चावल का दान करना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

चावल का दान करना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है – हिंदू धर्म में दान करना पूण्य का काम माना जाता हैं. हम सभी लोग कुछ ना कुछ दान आदि करते रहते हैं. ऐसा माना जाता है की दान करने से भगवान के आशीर्वाद हमारे पर हमेशा के लिए बने रहते हैं. तथा हमारे घर में भी सुख-शांति और बरकत आती हैं.

Chawal-ka-dan-krna-chahie-ya-nhi-kis-vastu-ka-mahatvpurn-h (3)

दान करना बहुत ही अच्छी बात हैं. दान करने से जरूरतमंद लोगो को मदद मिल जाती हैं. जिससे हमें उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चावल का दान करना चाहिए या नहीं तथा किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यह भी बताएगे की चावल का गिरना शुभ या अशुभ होता है तथा चावल का दान कब करना चाहिए? यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चावल का दान करना चाहिए या नहीं

जी हां, आप चावल का दान कर सकते हैं. चावल का दान करने में कोई बुराई नहीं हैं. हमारे पुराने ग्रंथो के अनुसार ऐसा माना जाता है. की चावल का दान करने से हमे सभी प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं. तथा चावल का दान करने से शुक्र दोष से छुटकारा मिलता हैं. इसलिये चावल का दान अवश्य ही करना चाहिए.

सुबह पूजाकरने के फायदे और क्रम / पूजा के बाद क्या करना चाहिए

चावल का गिरना शुभ या अशुभ

चावल का गिरना अशुभ माना जाता हैं. अगर हमारे हाथ से चावल गिर जाते है. तो यह अन्नपूर्णा देवी का अपमान माना जाता हैं. अक्षत चावल माता लक्ष्मी के अतिप्रिय माने जाते हैं. अगर चावल हमारे हाथ से गिर जाते है. तो समझ लीजिए की माता लक्ष्मी हमसे नाराज हैं.

गाय कोकेला खिलाने के फायदे / गाय को पालक, गुडहल्दीचुना खिलाने के फायदे

अगर आपके हाथ से चावल जाने अनजाने से गिर जाते हैं. तो इस बात का ध्यान रखे की चावल को पैर न लग पाए. आप चावल को उठाकर अपने माथे पर लगाए तथा माता लक्ष्मी से अपनी गलती की क्षमा मांगे.

किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है

हमने नीचे कुछ वस्तु के नाम बताए हैं. जिसका दान करने से आपको लाभ हो सकता हैं.

  • लाल फलों का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. अगर आप मंगलवार के दिन लाल फलों का दान करते हैं. तो आप रोग मुक्त तथा शत्रु भय से मुक्त हो सकते हैं.
  • लाल रंग के वस्त्रो का दान करना भी शुभ माना जाता हैं. अगर आप मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को लाल रंग के वस्त्र दान करते हैं. तो आपका जीवन सुखमय हो सकता हैं.
  • शनिवार के दिन काली वस्तु जैसे की काले चने, काली उड़द, काली दाल की खिचड़ी आदि का दान करने से शनिदेव हम पर प्रसन्न होते हैं. शनिदेव की कृपा से हमारे जीवन में सुख-शांति आती हैं. तथा हमारे कार्य में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं.
  • अनाज का दान करना अतिउत्तम माना जाता हैं. हम किसी भी दिन किसी जरूरतमंद को अनाज का दान कर सकते हैं. अनाज का दान करने से अन्नपूर्णा देवी हमारे पर प्रसन्न होती हैं. तथा हमारे जीवन में भी धन-धान्य का अभाव नहीं रहता हैं.
  • अगर आप पर किसी प्रकार की विपत्ति आई है. तो धातु का दान करने से विपत्ति का समाधान हो जाएगा. तथा आप जल्दी उस विपत्ति से बाहर निकल जाएगे. इसलिए धातु का दान करना चाहिए.

Chawal-ka-dan-krna-chahie-ya-nhi-kis-vastu-ka-mahatvpurn-h (2)

एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ | घर में चीकू का पेड़ शुभ या अशुभ

चावल का दान कब करना चाहिए?

  • अगर आपकी शादी नहीं हो रही है. तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केसरिया भात का भोग लगाए. इससे आपके शादी के योग जल्दी बनेगे.
  • अगर आप पर शुक्र दोष है. तो शुक्र दोष से छुटकारा पाने के लिए चावल का दान करना चाहिए.
  • अगर आप धन की कमी से तंग आ गए है. तो सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर चावल अर्पित करने के बाद किसी जरूरतमंद को चावल दान करे. आपकी धन की कमी दूर हो जाएगी.

Chawal-ka-dan-krna-chahie-ya-nhi-kis-vastu-ka-mahatvpurn-h (1)

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चावल का दान करना चाहिए या नहीं तथा किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है. इसके अलावा यह भी बताया की चावल का गिरना शुभ या अशुभ होता है तथा चावल का दान कब करना चाहिए? हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह चावल का दान करना चाहिए या नहीं / किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पुरुष की दाई और बाएं (right/lieft) जांघ पर तिल होने का संकेत जाने

सिर पर तिल होने का मतलब | हाथ, नाक, कमर, गलेपर तिल का मतलब

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

Leave a Comment

x