भीमराव आम्बेडकर को किसने मारा था – पूरी कहानी

भीमराव आम्बेडकर को किसने मारा – डॉ॰ भीमराव आम्बेडकर आमजन में बाबासाहब नाम से जाने जाते हैं. बाबासाहब भारत के संविधान के निर्माता हैं. इसके साथ वह एक समाज सुधारक, महान अर्थशास्त्री, कानून के ज्ञाता, राजनीतिज्ञ के गुरु थे. उन्होंने छुआछुत जैसी सामाजिक बीमारी का विरुद्ध किया. बाबासाहब ने समाज में महिलाओ, बच्चो और श्रमिको की स्थिति और अधिकारों की बात रखी. बाबासाहब आजाद भारत के सर्वप्रथम विधि और न्याय मंत्री थे.

डॉ॰ भीमराव आम्बेडकर भारतीय सविधान के जनक थे. भारत को गणराज्य देश बनाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी. इस आर्टिकल (भीमराव आम्बेडकर को किसने मारा) में हम जानेगे बाबासाहब का प्रारम्भिक जीवन कैसा था. उनका निधन कब और कैसे हुआ. तथा इस आर्टिकल में हम बाबासाहब की मृत्यु के पीछे कारणों का अध्ययन करेगे.

bhimrav-aambedkar-ko-kisne-mara-tha-jivni-1

प्रारम्भिक जीवन और प्रथम विवाह

भीमराव आम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को वर्तमान के मध्यप्रदेश राज्य के महू नगर में हुआ था. उनके पिताजी का नाम रामजी मालोजी और माताजी का नाम भीमाबाई था. आम्बेडकर इनकी 14 वी संतान थी. इनका परिवार हिन्दू धर्म के महार जाति से आता था. इस जाति के लोगो के साथ उस समय जातिय भेदभाव के कारन बुरा और अछूत व्यवहार किया जाता था. इनके पिताजी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के भारतीय फ़ौज में सैनिक थे.

जय हिन्द का नारा किसने दिया था – पूरी कहानी

भीमराव आम्बेडकर को बचपन से ही अपनी जाति के कारन समाज में प्रतिकार झेलना पड़ा था. लेकिन इसी समय इन्हें अपनी विधालय में एक ब्राह्मण शिक्षक का सहयोग मिला. और उन्होंने ने ही आम्बेडकर  उपनाम भीमराव को दिया. तब से आज तक भीमराव आम्बेडकर नाम से जाने जाते हैं. 1906 में इनकी शादी मात्र पन्द्रह साल की अल्प आयु में ही नौ साल की लड़की रामाबाई से कर दी गई थी. इन दोनों का उस समय बाल-विवाह हुआ था.

अकबर का वित्त मंत्री कौन था | Akbar ka vitt mantri kaun tha

भीमराव आम्बेडकर का दूसरा विवाह

आम्बेडकर की प्रथम पत्नी का निर्धन सन1935 में लम्बी बीमारी के बाद हो गया था. भारत की स्वंत्रता के लिए भारत को एक ऐसे संविधान निर्माता की जरूरत थी. जो विद्वान और कानून का जानकर हो. इसके लिए भीमराव आम्बेडकर के अलावा कोई ओर हो ही नहीं सकता था. उन्होंने आजाद भारत के अपने सपने को साकार करने के लिए संविधान निर्माण के लिए दिन-रात लगा दिया था. वह दिन-रात काम करने के फलस्वरूप नींद की कमी से पीड़ित हो गए थे. उनके पैरो में न्यूरोपैथिक दर्द था. और वह इंसुलिन और होम्योपैथिक की दवाई ले रहे थे.

bhimrav-aambedkar-ko-kisne-mara-tha-jivni-2

डॉक्टरो ने उन्हें अपना ध्यान रखने के लिए ऐसी स्त्री से शादी करने की सलाह दी. जो चिकित्सा में जानकारी रखती हो और उनके लिए अच्छा खाना भी बनाने में सक्षम हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जब वह बॉम्बे अपने इलाज के लिए गए. तब डॉक्टर शारदा कबीर से मिले. और 15 अप्रैल, 1948 के दिन अपने घर दिल्ली में दोनों ने शादी कर दी. शादी के बाद उनकी पत्नी ने सविता आम्बेडकर  नाम को अपनाया था. उन्हें माई या माईसाहेब भी कहा जाता था.

महात्मा गाँधी के राजनैतिक गुरु कौन थे | गाँधीजी के राजनैतिक गुरु कौन थे

भीमराव आम्बेडकर का निधन कब और कैसे हुआ?

1948 से 1954 के बिच मधुमेह के रोग ने आम्बेडकर को शारीरिक रूप से कमजोर कर दिया था. उनकी डॉक्टर पत्नी उनको इसी बिच इंसुलिन के इंजेक्शन लगाती और उनका ध्यान रखती थी. लेकिन लगातार काम करने के कारन समय के साथ उनकी सेहत धीरे-धीरे गिरने लगी थी. बौद्ध धर्म की अपनी अंतिम पांडुलिपि ‘भगवान बुध्द और उनका धर्म’ पूरा करने के तीन दिन के बाद ही 6 दिसम्बर 1956 को उनके घर दिल्ली में नींद में ही आम्बेडकर का निधन गया.

64 वर्ष और 7 महीने की कम उम्र में ही आम्बेडकर का निधन होना. हर भारतीय के लिए दुःख की बात थी. उनको देश के प्रत्येक धर्म और जाती के लोग प्यार और सम्मान देते थे. निधन के बाद आम्बेडकर के पार्थिक शरीर को मुंबई में उनके राजगृह में लाया गया. चूँकि आम्बेडकर ने बौद्ध धर्म को अपना लिया था. इसलिए उनका 7 दिसम्बर, 1956 को मुंबई की दादर चौपाटी पर बौद्ध धर्म की शैली के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता हैं – सम्पूर्ण जानकारी

उनके पार्थिक शरीर को साक्षी मानकर 10 लाख से अधिक अनुयायी ने बौद्ध धर्म को स्वीकार किया. क्योंकि आम्बेडकर ने मुंबई में 16 दिसम्बर 1956 को बौद्ध धर्म रूपान्तर का कार्यक्रम रखा था.

भीमराव आम्बेडकर को किसने मारा था?

आम्बेडकर की अचानक मृत्यु से पूरा भारत सदमे था. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. विभिन्न प्रकार की अफवाहों का दौर शुरू हो गया था. चूँकि आम्बेडकर की पत्नी उनकी चिकित्सक भी थी. लोगो का संदेह उन पर जाने लगा. बाते बनने लगी की आम्बेडकर बौद्ध धर्म में लीन होकर अपनी पत्नी को त्याग देने वाले हैं. इसलिए दोनों के बिच उस रात माहौल गर्म हो गया था. और उनकी पत्नी ने जहर देकर हत्या कर दी.

कवि कालिदास किसके राजकवि थे | कवि कालिदास की जीवनी

लोगो के संदेह और करोड़ो लोगो की अपील पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने जाँच के आदेश दीए. जाँच कमेठी ने प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रखते हुए पूरी जाँच करने के पश्चात् अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश की थी. जिसमे उनकी दूसरी पत्नी डॉ सविता आम्बेडकर को निर्दोष पाया गया.

आज भी आम्बेडकर के मृत्यु को लेकर लोगो के बिच संदेह होता हैं. और स्वाभाविक भी हैं. क्योंकि कोई भी अपने प्रिय नेता को इस प्रकार से आकस्मिक खोना नहीं चाहता हैं. आम्बेडकर आज हमारे बिच में नहीं हैं. लेकिन उनके विचार आज भी हमारा बिच जीवित हैं. और उनके विचार भारत देश, हमारे समाज और हमारी सरकार को हमेशा आगे बढ़ने का मार्ग सुझाएँगे.

महाभारत किसने लिखा था – महाभारत के लेखक और रचियता

हम सब पूरी हिन्दिक्लिक (HindiClick.in) की टीम आम्बेडकर के प्रति श्रदांजलि व्यक्त करते हैं. और उनके विचारो को जिन्दा रखने का प्रयत्न करेगे. जय हिन्द.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (भीमराव आम्बेडकर को किसने मारा) को लिखने का हमारा उद्देश्य आपको भीमराव आम्बेडकर के बारे में जानकारी देना हैं. बाबासाहब भारत के संविधान के निर्माता हैं. इसके साथ वह एक समाज सुधारक, महान अर्थशास्त्री, कानून के ज्ञाता, राजनीतिज्ञ के गुरु थे. इस आर्टिकल में हमने उनके निधन के प्रत्येक पहलु को उजागर करने की कोशिश की हैं.

संथाल विद्रोह का नेता कौन था – संथाल विद्रोह की जानकारी

भगवान महावीर स्वामी का जन्म कहा हुआ था – जन्म, विवाह, तप, मोक्ष

अकबरनामा के लेखक कौन हैं | आइन-ए-अकबरी किसने लिखा हैं

Leave a Comment

x