राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार और राजकोट किसे कहते है

राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार, राजकोट, शिमला, खजुराहो, कश्मीर, प्रवेश द्वार किसे कहते हैं –  राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य और भारत के अधिकतर सुंदर राज्यों में राजस्थान का नाम आता हैं. राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता और इतिहास की धरोहर को देखने लायक हैं. विदेशी पयर्टको से भरा रहता हैं राजस्थान और यहाँ की राजधानी जयपुर शहर हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान का ह्रदय किसे कहते हैं. दोस्तों आज हम आपको बताएगे की राजस्थान का ह्रदय किसे कहते हैं और इसके इतिहास के बारे में चर्चा करेंगे.

rajsthan-ka-hruday-kise-khte-hai-hridwar-shimla (3)

राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं

दोस्तों राजस्थान का ह्रदय अजमेर को माना जाता हैं. क्योंकि अजमेर शहर राजस्थान के मध्य में स्थित हैं. अजमेर को अजयमेरु के नाम से भी जाना जाता हैं.

राष्ट्रीय गान किसने लिखा हैं | राष्ट्रगान का अर्थ, इतिहास, महत्त्व और नियम

अजमेर की जानकारी | राजस्थान अजमेर का इतिहास

अजमेर शहर राजस्थान का सबसे प्राचीन शहर माना जाता हैं. राजस्थान के मध्य में स्थित अजमेर शहर पहाडियों से गिरा हुआ है. और राजस्थान का ह्रदय कहलाता हैं. अजमेर में विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं. क्योंकि अजमेर शहर प्राचीन स्मारकों से भरा हुआ हैं. यह शहर तारागढ़ पहाड़ी की सतह पर स्थित हैं.

वर्तमान समय में अजमेर में 12 उपखण्ड एवं 19 तहसील और 11 पंचायत समिति शामिल है. और 2011 की जनगणना के हिसाब से इस शहर की जनसंख्या 25,83,052 हैं. एवं शहर का क्षेत्रफल 8481 किलोमीटर विस्तार में फैला हुआ हैं.

Insulin ki khoj kisne ki | इंसुलिन क्या है | इंसुलिन कैसे बनता है

अजमेर शहर अरावली पर्वतमाला का एक हिस्सा हैं. यह शहर के पूर्व की तरफ जयपुर और टोंक के जिल्ले स्थित हैं. और पश्चिम की तरफ पाली शहर से घिरा हुआ हैं. अजमेर शहर की स्थापना सन 1113 में चौहान राजा अजयराज सिंह के द्वारा की गई थी. इसलिए इस शहर को अजयमेरु के नाम से भी जाना जाता हैं. अजमेर शहर से 10 किलोमीटर दूर आज भी अजयपाल का मंदिर स्थित हैं. जो अजमेर शहर के संस्थापक की याद दिलाता हैं.

rajsthan-ka-hruday-kise-khte-hai-hridwar-shimla (1)

अजमेर शहर सातवीं शताब्दी में चौहान राजा अजयराज सिंह के द्वारा बसाया गया था. अजमेर का मूल नाम अजयमेरु था. सातवीं शताब्दी के बाद सन 1365 में मेवाड़ के शासक ने अपना शासन चलाया. सन 1556 में बादशाह अकबर ने और 1770 से 1880 के दौरान मारवाड़ एवं मेवाड़ के कई शासको ने अपना साम्राज्य चलाया और शासन किया. अंत में सन 1881 में अजमेर अंग्रेजो के आधिपत्य में चला गया.

Durand cup kis khel se sambandhit hai | भारत में खेलों का महत्व

अजमेर के दर्शनीय स्थल और स्मारक

अजमेर अपने कई पुराने स्मारकों एवं किलो के लिए जाना जाता हैं. जैसे की यहाँ का तेजगढ़ किला, मोइनुदीन चिश्ती की दरगाह, अढाई दिन का झोपड़ा, जैन मंदिर पुष्कर झील आदि के लिए सुप्रसिद्ध हैं. यहाँ स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर विश्व का एकमात्र मंदिर हैं. अजमेर भारतीय और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता हैं भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ घुमने के लिए आते हैं.

अजमेर के कुछ प्रसिद्ध स्थान

पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह, सोनीजी की नसिया, अकबरी किला, पृथ्वीराज स्मारक, नारेली जैन मंदिर, फोयसागर झील, मणिबंध चामुंडा माता मंदिर आदि प्रसिद्ध स्थान हैं.

Kanha rashtriya udyan kahan sthit hai | कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थापना एवं जानकारी

सवाल-जवाब (FAQ)

राजस्थान का हरिद्वार किसे कहते हैं?

राजस्थान का हरिद्वार मातृकुण्डिया को कहा जाता हैं.

राजस्थान का राजकोट किसे कहते हैं?

राजस्थान का राजकोट लूणकरणसर को कहा जाता हैं.

राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं?

राजस्थान का ह्रदय अजमेर को कहा जाता हैं.

Bihar ka shok kis nadi ko kaha jata hai | कोसी नदी का इतिहास और जानकारी

मेवाड़ का हरिद्वार किसे कहा जाता है?

मेवाड़ का हरिद्वार मातृकुण्डिया को कहा जाता हैं.

rajsthan-ka-hruday-kise-khte-hai-hridwar-shimla (2)

राजस्थान का शिमला किसे कहते हैं?

राजस्थान का शिमला माउंट आबू को कहा जाता हैं.

राजस्थान का खजुराहो किसे कहते हैं?

बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर को राजस्थान का खजुराहो कहा जाता हैं.

राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहते हैं?

राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर को कहा जाता हैं.

राजस्थान का कश्मीर किसे कहते हैं?

राजस्थान का कश्मीर उदयपुर को कहा जाता हैं.

Bharat ki sabse unchi choti kaun si hai | भारत की सबसे ऊंची चोटी

राजस्थान का गौरव किसे कहते हैं?

राजस्थान का गौरव यहाँ की राजधानी जयपुर को कहा जाता हैं. जयपुर को पिंक सिटी के नामसे भी जाना जाता हैं.

राजस्थान का नागपुर किसे कहते हैं?

राजस्थान का नागपुर झालावाड को कहा जाता हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको राजस्थान का ह्रदय माना जाने वाला अजमेर शहर के इतिहास के बारे में बताया. और अजमेर में स्थित कुछ लोकप्रिय स्थानों की आपके साथ चर्चा की एवं राजस्थान में मौजूद कुछ प्रसिद्ध शहर के बारे में आपको बताया. राजस्थान के ह्रदय समान और राजस्थान के मध्य में स्थित अजमेर शहर की स्थापना चौहान राजा अजयराज सिंह द्वारा की गई थी. इसलिए अजमेर को अजयमेरु के नाम से भी जाना जाता हैं.

फ्रांसीसी समाज में महिलाओं का जीवन कैसा था उत्तर दीजिए

भारत के पडोसी देश कितने हैं. उनके नाम और राजधानी – सम्पूर्ण जानकारी

मध्य प्रदेश में कुल कितने जिले हैं 2021 | जिलों के नाम हिंदी में | मध्यप्रदेश में कितने संभाग हैं

पाठको यह जानकारी (राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार, राजकोट, शिमला, खजुराहो, कश्मीर, प्रवेश द्वार किसे कहते हैं) विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ की दृष्टी से भी महत्वपूर्ण है. इसलिए इस जानकारी को उन विधार्थियों तक पहुचाए जो प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है. क्योंकि ज्ञान बाटने से हमेशा बढ़ता है.

2 thoughts on “राजस्थान का हृदय किसे कहते हैं | राजस्थान का हरिद्वार और राजकोट किसे कहते है”

Leave a Comment

x