दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है / पीठ ठोकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है – पुराने समय में हमारे दादा-दादी और नाना-नानी काफी अलग अलग प्रकार के मुहावरे बोला करते थे. जिसे समझ पाना हमारे लिए काफी कठिन काम होता था. क्योंकि हर एक मुहावरे के पीछे कोई ना कोई अर्थ छिपा होता था. मुहावरे छोटे होते थे. लेकिन उनका अर्थ काफी लंबा होता था. इसलिए काफी लोग किसी को शोर्ट में समझाने के लिए मुहावरे का प्रयोग करते थे.

dusra-gar-kar-lena-muhavare-ka-kya-arth-hai (2)

आज हम एक ऐसा ही मुहावरा लेकर आए हैं. जो काफी प्रचलित हैं. लेकिन काफी लोगो को इसका अर्थ पता नही हैं. आज हम ऐसे ही कुछ मुहावरे के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो मुहावरे का अर्थ समझने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिए.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है

कई बार हम काफी लोगो के मुंह से यह महावरा सुनते हैं. की दूसरा घर कर लेना. यह काफी प्रचलित मुहावरा हैं. इसका अर्थ होता है की किसी की बात का बुरा मान लेना, किसी की बात को अपने मन बैठा लेना, किसी की बात का अपने मन में घर कर लेना, किसी की बात से प्रभावित हो जाना आदि प्रकार के अर्थ होते हैं.

जब कोई व्यक्ति आपकी बात का बुरा मान लेता हैं. या फिर आपकी बात को अपने मन में बैठा लेता हैं. तो ऐसे व्यक्ति के सामने इस प्रकार के मुहावरे का प्रयोग किया जाता हैं.

जैसे की इस मुहावरे का प्रयोग कुछ इस प्रकार किया जाता हैं.

  • क्या दोस्त यार तू तो छोटी छोटी बात का दूसरा घर कर लेता हैं, चल अब तो मुझसे बात कर.
  • प्रकाश का मजाक मत बनाया करो यह आपकी बात का दूसरा घर कर लेता हैं.
  • कुछ लोगो की बहुत ही बुरी आदत होती है की वह लोग जल्दी दूसरी बात का घर लेते है.
  • मजाक की बातो का कभी भी दूसरा घर नही करना चाहिए.
  • आपकी ऐसी बातो से मेरे दिल ने दूसरा घर कर लिया हैं.

dusra-gar-kar-lena-muhavare-ka-kya-arth-hai (1)

होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है – सम्पूर्ण जानकरी 

पीठ ठोकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

अगर आप कोई अच्छा कार्य करते हैं. तो काफी लोग आपको शाबाशी देते हैं. और कहते है की शाबाश आपने बहुत ही अच्छा कार्य किया. इसको ही पीठ ठोकना कहते हैं. शाबाशी देना ही पीठ ठोकना होता हैं. अगर आपको कोई बढ़ावा देता हैं. या फिर आपको शाबाशी देता हैं. तो इसे पीठ ठोकना कहते हैं.

जैसे की इस मुहावरे का प्रयोग कुछ इस प्रकार किया जाता है.

  • जब बैंक के गार्ड ने चोर को पकड़ा तो बैंक के अधिकारि ने गार्ड की पीठ ठोकी.
  • प्रकाश के परीक्षा में अव्वल आने पर घर वालो ने उसकी पीठ ठोकी.
  • किशोर ने ऐसा काम किया की गाँव वालों के द्वारा उनकी पीठ ठोकी गई.
  • जीवन में अगर अच्छा काम करोगे तो हर कोई आपकी पीठ ठोकेगा.
  • जब शेठ ने रामलाल की पीठ ठोकी तो रामलाल हवा में उड़ने लगा.
  • मिश्रा ने कुस्ती में अच्छा प्रदर्शन किया तो गाँव वालो ने उसकी पीठ ठोकी.

सोते समय मोबाइल कहां रखना चाहिए / मोबाइल पास में रखकर सोने से क्या होता है 

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

अगर आप किसी की गलत बात में भी हां में हां मिलाते हैं. तो यह उसकी खुशामद करना होता हैं. अगर आप इस तरीके से किसी व्यक्ति की खुशामद करते हैं. तो यह तलवे चाटना होता हैं.

इस मुहावरे को ऐसे भी समझ सकते हैं. तलवे चाटना यानी की हमारे पैर के तलवो पर नाक रगड़ना. यानी की उनकी बातो को मानना. ऐसे लोगो की चापलूसी करना. ही तलवे चाटने के बराबर होता हैं.

जैसे की इस मुहावरे का प्रयोग कुछ इस प्रकार किया जाता है.

  • रमेश अधिकारीयों के बहुत तलवे चाटता हैं.
  • अगर आप किसी के तलवे चाटते हैं. तो आपका काम बन जाता हैं.
  • अगर नौकरी में प्रमोशन चाहिए. तो शेठ के तलवे चाटने चाहिए. ऐसा करने से शेठ जल्दी प्रमोशन देते हैं.
  • अगर तुजे काम करना है तो कर नही करना है तो मत कर लेकिन मैं आपके तलवे नही चाटने वाला.
  • महेश ने काफी साल तक शेठ के तलवे चाटे फिर भी शेठ ने महेश को कुछ नही दिया.
  • राजनीति से जुड़े लोग हमेशा ही अपने उपरी अधिकारी के तलवे चाटते हैं.

dusra-gar-kar-lena-muhavare-ka-kya-arth-hai (3)

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह दूसरा घर कर लेना मुहावरे का क्या अर्थ है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सैनिकस्कूल में पढ़ने के फायदे – सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या अंतर है

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

Leave a Comment

x