केतकी फूल की पहचान | केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ता है

केतकी फूल की पहचान | केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ता है – केतकी फुल के बारे में तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. यह बहुत ही सुंदर फुल होता हैं. जो काफी लोगो की पसंद माना जाता हैं. इस फुल के बारे में हमारी पुरानी धार्मिक कथाओं में भी उल्लेख देखने को मिलता हैं. काफी लोग धार्मिक कार्य में भी केतकी के फुल का उपयोग करते हैं.

इस फुल के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Ketki-phul-ki-pahchan-kis-bhagwan-ko-chadhta-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केतकी फूल की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

केतकी फूल की पहचान

केतकी का फुल बहुत सुगंधीदार होता हैं. जिसकी पत्तियां चपटी और नुकीली होती हैं. केतकी के फुल के पीछे वाले हिस्से पर छोटे-छोटे कांटे पाए जाते हैं. केतकी के फुल को केवड़ा के नाम से भी जाना जाता हैं.

यह फुल सुगंधीदार होने के साथ-साथ मुलायम भी होता हैं. इसकी पत्तियां पांच की संख्या में होती हैं. केतकी फुल में आपको सफ़ेद रंग और हलका सा पीला रंग दिखाई देगा.

जीरे का पानी कितने दिन पीना चाहिए / जीरे का पानी कब पीना चाहिए

केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ता है

केतकी का फुल सभी देवी-देवताओ को चढ़ाया जा सकता हैं. लेकिन सिर्फ भगवान शिव को केतकी का फुल नहीं चढाया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की केतकी का फुल भगवान शिव को चढाने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.

केतकी के फुल को अंग्रेजी में क्या कहते है

केतकी के फुल को अंग्रेजी में फ्रेग्रेंट स्क्रूपाइन के नाम से जाना जाता हैं. केतकी फुल के पेड़ को अम्ब्रेला ट्री या स्क्रू ट्री के नाम से जाना जाता हैं.

केतकी का फुल कहां पाया जाता है

केतकी का फुल अगर भारत में बात की जाए तो दक्षिण भारत में अधिक पायां जाता हैं. इसके अलावा बाहर देश में ऑस्ट्रेलिया, पोलिनिशियां, फिलिपिन्स, साउथ एशिया में केतकी का फुल अधिक पायां जाता हैं.

Ketki-phul-ki-pahchan-kis-bhagwan-ko-chadhta-h (3)

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकान खोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

केतकी के फुल के मुख्य उपयोग

केतकी के फुल का अधिकतर उपयोग सुगंधित प्रसाधन को बनाने के लिए होता हैं. जैसे की साबुन, लोशन, बालों में लगाने वाले तेल आदि. केतकी का फुल सुगंधित होने की वजह से इसका मुख्य उपयोग परफ्यूम आदि बनाने में भी होता हैं. यह फुल दिखने में सुंदर और मनोरम होता हैं. इसलिए इस फुल के उपयोग से गुलदस्ते आदि भी बनाए जाते हैं. इसके अलावा सुगंधित पानी बनाने के लिए भी केतकी के फुल का इस्तेमाल किया जाता हैं.

केतकी के फुल के अन्य नाम

केतकी के फुल को अन्य और भी नाम से जाना जाता हैं. जैसे की इसका मूल नाम संस्कृत से आया हैं. संस्कृत भाषा में इस फुल को केतकी के नाम से जाना जाता हैं. केतकी के फुल को मलयालम भाषा में पुककैथा के नाम से जाना जाता हैं. तथा इसके फुल को मलयालम भाषा में थाजमपु के नाम से जाना जाता हैं.

केतकी के फुल को अरबी भाषा में अलकादी और जापानी भाषा में अदन के नाम से जाना जाता हैं. केतकी के फुल को तमिल भाषा में ताई या फिर कैथाई के नाम से जाना जाता हैं.

केतकी के फुल दो रंग में पाए जाते हैं. जिसमें से सफ़ेद रंग वाले केतकी के फुल को केवड़ा के नाम से जाना जाता हैं. तथा पीले रंग वाले केतकी के फुल को सुवर्ण केतकी के नाम से जाना जाता हैं.

इस प्रकार से केतकी के फुल को अन्य कई सारे नाम से जाना जाता हैं.

Ketki-phul-ki-pahchan-kis-bhagwan-ko-chadhta-h (1)

बिजली के सामान की होलसेल मार्केट की जानकारी ( जयपुर, दिल्ली इंदौर) | बिजली की दुकान कैसे करे

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से केतकी फूल की पहचान बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह केतकी फूल की पहचान / केतकी का फूल किस भगवान को चढ़ता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरसों के तेल पैकिंग मशीन की कीमत | तेल निकालने की मशीन की कीमत

share market kaise start kare in hindi / शेयर मार्केट कैसे स्टार्ट करे इन हिंदी

घर बैठे रोजगार के तरीके online 2022 | होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी

 

Leave a Comment

x