किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है – सम्पूर्ण जानकारी

किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती हैसम्पूर्ण जानकारी – हमारे समाज में गाली गलौज को बुरा माना जाता है. अगर हम किसी को गाली देते है. तो इससे समाज में किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुँचती हैं. गाली किसी को भी बर्दाश्त नही होती हैं.

हालाँकि दोस्ती यारी में गाली देना एक सामान्य बात मानी जाती हैं. लेकिन आप किसी को जानते भी नही हैं. और गुस्से में आकर किसी को गाली दे देते हैं. तो यह अपराध माना जाता हैं. इसके लिए आपको सजा भी मिल सकती हैं. अगर आप किसी महिला को गाली देते हैं. आपके इस व्यवहार के बदले आप पर धारा लगाई जा सकती हैं.

Kisi-mahila-ko-gali-dene-par-kaun-si-dhara-lgti-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है

अगर आप किसी महिला को गाली देते हैं. तो यह अपराध माना जाता हैं. इसके लिए आप पर केस दाखिल हो सकता हैं. और आपको सजा भी मिल सकती हैं. अगर भरे बाजार में कोई व्यक्ति आपको गाली दे देता है. तो आप सामने वाले यानी की गाली देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं.

अगर आप किसी महिला को गाली देते हैं. वह महिला आपके खिलाफ FIR दर्ज करवा सकती है. इस पर आपको IPC (आईपीसी) की धारा 294 के अंतर्गत दोषी करार दिया जा सकता हैं.

अगर आप भरे बाजार में किसी महिला को अश्लील गाली देते है. तो आपके इस अपराध के बदले में आपको कोर्ट से सजा मिल सकती हैं. आपकी ऐसी हरकत पर CRPC (सीआरपीसी) की धारा 154 भी लग सकती हैं. यह धारा लगने पर आपको कम से कम 3 महीने की जेल की सजा मिल सकती हैं.

भारतीय दंड संहिता के अनुसार गाली देना अपराध माना जाता हैं. इसके लिए आपको जेल की सजा और दंडित भी किया जा सकता हैं.

लड़कियां कैसे पटाते हैं लड़कों को – ऐसी जानकारी कोई नही बताएगा

एनडीए में कितनी बार अप्लाई कर सकते हैं / एनडीए परीक्षा देने के लिए मापदंड क्या है

रास्ता रोकने पर कौन सी धारा लगती है

क्या आप जानते है अगर आप कही जा रहे हैं और कोई अन्य व्यक्ति आपका रास्ता रोक लेता हैं. या फिर आप किसी व्यक्ति का रास्ता रोक लेते हैं. तो यह भी कानूनी अपराध माना जाता हैं. आप किसी को भी बीना वजह ऐसे ही नही रोक सकते हैं.

अगर कोई आप रास्ता रोकता है तो आप उस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार 1860 की धारा 357 के तहत उस व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवा सकते हैं. अगर आप रास्ता रोकने वाले के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाते हैं. तो उस व्यक्ति के खिलाफ धारा 357 लगाई जाएगी. और उसके तहत क़ानूनी कार्यवाही होगी.

Kisi-mahila-ko-gali-dene-par-kaun-si-dhara-lgti-h (1)

घर में घुसकर मारपीट करने पर कौन सी धारा लगती है

अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के घर, तंबू, भवन, उपासना स्थल आदि जगह पर घुसकर मारपीट करता हैं. तो ऐसे में उस व्यक्ति के खिलाफ धारा 442 लगती हैं.

किसी भी व्यक्ति के खिलाफ धारा 442 लगने पर उस व्यक्ति को एक साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता हैं. इसके अलावा काफी मामलों में जुर्माना और जेल दोनों होता हैं.

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

फोन पर गाली देने पर कौन सी धारा लगती है

अगर आप भरे बाजार में नही बल्कि किसी व्यक्ति को फोन पर गाली देते हैं. तो यह भी अपराध माना जाता हैं. फोन पर गाली देने पर आईपीसी की धारा 294 के तहत आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता हैं.

धारा 294 लगने पर गाली देने वाले व्यक्ति को जेल और जुर्माना की सजा हो सकती हैं. कुछ मामलों में जेल और जुर्माना दोनों की सजा हो सकती हैं.

Kisi-mahila-ko-gali-dene-par-kaun-si-dhara-lgti-h (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा किसी महिला को गाली देने पर कौन सी धारा लगती हैसम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x