इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है – आज के समय में सभी के मन में कोई न कोई इच्छा होती हैं. जब कोई एक इच्छा पूर्ण हो जाती हैं. तो व्यक्ति के मन में दूसरी इच्छा उत्पन्न होती हैं. और व्यक्ति के मन में जैसे जैसे इच्छा उत्पन्न होती हैं. वैसे वैसे उस इच्छा को पाने के लिए पीछे पड़ जाता हैं.

Ichcha-puri-krne-wala-ped-kaunsa-h-bhagwan-ki-pooja-manokamna (2)

लेकिन हमारे में से काफी लोग ऐसे है. जिनकी एक भी इच्छा पूर्ण नहीं होती हैं. वह अपने मन की इच्छा पूर्ण करने के लिए काफी मेहनत भी करते हैं. लेकिन मेहनत करने के बाद भी जब व्यक्ति की इच्छा पूरी नही होती हैं. तो व्यक्ति निराश हो जाता हैं. अगर आपकी भी इच्छा पूर्ण नही हो रही हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है तथा कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है

पीपल के पेड़ को इच्छा पूरी करने वाला पेड़ माना जाता हैं. आपको पीपल का पेड़ हर जगह देखने को मिल जाएगा. ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं का वास होता हैं.

अगर हम नियमित रूप से पीपल के पेड़ को जल चढाते है. और पीपल के पेड़ की श्रद्धा पूर्वक पूजा करते है. तो देवी देवता प्रसन्न होते हैं. इसलिए पीपल के पेड़ की सेवा पूजा करने से व्यक्ति की इच्छा पूरी होती हैं.

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

यह एक श्रद्धा और विश्वास का विषय है. की कौनसे भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती हैं. हिंदू सनातन धर्म में काफी सारे देवी देवता है. और सभी मनुष्य अपनी श्रद्धा पूर्वक भगवान की पूजा करते हैं. कुछ लोग अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं.

इसलिए आप जिस भगवान को मानते है. उनकी सच्चे मन से और विश्वास के साथ पूजा करते है. तथा पवित्र मन से पूजा करते हैं. तो ऐसा करने पर भगवान आप पर प्रसन्न होते हैं. और उनके आशीर्वाद से आपकी सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.

गायत्री मंत्र के नुकसान – गायत्री मंत्र कब करना चाहिए

इच्छा पूरी करने वाला मंत्र

इच्छा पूर्ति करने वाला मंत्र और उपाय हमने नीचे बताया हैं.

इच्छा पूरी करने वाला मंत्र           

ऊं ईं ह्रीं कं ह्रीं ईं ऊं

यह इच्छा पूर्ति करने वाला मंत्र हैं. इस मंत्र का जाप लगातार सात दिन तक 15 मिनट करना हैं. ऐसा माना जाता है की माँ अंबा के इस मंत्र से इच्छा पूरी होती हैं.

Ichcha-puri-krne-wala-ped-kaunsa-h-bhagwan-ki-pooja-manokamna (1)

मीन राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

इच्छा पूर्ति के उपाय

इच्छा पूर्ति के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप अपने मन की इच्छा पूर्ण करना चाहते हैं. तो गुरुवार के दिन पीले कपड़े में सात साबुत हल्दी, सात गुड की डली तथा एक रूपये का सिक्का लेकर किसी भी रेलवे लाइन पर फेंक दीजिए. यह उपाय करने से आपके घर में आ रही बाधा दूर हो जाती हैं. तथा इस कारण यह उपाय करने से आपकी इच्छा पूर्ण हो जाती हैं.
  • इच्छा पूरी करने के लिए घर में बनी पहली रोटी के चार भाग कर दीजिए. अब इस रोटी को क्रमश गाय, कुत्ता और कौवा को खिला दीजिए. और रोटी का चौथा हिस्सा किसी भी चौराहे पर रख दीजिए. यह उपाय करने से कुछ ही दिन में आपके मन की इच्छा पूरी हो जाएगी.
  • मन की इच्छा पूरी करने के लिए घर से बहार निकलते समय चार कदम विपरीत दिशा में जाए. इसके पश्चात अपनी सही दिशा में जाए. यह उपाय करने से आपकी इच्छा पूरी होती हैं.

Ichcha-puri-krne-wala-ped-kaunsa-h-bhagwan-ki-pooja-manokamna (3)

चांडाल दोष निवारणमंत्र गुरु चांडाल योग एंड मैरिज

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है तथा कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह इच्छा पूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय – जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

x