Computer ko restart karne ka shortcut key

computer ko restart karne ka shortcut key

जब भी आपको कंप्यूटर में कुछ भी समस्या आती है. तो आप सबसे पहले कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के बारे में सोचते हो. और वाक्य में ये समस्या को निपटाने के लिए एक कारगर तरीका भी है. लेकिन इसमें आप के डाटा नष्ट होने का डर लगातार रहता है. हम सामान्य रूप से माउस की मदद से कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते है. लेकिन तब क्या होगा जब आपका माउस भी काम करना बंद कर दे. ऐसी अवस्था में आप अपने की-बोर्ड की सहायता से कैसे कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर सकते है. इस आर्टिकल (Computer ko restart karne ka shortcut key) में आपको जानने को मिलेगा.

Computer ko restart karne ka shortcut key

पहला तरीका (Window, U और R)

  1. अपने की-बोर्ड से विंडो (window) बटन को दबाए. अगर विंडो बटन उपलब्ध नहीं है. तो Ctrl+Esc को दबाए.
  2. U बटन को शर्ट डाउन आप्शन को सेलेक्ट करने के लिए दबाए.
  3. R बटन को रीस्टार्ट आप्शन को सेलेक्ट करने के लिए दबाए. उसके बाद Enter बटन को दबाए.

दूसरा तरीका (Alt+F4)

  1. Alt+F4 बटन की-बोर्ड के द्वारा दबाए कर प्रत्येक चालू प्रोग्राम को बंद करे.
  2. आपके कंप्यूटर पर ये “What do you want your computer to do?” आएगी.
  3. डाउन एरो (Down Arrow) की उपयोग करके Restart के आप्शन को सेलेक्ट करे. उसके बाद Enter बटन को दबाए.

तीसरा तरीका (Ctrl+Alt+Delete)

  1. Ctrl+Alt+Delete एक साथ में दबाए. आपके सामने विंडो आएगी. अगर विंडो नहीं आती है. तो 2 सेकंड के बाद फिर से दोहराए.
  2. एरो (Arrow) बटन से Shut Down को सेलेक्ट करे. उसके बाद Enter को दबाए. एक दूसरी विंडो कंप्यूटर के स्क्रीन पर आएगी.
  3. एरो (Arrow) बटन से Restart को सेलेक्ट करे.

आपने क्या सिखा

आपने इस आर्टिकल (Computer ko restart karne ka shortcut key) में शोर्ट की के उपयोग से कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना सिखा है. जो आपके हर वक्त काम आना वाला विषय है. क्योंकि कंप्यूटर एक मशीन है. और मशीन में कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है. आप आर्टिकल में दिए गए तरीको को अपना कर किसी भी समस्या से बहार निकल सकते है.

 

 

 

 

1 thought on “Computer ko restart karne ka shortcut key”

Leave a Comment

x