गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है – शरीर कांपने का घरेलू इलाज

गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है शरीर कांपने का घरेलू इलाज – हम कई बार देखते है की काफी लोगो को गुस्सा ज्यादा आता हैं. कुछ लोग तो होते हैं. जो बीना वजह ही गुस्सा करने लगते हैं. चलो माना की कभी कभी किसी भी कारण से हमें गुस्सा आ जाता हैं. और गुस्सा आना एक सामान्य बात हैं. इस दुनिया में हर किसी को किसी ना किसी वजह से गुस्सा होता हैं.

लेकिन हम काफी लोगो में देखते है की गुस्से के समय उनका शरीर कांपने लगता हैं. ऐसा होना अच्छी बात नहीं हैं. यह एक प्रकार की बीमारी हो सकती हैं. इसलिए ऐसी कंडीशन में आपको डॉक्टर की राय जरुर लेनी चाहिए.

Gusse-me-sharir-ka-kanpan-hona-garelu-ilaj (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है

जी हाँ, गुस्से में शरीर का कंपन होना एक बीमारी हैं. कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का कहना है की यह दिमाग से जुडी एक दिमागी बीमारी हैं. जो स्ट्रेस लेवल को बढाने का काम करती हैं. ऐसा माना जाता है की जो लोग इमोशनल स्वभाव के होते हैं. उन लोगो में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती हैं.

जो इमोशनल स्वभाव के लोग होते हैं. वह अधिक सोचते हैं. और इसका सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ता हैं. ऐसा माना जाता है की ऐसे लोगो के इस तरह के बर्ताव के कारण इनके दिमाग का स्ट्रेस हार्मोन सामान्य से अधिक हो जाती हैं. और इस वजह इसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता हैं.

स्ट्रेस हार्मोन बढ़ने के कारण दिमाग अपना संतुलन खो बैठता हैं. इस वजह से गुस्सा करने के दौरान व्यक्ति का शरीर कंपन करने लगता हैं.

यह एक दिमागी बीमारी हैं. अगर किसी को भी गुस्सा करने के दौरान शरीर में कंपन होता हैं. तो ऐसे लोगो को किसी अच्छे से मनोचिकित्सक की राय जरुर लेनी चाहिए. वैसे तो यह बीमारी सामान्य मानी जाती हैं. इसलिए डॉक्टरी इलाज से जल्दी ठीक हो जाती हैं.

Gusse-me-sharir-ka-kanpan-hona-garelu-ilaj (1)

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें 

शरीर में कंपन का इलाज

अगर आपके शरीर में हमेशा ही कंपन बनी रहती हैं. तो यह दिमागी बीमारी हो सकती हैं. दिमाग पर अधिक स्ट्रेस आने से यह बीमारी आपके शरीर में उत्पन्न हो सकती हैं. और इस वजह से आपका शरीर भी कंपन करने लगता हैं.

ऐसी स्थिति में आपको किसी मनोचिकित्सक डॉक्टर की राय जरुर लेनी चाहिए. डॉक्टर आपके दिमाग का अच्छे से परिक्षण करके कुछ दवाई आदि सकते हैं. जिससे आपकी यह बीमारी पूर्ण रूप से ठीक हो सकती हैं.

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

शरीर कांपने का घरेलू इलाज         

अगर आपको शरीर कांपने की समस्या हैं. तो आप कुछ घरेलू उपाय करके भी इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. या फिर इस बीमारी से राहत पा सकते हैं. ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपके शरीर में कंपन बनी रहती हैं. तो आपको नींबू पानी और नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. इससे स्ट्रेस लेवल कम होता हैं. और यह आपके स्ट्रेस को तुरंत ही नियंत्रण में कर लेता हैं. इसलिए नींबू और नारियल पानी का रोजाना सेवन करे.
  • शरीर में कंपन से छुटकारा पाने के लिए आप योगा और व्यायाम आदि कर सकते हैं. आप अच्छे खानपान के साथ मेडिटेशन आदि भी कर सकते हैं. यह आपके दिमाग को शांत करता हैं. और स्ट्रेस लेवल को कम करता हैं. इसलिए शरीर की कंपन ठीक करने के लिए योगा, व्यायाम, मेडिटेशन, कसरत आदि जरुर करे.
  • शरीर के कंपन से छुटकारा पाने के लिए आपको दूध में थोडा सोयाबीन या फिर तिल मिलाकर सेवन करना चाहिए. आप गाय या भैंस के दूध के बजाय बकरी का दूध इस्तेमाल करते हैं. तो आपको अधिक लाभ होगा.
  • कई बार शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण भी यह बीमारी हो जाती हैं. यह दिमागी बीमारी होने के कारण इससे शरीर में कंपन होती हैं. ऐसे में आपको विटामिन बी से भरपूर वस्तु का सेवन करना चाहिए. आप विटामिन बी युक्त वस्तु में अंडे, बिन्स, हरी सब्जियां आदि का सेवन कर सकते हैं.
  • जिन लोगो को शरीर में कंपन बनी रहती हैं. उन लोगो को नशीले पदार्थ से दूर रहना चाहिए. जैसे की शराब, तंबाकू, गुटखा आदि ना खाए.

Gusse-me-sharir-ka-kanpan-hona-garelu-ilaj (3)

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह गुस्से में शरीर का कंपन होना क्या एक बीमारी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x