जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना चाहिए – 4 सबसे प्रभावशाली उपाय

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना चाहिए – 4 सबसे प्रभावशाली उपाय  – आपने काफी जगह पर देखा होगा कि शादी के पहले जिस कपल में बहुत अधिक प्यार था. ऐसा प्यार शादी के बाद नही रहता है. ऐसा काफी जगह पर देखा गया है कि शादी के बाद कुछ पति अपनी पत्नी पर ध्यान देना छोड़ देते है.

वह सिर्फ उनके काम मे लगे रहते है. और पत्नी पर बिलकुल भी ध्यान नही देते है. ऐसे में पत्नी दुखी होना पड़ता है. और वह कुछ भी नही कर पाती है.

लेकिन कुछ टिप्स है. जिसे अपनाकर आप अपने पति को आपकी तरफ आकर्षित कर सकते है. इसके बाद आपके पति आप पर ध्यान देने लगेगे. ऐसी ही कुछ टिप्स को जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना चाहिए

जब पति आप पर ध्यान नही देता है. तो आपको नीचे दी गई कुछ बातों का पालन करना होगा.

पति ध्यान ना दे तो लड़ाई झगड़े बंद कर दे

शादी के बाद हर एक कपल के बीच लड़ाई झगड़े तो होते रहते है. यह झगड़े कई बार पारिवारिक होते है. तो कई बार झगड़े होने के पीछे अन्य कारण भी होता है. अगर आपके और आपके पति के बीच बार लड़ाई झगड़े हो रहे है. तो सबसे पहले तो इन लड़ाई झगड़ो को बंद करना होगा.

Jab-pati-aap-par-dhyan-nahi-deta-ki-kya-krna (4)

आपको आपके पति पर गुस्सा होना बंद करना होगा. अगर आप ऐसा करते है. तो पति के दिल मे भी आपके प्रति प्रेम दिखेगा. और इसके बाद वह आप पर ध्यान देना भी शुरू करेंगे.

पुरुष को जोश कब आता है? – 10 सबसे इम्पोर्ट जानकारी जाने

पति ध्यान ना दे तो अपने लुक्स को चेंज करे

कई बार शादी के बाद बच्चो की परवरिश और परिवार की देखभाल करने के कारण आप अपने लुक्स पर ध्यान नही देती है. ऐसे में पति भी आपकी तरफ आकर्षित होना बंद हो जाते है. इस स्थिति में आपको आपके लुक्स में सुधार लाना चाहिए. अगर आप मोटे है. तो एक्सरसाइज करके अपने आप को स्लिम और फ़ीट बनाने की कोशिश करे.

Jab-pati-aap-par-dhyan-nahi-deta-ki-kya-krna (3)

इसके बाद आप अच्छे ड्रेस अप का सहारा भी ले सकते है. आप अच्छा ड्रेस अप और हेर कटिंग करवा सकते है. तो इन सभी आपके लुक्स में चेंज आता है. आप खूबसूरत दिखने लगते है. अगर आप ऐसा करते है. तो आपके पति आपकी तरफ फिर से आकर्षित होने लगते है. और आप पर ध्यान देना शुरू करते है.

टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया दर्दनाक है? – टेस्ट ट्यूब बेबी कैसे किया जाता है

पति ध्यान ना दे तो प्यार जताना शुरू करे

कई बार क्या होता है कि शादी के बाद पति और पत्नी हमेशा ही साथ रहते है. ऐसे में दोनों को एक दूसरे की फिक्र तो होती है. लेकिन दोनों ही जताते नही है. जैसे कि पत्नी अपने पति को प्यार करती है. लेकिन प्यार जताना बंद कर देती है.

ऐसे में आपको आपके प्यार को जताना चाहिए. आपको पति से प्यार भरी मीठी और रोमांटिक बाते भी करनी चाहिए.

Jab-pati-aap-par-dhyan-nahi-deta-ki-kya-krna (2)

आपको पति को अच्छा अच्छा खाना खिलाना चाहिए. और उनके साथ बैठकर खाना खाना चाहिए. इससे पति को भी आपकी तरफ आकर्षित होने का मन होता है. और वह भी आपसे प्यार का इजहार करने लगते है. तो कुछ ऐसा करके भी आप अपने पति का ध्यान आपकी तरफ खींच सकती है.

वजाइना की साइज क्या होती है – स्त्री के शरीर की जानकारी

पति अगर ध्यान ना दे तो उनकी परेशानी को जानने की कोशिश करे

कई बार क्या होता है कि पति अपने ऑफिस या बिजनेस के वर्क लोड से आपकी तरफ ध्यान देना बंद कर देते है. ऐसे में आपको लगता है कि पति आपकी तरफ ध्यान नही दे रहा है. कई बार पति कुछ परेशानी में होते है. तो इस वजह से भी वह आपकी तरफ ध्यान देना छोड़ देते है.

Jab-pati-aap-par-dhyan-nahi-deta-ki-kya-krna (1)

ऐसे में आपको उनकी परेशानी जानने की कोशिश करनी चाहिए. हो सकता है वह आपको कुछ भी ना बताए. लेकिन उनके मन मे आपके प्रति मान सम्मान जरूर होगा. उनको लगेगा का आपको भी उनकी फिक्र है. तो आपके पति की परेशानी भी जाने. ऐसा करने से वह आप पर भी ध्यान देना शुरू करेगे.

तो आप भी इन सभी बातों को ध्यान में रखे. और उनका पालन करे. इससे जरूर ही आपके पति आपकी तरफ आकर्षित होगे. और आप पर ध्यान देना शुरू करेगे.

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जब पति आप पर ध्यान नहीं देता कि क्या करना चाहिए – 4 सबसे प्रभावशाली उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

अपामार्गकी जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है

Leave a Comment

x