गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है – कई बार अधिक मिर्च मसाले वाला और अधिक तेल वाला खाना खाने की वजह से हमारे गले जलन होना शुरू हो जाती हैं. कई बार एसिडिटी की समस्या में भी गले में जलन होती हैं. गले में जलन होना सामान्य समस्या मानी जाती हैं. कई बार तो यह जलन अपने आप चली जाती हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की काफी उपाय करने के बाद भी गले में लगातार जलन बनी रहती हैं. ऐसे में आप कुछ आयुर्वेदिक दवाई का उपयोग करके गले में हो रही जलन से छुटकारा पा सकते हैं.

Gale-me-jalan-ki-aayurvedic-dwa (2)

गले में जलन से छुटकारा पाने के कुछ आयुर्वेदिक दवाई के बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारी साथ अंत तक बने रहिए.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा

अगर आपके गले में लगातार जलन बनी रहती हैं. काफी कोशिश करने के बाद भी जलन ठीक नही हो रही हैं. या फिर हमेशा ही जलन की समस्या बनी रहती हैं. तो आप नीचे दी गई कुछ आयुर्वेदिक दवाई का इस्तेमाल करके गले की जलन की समस्या को जडमूल से मिटा सकते हैं.

आयुर्वेदिक 24 खादिरादी वट्टी आयुर्वेदिक दवा

यह दवा गले में जलन की समस्या के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. यह दवाई पूर्ण रूप से हर्बल हैं. और काफी सारी आयुर्वेदिक जड़ीबुट्टी डालकर बनाई गई हैं. अगर आपके गले में जलन या दर्द हैं. तो आप इस आयुर्वेदिक दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह दवाई पूर्ण रूप से हर्बल होने की वजह से आपको कोई भी नुकसान नही होगा. लेकिन फिर भी एक बार डॉक्टर की सलाह से आपको इस दवाई का उपयोग करना चाहिए.

अगर आप यह दवाई खरीदना चाहते हैं. तो आपके आसपास के आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर पर यह आसानी से मिल जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी यह दवाई आपको मिल जाएगी.

अपामार्ग की जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है 

पतंजलि दिव्य लवंगादी वट्टी आयुर्वेदिक दवा

अगर आपको गले में बहुत तेजी से जलन हो रही हैं. या फिर आप लंबे समय से गले में जलन की समस्या से पीड़ित हैं. तो आप पतंजलि दिव्य लवंगादी वट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दवा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवा हैं. इसके लेने का तरीका इसके कंटेनर पर लिखा होता हैं. कंटेनर पर लिखे अनुसार ही दवा का सेवन करे.

अगर आप यह दवाई खरीदना चाहते हैं. तो आपके आसपास के पतंजलि स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी मिल जाएगी. इस दवाई की कीमत 45 रूपये के करीब हैं.

Gale-me-jalan-ki-aayurvedic-dwa (1)

नीलकंठ थ्रोट केर स्प्रे आयुर्वेदिक दवा

यह दवाई भी पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक हैं. जो तुलसी और जेश्तामद से बनाई जाती हैं. यह एक प्रकार का स्प्रे होता हैं. जो आपको गले में जलन वाली जगह पर स्प्रे करना होता हैं. इससे आपको गले की जलन से तुरंत ही आराम मिलता हैं. अगर आप गले की जलन में तुरंत आराम पाना चाहते हैं. तो इस दवा का उपयोग करे.

तो यह तीन गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा हैं. आप इन तीनो दवाई में से किसी भी एक दवाई का इस्तेमाल गले की जलन को दूर करने के लिए कर सकते हैं. लेकिन हो सके तो किसी डॉक्टर की सलाह के बाद इन दवाई का प्रयोग करे.

Gale-me-jalan-ki-aayurvedic-dwa (3)

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है

काफी लोगो को खाना खाने के बाद पेट में एसिड बनने की समस्या होती हैं. तो इससे खाना खाने के बाद जलन हो सकती हैं. इसके अलावा अगर आप अधिक मिर्च मसाले वाला या फिर अधिक तेल वाला खाना खाते हैं. तो खाना खाने के बाद गले में जलन हो सकती हैं.

अगर आपको खाना खाने के बाद एसिडिटी होने की समस्या हैं. या फिर खाना अच्छे से पांचन नही हो रहा हैं. तो खाना खाने के बाद गले में जलन हो सकती हैं.

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गले में जलन की आयुर्वेदिक दवाखाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

x