HDD and SSD difference in hindi (HDD और SSD में अंतर)

HDD and SSD difference in hindi

इस आर्टिकल HDD and SSD difference in hindi में हम हार्ड डिस्क और SDD के विस्तार में जानेगे. साथ में इन दोनों के बिच में अंतर को भी जानेगे.

हार्ड डिस्क क्या है? (What is hard disk in hindi)

हार्ड डिस्क को HDD भी कहते है. तथा इसका पूरा नाम हार्ड डिस्क ड्राइव है. हार्ड डिस्क इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेटिक स्टोरेज उपकरण है. जिसका उपयोग डिजिटल जानकारी और डाटा को सुरक्षित रखने और समय पर वापस उपयोग में लाने के लिए किया जाता है. इसमें डाटा स्थाई रूप से संग्रहित रहते है. जिसे नॉन वोलेटाइल भी कहा जाता है. कंप्यूटर में बिजली का प्रवाह बंद होने के बावजूद भी इसमें डाटा सुरक्षित होता है.

SSD क्या है? (What is SDD in hindi)

ये नविन प्रकार का स्टोरेज उपकरण है. जिसका उपयोग लैपटॉप और कंप्यूटर में डाटा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. SSD ने पुराने समय की हार्ड डिस्क के कार्य करने के तरीके को बदला है. जहा पर हार्ड डिस्क में मूविंग पार्ट का प्रयोग होता था. SSD में डाटा को स्टोर करने के लिए फ़्लैश मैमोरी तकनीक का उपयोग होता है. इस तकनीक के कारन SSD हार्ड डिस्क का रीड और राइट समय बहुत कम होता है. इसका पूरा नाम सॉलिड स्टेट ड्राइव्स है.

HDD and SSD difference in hindi

HDD और SDD में निम्नलिखित अंतर है.

  • HDD का पूरा नाम हार्ड डिस्क ड्राइव है. वही SDD का पूरा नाम सॉलिड स्टेट ड्राइव है.
  • रीड और राइट के लिए समय HDD में SDD के मुकाबले अधिक लगता है.
  • HDD का आकार और वजन SDD से अधिक होता है.
  • HDD में मूविंग पार्ट होता है. जिसके कारन इसके आवाज उत्पन्न होती है. वही SDD में ऐसा नहीं होता है.
  • SDD की लागत HDD से अधिक होती है.
  • मैकेनिकल भाग होने के कारन HDD हार्ड डिस्क SDD के मुकाबले गर्मी उत्पन्न करती है.
  • HDD में कम्पन्न की शिकायत होती है. जो SDD हार्ड डिस्क में नहीं होता है.

आपने क्या सिखा

इस आर्टिकल DD and SSD difference in hindi में हमने हार्ड डिस्क और SDD के विस्तार में जाना है. साथ में इन दोनों के बिच में अंतर को भी जाना है.

Leave a Comment

x