाता हैं. कैल्शियम की कमी के कारण भैंस को थकावट महसूस होती हैं. इसलिए वह चलने फिरने में असमर्थ हो जाती हैं.
  • अगर भैंस के खाने में कमी आती हैं. तो ऐसी स्थिति में भी मान लीजिए की कैल्शियम की कमी हैं.
  • अगर भैंस खड़ी नही हो पा रही हैं. और पशु की मांसपेशियां ढीली पड़ गई हैं. तो यह भी कैल्शियम की कमी का मुख्य लक्षण माना जाता हैं.
  • अगर भैंस की आँखे सुखी हुई नजर आती हैं. आँख की पुतलियाँ बाहर निकली हुई हैं. तो यह भी कैल्शियम की कमी का लक्षण माना जाता हैं.

अगर भैंस में ऐसी किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं. तो मान लीजिए की कैल्शियम की कमी हो सकती हैं. ऐसे लक्षण देखते ही आपको किसी पशु चिकित्सक का तुरंत ही संपर्क करना चाहिए.

Bhaes-ka-dudh-badhane-kia-ayurvedic-dwa (3)

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह भैंस का दूध बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा जाने – भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

अपामार्गकी जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

 

 

Leave a Comment

x