कुत्ते किस चीज से डरते हैं – 5 ऐसे चीजे जो आपने कभी सुनी होगी

कुत्ते किस चीज से डरते हैं – 5 ऐसे चीजे जो आपने कभी सुनी होगी – कुत्ते लगभग आपको आपके आसपास देखने को मिल जाएगे. यह जानवर लगभग लोगो के बीच में रहना पसंद करता हैं. आपने कई बार कुत्तो को लोगो को काटते हुए देखा होगा. कई बार यह कुत्ते लोगो को काफी हद तक तंग कर डालते हैं.

हम कुत्तो को कितना भी भगाने की कोशिश करे कई बार हम कुत्तो को भगाने में नाकामयाब हो जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसी वस्तु है जिसके माध्यम से हम कुत्तो को डरा सकते हैं. और इससे कुत्ते हमसे डरकर भाग जाते हैं.

Kutte-kis-chij-se-darte-he (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कुत्ते किस चीज से डरते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कुत्ते किस चीज से डरते हैं   

इंसान की तरह कुत्ते भी कुछ वस्तु से डरते है जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

कुत्ते लाठी से डरते है

सबसे ज्यादा अगर कुत्ते किसी वस्तु से डरते है तो वह लाठी से डरते हैं. इंसान भी कुत्तो को भगाने के लिए लाठी का अधिकतर उपयोग करते हैं. अगर आपके गली मोह्हले में कुत्ते है. तो आप भी कुत्तो को डराने के लिए लाठी का उपयोग कर सकते हैं. लाठी के उपयोग से कुत्ते डर के मारे जल्दी भाग जाते हैं.

कुत्ते पटाखों की आवाज से डरते है

ऐसा माना जाता है की कुत्ते सबसे अधिक अगर किसी वस्तु से डरते हैं. तो वह पटाखे से डरते हैं. पटाखों की आवाज से डरकर कुत्ते जल्दी भाग जाते हैं. अगर आपके गली मोह्हले में कही पर भी अधिक संख्या में कुत्ते मौजूद हैं. और आप कुत्तो से तंग आ गए हैं. तो आप पटाखे जलाकर कुत्तो को डराकर भगा सकते हैं.

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

कुत्ते ठंडे पानी से डरते है

अगर आप कुत्तो को डराकर भगाना चाहते हैं. तो आप ठंडे पानी का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप कुत्तो पर ठंडा पानी डालते हैं. तो वह उस जगह से भाग जाते हैं. और दुबारा उस जगह पर आने का नाम नही लेते हैं. ठंडे पानी से कुत्ते काफी हद तक डर जाते हैं. अगर सर्दी के मौसम में आप कुत्तो पर ठंडा पानी डालते हैं. तो वह कभी भी आपके मोह्हले में आने का नाम नही लेगा.

Kutte-kis-chij-se-darte-he (2)

कुत्ते इंजेक्शन से डरते है

अगर आपके पास कोई पालतू कुत्ता हैं. जिसे आपने पाल रखा हैं. और वह कुत्ता आपके घर में काफी ज्यादा शैतानी कर रहा हैं. तो ऐसे कुत्तो को डराने के लिए आप इंजेक्शन का सहारा ले सकते हैं. अगर आप ऐसे कुत्तो को इंजेक्शन दिखाते हैं. तो वह डर जाते हैं. और आराम से बैठ जाते हैं. उसके बाद वह आपको कभी भी परेशान नही करेगा.

ऐसा माना जाता है की जब आप कुत्ते को टिका लगवाने ले जाते हैं. या फिर कुत्ते को किसी बीमारी में इंजेक्शन लगवाया हैं. तो उस समय उसे काफी दर्द होता हैं. और ऐसे दर्द को कुत्ता कभी नही भूलता हैं. अब ऐसे में आप कुत्ते को इंजेक्शन से डराते हैं. तो वह काफी हद तक डर जाता हैं. और इसके लिए आपको कुत्ते को इंजेक्शन लगाना नही हैं. सिर्फ कुत्ते को इंजेक्शन दिखाना है. और आपका काम हो जायेगा.

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

कुत्ते इलेक्ट्रिक टॉय से डरते है

ऐसा माना जाता है की कुत्ते इलेक्ट्रिक टॉय से अधिक डरते हैं. जैसे की आपके पास कोई ऐसा खिलौना है जो इलेक्ट्रिक से चलता हैं. और ऐसी कोई कार या रोबोट है जो इलेक्ट्रिक से चलता हैं. तो ऐसे इलेक्ट्रिक टॉय से कुत्ते काफी हद तक डर जाते हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई टॉय हैं. तो उसके माध्यम से आप कुत्ते को डराकर भगा सकते हैं.

Kutte-kis-chij-se-darte-he (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है कुत्ते किस चीज से डरते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा कुत्ते किस चीज से डरते हैं – 5 ऐसे चीजे जो आपने कभी सुनी होगी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

 

Leave a Comment

x