आइसलैंड शादी नियम | आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा | आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर

आइसलैंड शादी नियम | आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा | आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर – आपने आइसलैंड का नाम तो सुना ही होगा. यह एक ऐसा देश है. जो अमेरिका और यूरोप के बिच बसा हुआ हैं. यहा के लोग अन्य देश के लोगो की तुलना में अधिक खुश रहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा जाननें मिला है. की डेनमार्क और स्विटज़रलैंड के बाद आइसलैंड तीसरे स्थान पर आता हैं. जहा लोग अन्य देश की तुलना में अधिक खुश मिजाजी रहते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आइसलैंड में शादी के नियम क्या है. इस बारे में बताने वाले हैं. तथा आइसलैंड देश की जानकारी और यहाँ की नागरिकता लेने के लिए क्या करना होगा. इस बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

Iceland-shadi-niyam-ldkiya-whatsapp-number-jankari (1)

तो आइये आइसलैंड शादी नियम के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.

आइसलैंड शादी नियम

आइसलैंड में शादी करने के लिए नीचे दिए गए नियम का पालन करना जरूरी हैं.

  • सबसे पहले आपको रिक्जेविक जिला मजिस्ट्रेट से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
  • उसके बाद दोनों पार्टनर को अपना पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र अपने विवाह आवेदन पत्र के साथ अटेच करके देना होगा.
  • उसके बाद एक विमान टिकिट का होना भी जरूरी हैं. उसे भी अटेच करे.
  • दोनों पार्टनर की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी हैं. अगर 18 वर्ष नही है तो विवाह आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा.
  • अगर कोई तलाकशुदा है. तो उन्हें तलाक के पेपर भी साथ में देने होगे.
  • अगर आप विधवा है तो पहले वाले पति की प्रोपर्टी के पेपर है तो वह भी अटेच करे.
  • अब विवाह प्रमाण पत्र अच्छे से भर कर मजिस्ट्रेट को देना होगा. इसमें आपको गवाह की भी आवश्यकता हो सकती हैं. तो दोनों पार्टनर के एक-एक गवाह होने चाहिए.
  • शादी की तारीख के दो सप्ताह पहले यह पेपर वर्क पूर्ण करना जरूरी हैं. पेपर वर्क पूर्ण होने के बाद मजिस्ट्रेट द्वारा शादी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया जाता हैं.

दुनिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है | महिलाओं के लिए सबसे अच्छा साबुन

आइसलैंड देश की जानकारी

आइसलैंड देश अमेरिका और यूरोप देश के बिच बसा हुआ देश हैं. अगर हम इसे एक छोटा सा टापू कहे तो भी चलेगा. क्योंकि आइसलैंड देश का भूमिक्षेत्रफल महज 103,000 वर्ग किलोमीटर जितना ही हैं. आइसलैंड देश की राजधानी रेक्जाविक है. आइसलैंड की आबादी कुल 3 लाख के करीब हैं.

Iceland-shadi-niyam-ldkiya-whatsapp-number-jankari (3)

यहा के लोग बहुत ही खुश मिजाजी और प्रकृति प्रेमी होते हैं. इन कारण से आइसलैंड में अपराध की संख्या बहुत कम हैं. अपराध कम होने की वजह से इस देश की पोलिस गन भी नही रखती. यह देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता हैं. इस वजह से यहाँ लोग घुमने जाना पसंद करते हैं.

गोवा रात का जीवनकैसा होता है गोवा में कैसे कपडे पहने जाते है और सही समय

 

आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा

अगर आप आइसलैंड घुमने के लिए जाना चाहते है. तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी हैं. आप पासपोर्ट निकालकर विमानी यात्रा करके आइसलैंड घुमने के लिए जा सकते हैं.

आइसलैंड की नागरिकता कैसे ले

आइसलैंड की नागरिकता लेने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान में रखना जरूरी हैं.

  • आइसलैंड की नागरिकता लेने के लिए कम से कम वहा 7 साल बिताने जरूरी हैं. यह सात साल आप रोजगारी के लिए कुछ काम करके पूर्ण कर सकते हैं. उसके बाद नागरिकता मिल सकती हैं.
  • कुछ लोग पढाई खत्म करने के बाद स्नातक की डिग्री लेने के बाद आइसलैंड की नागरिकता ले सकते हैं.
  • आप पांच साल तक उस देश में आश्रय ले सकते है. उसके बाद आवेदन करने पर आपको वहा की नागरिकता मिल सकती हैं.
  • अगर आप आइसलैंड में शादी करते है. तो शादी के तिन साल बाद नागरिकता मिल सकती हैं.
  • यह सभी शर्ते पूर्ण होने के बाद आप आइसलैंड सरकार से नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पहले मुर्गी आई या अंडा / pahle murgi aaya ya anda – तर्क और रिसर्च के आधार पर 

आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर

Iceland-shadi-niyam-ldkiya-whatsapp-number-jankari (2)

कुछ लोग होते है जो आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर सर्च करते हैं. आप अगर गूगल पे सर्च करेगे तो आपको काफी सारे नंबर मिल जाएगे. लेकिन वह सब फैक नंबर होते है. इसमें आपको लुटा भी जा सकता है. तो ऐसे नंबर डायल नहीं करने चाहिए.

शादी से पहले फोन पर बात कैसे और क्या बात करे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आइसलैंड शादी नियम तथा आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा आपको बताया हैं. तथा आइसलैंड से संबंधित और भी जानकारी आपको प्रदान की हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आइसलैंड शादी नियम / आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा / आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पब्जी लाइट गेम कैसे चालू करें / पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें जियो के मोबाइल में 

चोरी गई वस्तु का पता कैसे लगाएं / खोया हुआ सामान कैसे मिलेगा

पत्नी को सुधारने के उपाय | बेटे को सुधारने के उपाय | शैतान बच्चों को सुधारने के उपाय

1 thought on “आइसलैंड शादी नियम | आइसलैंड जाने के लिए क्या करना होगा | आइसलैंड की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर”

Leave a Comment

x