कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है – कान के ऑपरेशन के बाद सावधानियां

कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है – कान के ऑपरेशन के बाद सावधानियां – कई बार काफी लोगो के कान की संरचना सही नहीं होती हैं. जैसे की कुछ लोगो के कान चिपके हुए या फिर उभरे हुए होते हैं. कुछ लोगो के कान देखने से ही पता चलता है की उनके कान की संरचना सही नहीं हैं. यह बचपन से ही होता हैं. कान की ऐसी संरचना को आज के समय में आकार दिया जा सकता हैं.

kan-ka-operation-kitne-din-me-thik-hota-h-sawdhaniya (1)

जिसे कान का ऑपरेशन या फिर इयर सर्जरी के नाम से जाना जाता हैं. अगर आप अपनी कान की संरचना को सही करने के लिए कान का ऑपरेशन करवा रहे हैं. तो यह कितने दिन में ठीक होगा. और ऑपरेशन के बाद रखे जाने वाली सावधानियों के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है

अगर आप कान की सही संरचना के लिए या फिर कान को सही आकार देने के लिए कान का ऑपरेशन करवा रहे हैं. तो आज के समय में यह बहुत ही आसान हैं. आज के समय की लेटेस्ट तकनीक से डॉक्टर बीना चीर फाड़ किए कान की सर्जरी कर लेते हैं.

डॉक्टर सिर्फ कान की सतह को अधिक लचीला बनाने के लिए सुई का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसमे कान थोडा सा चोटिल होता हैं. इसके बाद कान की संरचना को सही करने के लिए कुछ टाँके आदि लगाए जाती हैं.

अगर आप कान का ऑपरेशन करवाते हैं. तो पहले सात से दस दिनों में आपके कान के टाँके और पट्टी आदि हटा दिया जाता हैं. इसके बाद के दो सप्ताह उसमे थोडा रुझान आता हैं. और सात से आठ सप्ताह में कान पूर्ण रूप से ठीक हो जाता हैं. यानी की कान का ऑपरेशन करवाने के बाद सात से आठ सप्ताह में ठीक हो जाता हैं.

कान में सोने की बाली पहनने के फायदे जाने | कान छिदवाने का शुभ दिन

कान के ऑपरेशन के बाद सावधानियां  

कान का ऑपरेशन करवाने के बाद कुछ सावधानियां रखनी होती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

कान का ऑपरेशन होने के बाद अपने सिर को ऊँचा रखे

कान ऑपरेशन होने के बाद एक से दो सप्ताह अपने सिर को ऊँचा रखने की ही कोशिश करे. इससे आपके कान का अच्छे से रक्त प्रवाह हो जाता हैं. इसके अलावा सुजन और लालिमा का खतरा भी टल जाता हैं.

कान के ऑपरेशन के बाद अपने सिर को सुखा और ठंडा रखे

कान के ऑपरेशन के बाद आपके कान पर पट्टी और टाँके लगाए जाते हैं. ऐसे में आपको आपके सिर को ठंडा और सुखा रखना चाहिए. ध्यान रहे की आपके सिर का पसीना भी आपके कान को छु ना पाए.

अगर सिर में अधिक पसीना हो रहा हैं. तो आप ब्लो ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं. नहाते समय ख़ास ध्यान रखे की आपके कान पर पानी ना लग पाए.

kan-ka-operation-kitne-din-me-thik-hota-h-sawdhaniya (2)

कान के ऑपरेशन के बाद अपने डॉक्टर के टच में रहे

कान का ऑपरेशन होने के बाद आपको आपके डॉक्टर के टच में रहना चाहिए. और उनके कहे अनुसार दवाइयां ले. अगर कान के ऑपरेशन के बाद आपको कोई भी परेशानी होती हैं. तो तुरंत ही अपने डॉक्टर का संपर्क करे. और अपने कान की जांच करवाए.

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

कान के ऑपरेशन के बाद क्रीम आदि जरुर लगाए

कान के ऑपरेशन के बाद कान के घाव को सुखाने के लिए डॉक्टर आपको क्रीम आदि लगाने के लिए दे सकते हैं. तो आप उनके कहे अनुसार क्रीम आदि लगाए. क्रीम लगाने से पहले अपने हाथो को अच्छे से धोले इसके बाद ही क्रीम लगाए. इससे संक्रमण का खतरा टल जाएगा.

कान के ऑपरेशन के बाद अपने खान पान पर ध्यान दे

कान के ऑपरेशन के बाद घाव को जल्दी सुखाने के लिए अच्छे अच्छे भोजन लेने चाहिए. जैसे की आप हरी सब्जियां, बिन्स, दाले आदि ले सकते हैं. इस दौरान आप बाहर का जंक फ़ूड खाने से बचे. और अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से दूर रहे.

तो कान के ऑपरेशन के बाद यह सभी सावधानी रखे.

kan-ka-operation-kitne-din-me-thik-hota-h-sawdhaniya (3)

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

निष्कर्ष                          

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कान का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x