कामी पुरुष की पहचान – 8 सबसे आसान तरीके

कामी पुरुष की पहचान – 8 सबसे आसान तरीके – आज के समय में कौन पुरुष कैसा है. यह जानना बहुत ही मुश्किल काम हैं. अगर हमारा पाला सही पुरुष से पड़ जाए और हम उससे दोस्ती कर ले तब तक तो सही हैं. लेकिन कई बार हमारा पाला गलत पुरुष से पड़ जाता हैं. और हम उसे पहचान नहीं पाते हैं. समय आते उस पुरुष की खराब हरकते दिखाई देती हैं. तब तक काफी देर हो चुकी होती हैं.

Kami-purusha-ki-pahchan (1)

जैसे की जीवन में अगर किसी कामी पुरुष से पाला पड़ जाए. तो ऐसे पुरुष हमारे लिए बहुत खतरनाक होते हैं. लेकिन आप समय से पहले ही कामी पुरुष को जान ले. तो आप उससे बच सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कामी पुरुष के कुछ ऐसे लक्षण बताएगे. जिससे आप कामी पुरुष की पहचान बड़े आसानी से कर सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कामी पुरुष की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कामी पुरुष की पहचान

कामी पुरुष की पहचान के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • आपने अकसर आपके आसपास ऐसे पुरुषों को देखा होगा. जो पुरुष से कम दोस्ती रखते हैं. और महिला के साथ ही दोस्ती रखना पसंद करते हैं. उनके पुरुष मित्र कम और महिला मित्र अधिक होगी. ऐसी पुरुष को कामी पुरुष कहा जा सकता हैं.
  • जो पुरुष बात-बात पर झूठ बोलते हैं. ऐसे पुरुष को कामी पुरुष का दर्जा दिया जा सकता हैं.
  • जो पुरुष एक महिला से संबंध न रखते हुए एक से अधिक महिला के साथ संबंध रखते हैं. तो ऐसे पुरुष कामी पुरुष कहलाते हैं.
  • आपने कई बार किसी गली-मोहल्ले के बाहर पुरुष को खड़ा रहते हुए देखा होगा. जो हमेशा और कोई काम नहीं करते हैं. सिर्फ महिलाओं को ताकने का काम करते हैं. तो ऐसे पुरुष कामी पुरुष कहलाते हैं. कुछ पुरुष तो इतने बेशर्म होते है की महिला या लड़की को देखते ही आँखे मारना या खिल्ली उड़ाना शुरू कर देते हैं. तो ऐसे पुरुष भी बहुत ही विचित्र प्रकार के और कामी पुरुष माने जाते हैं.
  • जो पुरुष महिला को देखकर अपने प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाता हैं. ऐसे पुरुष कामी पुरुष होते हैं.
  • अगर आपको कोई पुरुष अपनी टाँगे फैलाकर बैठा हुआ नजर आए. तो ऐसे पुरुष को कामी पुरुष कहा जा सकता हैं.
  • कामी पुरुष की मुख्य पहचान यह भी है की उन्हें बार-बार थूकने की आदत होती है. अगर बार-बार कोई पुरुष ऐसे ही बीना वजह बार-बार थूक रहा हैं. या फिर किसी महिला के सामने देखकर थूकता हैं. तो ऐसे पुरुष को कामी पुरुष कहा जाता हैं.
  • जो पुरुष किसी को नीचा दिखाते हैं. किसी को बेइज्जत करते रहते है. छोटी सी बात को बड़ी करके बात का बतंगड़ बनाते हैं. तो ऐसे पुरुष भी कामी पुरुष की लिस्ट में आते हैं.

Kami-purusha-ki-pahchan (3)

मच्छर के कितने दिल होते हैं / मच्छर कैसे पैदा होते हैं

भाग्यशाली पुरुष की पहचान

भाग्यशाली पुरुष की पहचान के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • जिस पुरुष की पीठ कछुए की पीठ के आकार की हैं. ऐसे पुरुष भाग्यशाली पुरुष माने जाते हैं.
  • जिस पुरुष के हथेली में बीचो-बीच तिल मौजूद हैं. ऐसे पुरुष भाग्यशाली पुरुष होते हैं.
  • जिन पुरुष की छाती चौड़ी होती हैं. तथा नाक का आकार लंबा होता हैं. ऐसे पुरुष भाग्यशाली पुरुष होते हैं.
  • जिस पुरुष के पैर की तर्जनी ऊँगली अंगूठे से बड़ी होती हैं. ऐसे पुरुष भाग्यशाली पुरुष माने जाते हैं.
  • जिस पुरुष की छाती पर बाल होते हैं. ऐसे पुरुष भी भाग्यशाली पुरुष माने जाते हैं.
  • जिस पुरुष के पैर कोमल और मुलायम होते हैं. ऐसे पुरुष भी भाग्यशाली माने जाते हैं.

तो इस प्रकार से अंग पर मौजूद कुछ चीजों को देखकर आप भाग्यशाली पुरुष की पहचान कर सकते हैं.

Kami-purusha-ki-pahchan (2)

समय से पहले मौत हो जाना का अर्थ / मरने से पहले यमराज क्या संकेत देते हैं

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कामी पुरुष की पहचान बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कामी पुरुष की पहचान – 8 सबसे आसान तरीके  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

Leave a Comment

x