हरी चूड़ी पहनने के फायदे | चूड़ी किस दिन पहनना शुभ होता है

हरी चूड़ी पहनने के फायदे / चूड़ी किस दिन पहनना शुभ होता है – भारतीय परंपरा के अनुसार जब लड़की की शादी हो जाती हैं. इसके बाद चूडियां पहनने का रिवाज होता हैं. ऐसा माना जाता है की दुल्हन के लिए अर्थात शादीशुदा लड़की के लिए चुडियां पहनना शुभ माना जाता हैं. यह उनके सुहागन होने का प्रतीक माना जाता हैं.

वैसे चुडियां अलग-अलग रंग में आती हैं. और लोग अपनी इच्छा अनुसार किसी भी रंग की चूड़ी पहन सकते हैं. लेकिन चूड़ी का रंग अलग-अलग फायदे प्रदान करने वाला होता हैं.

Hari-chudi-pahnne-ke-fayde-kis-din-shubh-hota-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरी चूड़ी पहनने के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हरी चूड़ी पहनने के फायदे

हरी चूड़ी को सौभाग्य और प्रजनन का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की एक सुहागन स्त्री के लिए हरी चूड़ी पहनना सौभाग्य प्रदान करने वाला होता हैं. इसलिए हरी चूड़ी पहनने से प्रजनन और सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

चूड़ी किस दिन पहनना शुभ होता है

चूड़ी को चंद्र और बुध का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की चूड़ी पहनने से शारीरिक और मानसिक स्थिति में बढ़ोतरी होती हैं. इसके अलावा चूड़ी सुंदरता का भी प्रतीक मानी जाती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार और रविवार का दिन चूड़ी पहनने के लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस दिन चूड़ी पहनने से जीवनभर अपने पति का साथ मिलता हैं. और स्त्री को सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं.

लेकिन ज्योतिष में यह भी बताया गया है की मंगलवार और शनिवार के दिन कभी भी नई चूड़ी नहीं खरीदनी चाहिए. और इस दिन चूड़ी पहनना भी अशुभ माना जाता हैं. इसलिए भूलकर भी शनिवार और मंगलवार के दिन चूड़ी ना पहने. अगर सुहागन स्त्रियां इस दिन चूड़ी पहनती हैं. तो आने वाले कुछ ही समय में कुछ अशुभ घटना घट सकती हैं.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमे इसी दिन चूड़ी पहननी पड़ सकती हैं. तो ऐसी स्थिति में चूड़ी पहनने से पहले चूड़ी तुलसी माता को समर्पित कर दे. इसके पश्चात ही चूड़ी पहने.

Hari-chudi-pahnne-ke-fayde-kis-din-shubh-hota-h (2)

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

चूड़ी टूटने के कारण?

चूड़ी टूटने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. ऐसा माना जाता है की चूड़ी टूटना हमारे लिए अशुभ संकेत हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चूड़ी का टूटना या फिर आपकी चूड़ी में दरारे आना आपके लिए अशुभ हो सकता हैं. अगर आपकी चूड़ी में दरारे आई हुई हैं. तो ऐसी चूड़ी पहनने से बचना चाहिए. ऐसी चूड़ी तुरंत ही खोल देनी चाहिए.

चूड़ी टूटने के एक कारण यह भी हो सकता हैं. की आपके पति को आने वाले कुछ ही समय में कोई छोटा-मोटा नुकसान हो सकता हैं. लेकिन इसमें आपको अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. चूड़ी टूटने पर फिर से नई चुडियां खरीदकर पहन ले. इससे आने वाला संकट टल जाता हैं.

लाल चूड़ी का महत्व

लाल चूड़ी को समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की लाल रंग की चूड़ी पहनने से स्त्री हमेशा ही ऊर्जावान रहती हैं. और उसे सुख की प्राप्ति होती हैं.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

टूटी चूड़ी का क्या करें

टूटी चूड़ी को डस्टबिन में डाल देना चाहिए. चूड़ी रास्ते पर ना डाले क्योंकि यह कांच की चूड़ी होती हैं. जो किसी के भी पैर में लग सकती हैं. इसलिए चूड़ी को सावधानी पूर्वक आपके घर के डस्टबिन में डाल देना चाहिए.

Hari-chudi-pahnne-ke-fayde-kis-din-shubh-hota-h (3)

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरी चूड़ी पहनने के फायदे बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हरी चूड़ी पहनने के फायदे / चूड़ी किस दिन पहनना शुभ होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x