कीवी किस देश का फल है – कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है

कीवी किस देश का फल है – कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है – आपने काफी जगह पर कीवी फल को देखा होगा. और काफी लोगोने कीवी फल खाया भी होगा. लेकिन आप देखगे तो दुसरे फल की तुलना में आपको कीवी फल हमारे देश में कम मात्रा में देखने को मिलेगा. यानी की कभी कबार ही आपको कीवी फल देखने को मिलेगा.

जैसे की संतरा, केले, एपल आदि प्रकार के फल आपको रोजाना नियमति रूप से दिख जाएगे. इस फल को बेचने वाले भी काफी अधिक लोग होते हैं. लेकिन कीवी फल आपको कभी कभी ही देखने को मिलेगा. ऐसा क्यों है. आपको पता हैं. क्योंकि यह फल हमारे देश का नहीं हैं. यह एक विदेशी फल और विदेश में इस फल की उच्च मात्रा में पैदाइश होती हैं.

Kiwi-kis-desh-ka-phal-h-bharat-me-kha-paida-hota (2)

यह फल किस देश का हैं. इसके बारे में ही आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. तो यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कीवी किस देश का फल है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कीवी किस देश का फल है

कीवी चीन देश का फल माना जाता हैं. चीन में कीवी का उत्पादन सबसे अधिक होता हैं. कीवी के कुल पैदावार में 53 % कीवी का उत्पादन चीन में होता हैं.

कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है

कीवी फल भारत में सबसे अधिक उत्तरी भारत में होता हैं. जैसे की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कीवी का उत्पादन सबसे अधिक होता हैं. इसके अलावा सिक्किम, मेघालय, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, केरल और कर्नाटक आदि राज्य में भी कीवी का फल अधिक पैदा होता हैं.

Kiwi-kis-desh-ka-phal-h-bharat-me-kha-paida-hota (1)

होम्योपैथिक दवा का असर कितने दिनों में होता है – सम्पूर्ण जानकरी 

कीवी का पेड़ कैसा होता है

कीवी का पेड़ आठ से दस फीट की लम्बाई का होता हैं. ऐसा माना जाता है की कीवी का एक पेड़ 30 से 40 किलोग्राम कीवी एक बार में उत्पादन करता हैं. कीवी का पेड़ लगाने के बाद तीन से चार वर्ष तक कीवी के पेड़ की अच्छे से देखभाल करनी होगी. तब तक कीवी के पेड़ पर कीवी के फल नही उगते हैं.

कीवी का पेड़ उगाने के बाद पांच वर्ष के बाद कीवी का पेड़ फल देना शुरू करता हैं. लगभग दस वर्ष के बाद कीवी का पेड़ अच्छी संख्या में फल देना शुरू करता हैं.

कीवी का पेड़ कितना बड़ा होता है

कीवी का पेड़ आठ से दस फीट की लम्बाई का होता हैं.

सोते समय मोबाइल कहां रखना चाहिए / मोबाइल पास में रखकर सोने से क्या होता है 

कीवी खाने के नुकसान

वैसे तो कीवी फल खाने के काफी फायदे हैं. लेकिन आज हम आपको कीवी फल खाने के कुछ नुकसान भी बताने वाले हैं. हमने कीवी फल खाने के कुछ नुकसान नीचे बताए हैं.

  • अगर कोई अस्थमा का मरीज है. तो उन्हें कीवी फल नही खाना चाहिए. अस्थमा के मरीज में कीवी फल खाने से एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
  • अगर आप अधिक मात्रा में कीवी फल खाते हैं. तो आपके स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं.
  • अगर आप अधिक मात्रा में कीवी का सेवन करते हैं. तो आपको उलटी तथा डायरिया की समस्या हो सकती हैं.
  • कीवी फल का स्वाद खट्टा होता हैं. जो आपके शरीर में सुजन पैदा कर सकता हैं. अगर आप कीवी अधिक मात्रा में खाते हैं. तो आपके शरीर में सुजन पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा मुंह, जीभ और होंठो पर भी सुजन पैदा हो सकती हैं.
  • जिन लोगो को किडनी की बीमारी होती हैं. उन लोगो को कीवी फल नही खाना चाहिए. किडनी के मरीज के लिए कीवी फल नुकसानदायक माना जाता हैं.
  • अगर आप अधिक मात्रा में कीवी फल खाते हैं. तो आपको पेट से जुडी कोई भी समस्या हो सकती हैं.

Kiwi-kis-desh-ka-phal-h-bharat-me-kha-paida-hota (3)

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कीवी किस देश का फल है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कीवी किस देश का फल है – कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सैनिकस्कूल में पढ़ने के फायदे – सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या अंतर है

रेड वाइन पीने की विधि तथा  फायदे / रेड वाइन कितनी पीनी चाहिए

गोधन अर्क कब पीना चाहिए – 5 ऐसी बीमारिया जहा गोधन अर्क सबसे कारगर है

1 thought on “कीवी किस देश का फल है – कीवी फल भारत में कहां पैदा होता है”

Leave a Comment

x