फैटी लिवर ग्रेड १, 2, ३  का मतलब / फैटी लिवर के लक्षण और कारण

फैटी लिवर ग्रेड , 2,  का मतलब / फैटी लिवर के लक्षण और कारण – जब लिवर की कोशिकाओं में अधिक फैट जमा होता हैं. तो वह फैटी लिवर की बीमारी कहलाती हैं. आज के समय की खराब जीवनशैली के कारण यह समस्या हर 5 में से 1 व्यक्ति में दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा अधिक शराब के सेवन से तथा अधिक दवाइयों के सेवन से भी यह बीमारी उत्पन्न हो रही हैं.

Fatty-liver-grade-1-2-3-ka-matlb-lakshan-karan (2)

लेकिन फैटी लिवर की समस्या होने के पीछे सबसे बड़ा कारण आज के समय की खराब जीवनशैली को माना जाता है. फैटी लिवर की बीमारी को भी ग्रेड १,२,३ इस प्रकार में बांटा गया हैं. अगर आप भी फैटी लिवर के इस ग्रेड के बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फैटी लिवर ग्रेड का मतलब बताने वाले हैं. इसके अलावा साथ-साथ फैटी लिवर ग्रेड 2 का मतलब तथा फैटी लिवर ग्रेड का मतलब भी आपको बताएगे. तथा फैटी लिवर के लक्षण और कारण भी बताएगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

फैटी लिवर ग्रेड का मतलब

सबसे पहले तो जब आप डॉक्टर के पास जाते है. तब फैटी लिवर की जांच करने के लिए आपका अल्ट्रासाउंड किया जाता हैं. अल्ट्रासाउंड की मदद से डॉक्टर को यह पता चल जाता है. की लिवर में कुछ बदलाव हुआ है या नहीं. अगर डॉक्टर को लिवर में कुछ बदलाव दिखाई देता है. तो इस समस्या को तीन ग्रेड में वर्गीकृत किया जाता हैं. जैसे की फैटी लिवर ग्रेड १,२,३.

अगर आपका फैटी लिवर ग्रेड १ है. तो यह सामान्य बात हैं. इससे समझा जा सकता है. की आपके लिवर को कुछ अधिक हानि नहीं पहुंची हैं. यह फैटी लिवर समस्या का हल्का रूप माना जाता हैं. ग्रेड १ में फैट लिवर के बाहरी हिस्से में जमा होता हैं. जो लिवर के कार्य को प्रभावित नहीं करता हैं. मतलब लिवर अपना काम अच्छे से कर रहा हैं.

ज्यादा पैदल चलने के नुकसान / उल्टा तथा पंजो पर चलने के फायदे

फैटी लिवर ग्रेड का मतलब

अगर डॉक्टर को आपके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कुछ परिवर्तन दिखाई देता हैं. तो वह आपकी फैटी लिवर की समस्या को ग्रेड २ में भी वर्गीकृत कर सकता हैं. ग्रेड २ ग्रेड १ की तुलना में अधिक गंभीर माना जाता हैं.

सदाबहारका औषधि उपयोग / सदाबहार फूल के नुकसान

इसमें आपके लिवर में फैट जमा हुई हैं. लेकिन सामान्य फैट जमा हुई हैं. इसलिए ग्रेड २ मध्यम गंभीर रूप माना जाता हैं. इसमें आपको इलाज करवाने की जरूरत पड़ती हैं. अगर इलाज नहीं करवाया जाता है. तो यह समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं. लेकिन ग्रेड २ होने की वजह से इलाज जल्दी हो जाएगा.

फैटी लिवर ग्रेड का मतलब

फैटी लिवर की समस्या में ग्रेड ३ सबसे अधिक गंभीर और चिंताजनक माना जाता हैं. जिसमे मरीज को पहले से ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ग्रेड ३ में मरीज को तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए.

फिटकरी सेदांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र

हमने फैटी लिवर के कुछ लक्षण नीचे बताए हैं. अगर आपको इनमे से कोई लक्षण दिखाई दे. तो तुरंत डॉक्टर से इलाज शुरू करवाए.

Fatty-liver-grade-1-2-3-ka-matlb-lakshan-karan (1)

फैटी लिवर के लक्षण

फैटी लिवर के कुछ लक्षण हमने नीचे बताए हैं.

  • इसमें आपको थकान लग सकती हैं.
  • मतली, उल्टी आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
  • भूख में कमी आ सकती हैं.
  • वजन कम हो सकता हैं.
  • पेट में दर्द हो सकता है इसके अलावा पेट के ऊपरी भाग में सुजन हो सकती हैं.
  • आपको कुछ ना कुछ भ्रम रह सकता हैं.

फैटी लिवर की समस्या में आपको यह सभी लक्षण दिखाई देते हैं. अगर आपको यह सभी लक्षण दिखाई दे. तो तुरंत ही एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले.

सिंघाड़े की तासीर गर्म होती है या ठंडी / सिंघाड़ा खाने का सही समय 

फैटी लिवर के कारण

फैटी लिवर के कुछ कारण हमने नीचे बताए है.

  • आनुवांशिक
  • मोटापा
  • अधिक शराब का सेवन
  • अधिक दवाई का सेवन
  • खराब जीवनशैली
  • शुगर
  • अधिक स्टेरॉयड का सेवन

आदि फैटी लिवर होने के कारण है.

Fatty-liver-grade-1-2-3-ka-matlb-lakshan-karan (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फैटी लिवर ग्रेड का मतलब बताया हैं. इसके साथ-साथ फैटी लिवर ग्रेड 2 का मतलब तथा फैटी लिवर ग्रेड का मतलब भी बताया हैं. तथा फैटी लिवर के लक्षण और कारण भी बताए हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फैटी लिवर ग्रेड , 2,  का मतलब / फैटी लिवर के लक्षण और कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दांतके पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव – सम्पूर्ण जानकारी

खांसी में अंडा खाना चाहिए या नहीं | बुखार में अंडा खाना चाहिए या नहीं

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

Leave a Comment

x