मीना किस जाति में आते हैं / मीना किस भगवान की पूजा करते है

मीना किस जाति में आते हैं / मीना किस भगवान की पूजा करते है – वैसी तो देश में काफी सारे विभिन्न प्रकार के जाति के लोग रहते हैं. जिसमे से मीना जाति भी एक अहम और मुख्य जाति मानी जाती हैं. यह जाति भी श्रेष्ठ और प्राचीन जाति मानी जाती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मीना जाति के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

Meena-kis-jati-me-aate-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मीना किस जाति में आते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मीना किस जाति में आते हैं

मीना भारत देश में पाई जाने वाली जाति हैं. जो सबसे प्राचीन और आदिवासी जाति मानी जाती हैं. इस जाति गणना भारत के प्राचीनतम वीर योद्धा में होती हैं. लेकिन अगर देखा जाए तो मीना जाति आदिवासी जाति में आती हैं.

मीना किस भगवान की पूजा करते है

अधिकतर मीना जाति के लोग हिन्दू धर्म का ही अनुसरण करते हैं. मीना जाति के अधिकतर लोग भगवान शिव, भगवान मीन आदि तथा अन्य देवी देवताओ की पूजा करते हैं.

माँ की संपत्ति में बेटी का अधिकार – मुस्लिम और हिन्दुओ में कानून जाने

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

मीणा किस कैटेगरी में आते है

अगर आरक्षण व्यवस्था के अंतर्गत देखा जाए तो भारत में विभिन्न राज्यों में मीणा जाति को अलग अलग वर्ग में वर्गीकृत किया गया हैं. राजस्थान में मीणा जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया हैं. जबकि मध्यप्रदेश में भी इस जाति के लोग बसे हैं. मध्यप्रदेश में भी इस जाती को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया हैं.

जबकि राज्य के अन्य जिलो में इस जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल किया गया हैं. अगर देखा जाए तो अन्य राज्य जैसे की महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में इस जाति को ओबीसी कैटेगरी में शामिल किया गया हैं.

लिंगायत संप्रदाय की जाति के संबंध में क्या धारणा थी – lingayat caste in hindi 

मीणा जाति की संख्या कहां कहां पाई जाती है

अगर देखा जाए तो मुख्यरूप से मीणा जाति के लोग राजस्थान में अधिकतर बसे हुए हैं. इसके अलावा इस जाति के लोग आपको महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश या मध्यप्रदेश में अधिकतर प्रमाण में दिखाई दे सकते हैं.

अगर देखा जाए तो राजस्थान में इस जाति के लोग सबसे अधिक प्रमाण में बसे हुए हैं. जिसमे से राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अलवर में इस मीणा जाति के अधिकतर लोग बसे हुए हैं. एक सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश के 23 जिलो में मीणा जाती के सबसे अधिक लोग बसे हुए हैं.

Meena-kis-jati-me-aate-h (1)

मीणा जाति की उप जातियां कौनसी है

भील मीणा, उज्ज्वल मीणा, जमींदार मीणा और नयाबासी मीणा मीणा जाति की उप जातियां हैं.

मीणा जाति की वेशभूषा

मीणा जाति के लोगो की वेशभूषा सामान्य जाति के लोगो की तरह ही होती हैं. इस जाति के लोग कांचली, घाघरा, ओड़ना और कुर्ती आदि पहनना पसंद करते हैं.

मीणा जाति की जो लडकियां अविवाहित हैं. वह साड़ी पहनना पसंद करती हैं. जिसे लुगड़ा नाम से जाना जाता हैं. मीणा जाति की महिलाएं ओढना पहनना पसंद करती हैं. जो हरे या लाल रंग का होता हैं.

अगर बात की जाए मीणा जाति के पुरुष के बारे में तो मीणा जाति के पुरुष माथे पर पागडी, धोती और कुर्ता पहनना पसंद करते हैं. इसके अलावा सर्दी के मौसम में मीणा जाति के लोग शोल ओढना पसंद करते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है | भारत में OBC की जनसंख्या कितनी है

मीणा कौनसी जनजाति मानी जाती है

मीणा जाती राजस्थान की जनजाति मानी जाती हैं.

मीणा जाति के लोग कौनसे धर्म के होते हैं

मीणा जाति के लोग हिन्दू धर्म के होते हैं.

मीणा जाति की राजस्थान में कितनी जनसंख्या हो सकती हैं

मीणा जाति की राजस्थान में 43 हजार के करीब जनसंख्या हैं.

मीणा जाति के लोग जीवन यापन कैसे करते है

मीणा जाति के अधिकतर लोग कृषि और पशुपालन से जुड़े हुए है. इनका व्यवसाय प्राचीन समय से यही हैं. इस जाति के लोग इसी व्यवसाय पर अपना जीवन यापन करते हैं.

हालाँकि अभी के वर्तमान समय में शिक्षा प्राप्त करके मीणा जाति के लोग हर एक क्षेत्र में देखने को मिलते हैं.

Meena-kis-jati-me-aate-h (3)

अनुसूचित जाति किसे कहते हैं?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मीना किस जाति में आते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा मीना किस जाति में आते हैं / मीना किस भगवान की पूजा करते है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित हैं – रावी नदी का प्राचीन नाम

वासुदेव किस जाति के थे – कृष्ण किस जाति के थे – श्री कृष्ण भगवान की कहानी 

नरेंद्र मोदीके कितने बच्चे हैं / नरेंद्र मोदी कौन सी जाती है और उनका असली नाम

 

1 thought on “मीना किस जाति में आते हैं / मीना किस भगवान की पूजा करते है”

Leave a Comment

x