हाथ के नाखून खराब होने की दवा तथा हाथ के नाखून के रोग कौनसे है

हाथ के नाखून खराब होने की दवा तथा हाथ के नाखून के रोग कौनसे है – शरीर की सुंदरता के लिए हाथ के नाख़ून भी सुंदर होने जरूरी हैं. लेकिन कई बार हम देखते है की काफी लोगो के हाथ के नाख़ून खराब हो जाते हैं. जैसे की हाथ के नाख़ून पीले हो जाते हैं. या फिर हाथ के नाख़ून टूटने लगते हैं. ऐसा होने के पीछे काफी सारे कारण होते हैं.

जब शरीर में पोषक तत्व की कमी होती हैं. तो इस कारण भी हाथ के नाख़ून खराब होने लगते हैं. हाथ के नाख़ून खराब होना काफी सारी बीमारी का संकेत भी माना जाता हैं. इसलिए जब भी आपके हाथ के नाख़ून आपको खराब होते हुए दिखे. आप एक बार डॉक्टर की राय जरुर ले.

Hath-ke-nakhun-kharab-hone-ki-dwa-rog-kaunse (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाथ के नाखून खराब होने की दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हाथ के नाखून खराब होने की दवा

हाथ नाख़ून खराब होने पर आप कुछ एंटीफंगल दवाओं का उपयोग कर सकते हैं. यह नाख़ून में होने वाले संक्रमण और फंगल को तेजी से रोकने का काम करती हैं. इसलिए इस प्रकार की दवाई लोगो की पहली पसंद मानी जाती हैं. एंटीफंगल दवाइयों में लैमिसिल और स्पोरानोक्स दवाइयां ली जा सकती हैं.

यह हाथ के नाख़ून खराब होने की बेहतरीन दवाई मानी जाती हैं. लेकिन यह डॉक्टर की पर्ची से मिलने वाली दवाई हैं. इसलिए बीना डॉक्टर के राय आपको ऐसी एंटीफंगल दवाइयों का उपयोग नही करना चाहिए

यह सभी दवाई बीना डॉक्टर की राय लेने से आपको साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. एंटीफंगल दवाई नुकसान वाली होती हैं. जो अपनी मर्जी से कभी भी नही लेनी चाहिए. इन दवाई का सेवन आपको डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए.

Hath-ke-nakhun-kharab-hone-ki-dwa-rog-kaunse (3)

अपामार्ग की जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

हाथ के नाखून के रोग कौनसे है

जब हाथ के नाख़ून खराब होने लगते हैं. तब वह विभिन्न रंग के दिखने लगते हैं. जैसे की कुछ लोगो के हाथ के नाख़ून अधिक सफ़ेद या अधिक पीले दिखाई देते हैं. तो यह कोई ना कोई बीमारी का संकेत माना जाता हैं. आप हाथ के नाख़ून से रोग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

  • अगर आपके हाथ के नाख़ून अधिक ज्यादा सफ़ेद रंग के दिखाई दे रहे हैं. तो मान लीजिए की आपको लीवर से जुडी कोई समस्या है. ऐसे लक्षण हेपेटाइटिस की बीमारी की तरफ संकेत करता हैं.
  • अगर आपके हाथ के नाख़ून अधिक पीले रंग के दिखाई दे रहे हैं. तो यह फंगल इंफेक्शन माना जाता हैं. इसमें हाथ के नाख़ून अधिक पीले रंग के और कमजोर हो जाते हैं. और अधिक टूटने लगते हैं. कई बार हाथ के पीले रंग के नाख़ून डायबिटीज, थाइरोइड, फेफड़े की बीमारी, सोरायसिस आदि जैसी बीमारी का संकेत माना जाता हैं.
  • कई बार हम काफी लोगो में देखते है की उनके नाख़ून नीले रंग के हो जाते हैं. नीले रंग के नाख़ून होने पर माना जाता है की आपके शरीर में ऑक्सीजन मात्रा पर्याप्त नही हैं. इस वजह से आपको फेफड़े से जुडी बीमारी हो सकती हैं. इसमें आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं. साथ-साथ नीले रंग के नाख़ून दिल जुडी बीमारी का संकेत भी माना जाता हैं.
  • अगर नाख़ून के आसपास की त्वचा अधिक लाल और सुजन वाली दिखाई दे रही हैं. तो यह नाख़ून में सुजन की बीमारी हैं. जिसे ल्युपस के नाम से जाना जाता हैं. ऐसे में आपको डॉक्टर की राय लेनी चाहिए. नहीं तो आपके नाख़ून के आसपास की त्वचा पर अधिक सुजन आ सकती हैं. और यह किसी अन्य बीमारी का कारण बन सकता हैं.

Hath-ke-nakhun-kharab-hone-ki-dwa-rog-kaunse (1)

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

निष्कर्ष                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाथ के नाखून खराब होने की दवा बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हाथ के नाखून खराब होने की दवा तथा हाथ के नाखून के रोग कौनसे है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment

x