रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए – एक घर में दो मंदिर रख सकते है

रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए – एक घर में दो मंदिर रख सकते है – अगर हम हमारे घर में वास्तु शास्त्र के हिसाब से वस्तु रखते हैं. तो इससे हमे लाभ होता हैं. इसलिए काफी लोग अपने घर का निर्माण तथा घर में रखने वाली वस्तु को सही दिशा में रखते हैं. हिंदू सनातन धर्म में सभी लोगो के घर में एक मंदिर होता हैं. जिसमें हम हमारे इष्टदेव की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा करते हैं.

लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में मंदिर सही जगह पर नहीं हैं. तो आपको आपके इष्टदेव का साथ नहीं मिलता हैं. फिर चाहे आप कितनी भी पूजा-अर्चना कर ले.

Rasoi-ghar-me-mandir-bnana-chahie (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर में मंदिर बनाना अशुभ माना जाता हैं. आपको कभी भी रसोई घर में मंदिर नहीं बनाना चाहिए. ऐसा माना जाता है की रसोई घर में मंदिर बनाने से घर के सदस्यों को रक्त से जुडी समस्या हो सकती हैं.

इसके अलावा घर में मंदिर कभी टॉयलेट या बाथरूम के सीध में नहीं होना चाहिए. यानी की टॉयलेट और बाथरूम वाली दीवार पर मंदिर नहीं बनाना चाहिए. इससे भी आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती हैं.

अगर आप घर में मंदिर बनाना चाहते हैं. तो घर के अंदर इशान कोण में मंदिर बनाना चाहिए. इशान कोण यानी की उत्तर-पूर्व दिशा. मंदिर के लिए यह दिशा बहुत ही उत्तम मानी जाती हैं.

इसलिए आपको रसोई घर में मंदिर नहीं बनाना चाहिए. आपको घर के इशान कोण उत्तर-पूर्व दिशा में मंदिर बनाना चाहिए.

Rasoi-ghar-me-mandir-bnana-chahie (2)

धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए– 10 ऐसी वस्तुए जो बदल सकती है आपकी किस्मत 

एक घर में दो मंदिर रख सकते है

हम काफी जगह पर देखते है की एक ही घर में दो या दो से अधिक मंदिर होते हैं. लोग अपने कमरों में मंदिर बनवाकर अपने हिसाब से अलग-अलग पूजा करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार एक ही घर में एक छत के नीचे दो मंदिर का होना अशुभ होता हैं. एक घर में दो मंदिर कभी भी नहीं रखने चाहिए.

ऐसा माना जाता है की एक घर में दो मंदिर रखने से हमारे घर में नेगेटिव ऊर्जा प्रवेश करती हैं. ऐसा करने से आपको काफी दुखो का सामना भी करना पड़ सकता हैं. लोगो को शारीरिक और मानसिक बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं. तथा आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं.

इसलिए एक घर में दो मंदिर नहीं रखने चाहिए. सिर्फ एक मंदिर रखे और भगवान की पूजा-अर्चना करे.

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

घर में मंदिर की स्थापना किस दिन करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मंदिर की स्थापना करने के लिए वैशाख, फाल्गुन, ज्येष्ठ, माघ और शुक्ल पक्ष महीने अतिउत्तम होते हैं. अगर आप मंदिर की स्थापना करते हैं. तो इस महीने में करे. अगर बात की जाए दिन की तो मंदिर की स्थापना करने के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता हैं.

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

घर के मंदिर में क्या क्या रखें?

घर के मंदिर में आप अपने इष्टदेव की प्रतिमा रख सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखे घर के मंदिर में कोई भी प्रतिमा अधिक बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आप शिवलिंग रख सकते हैं. लेकिन शिवलिंग की लम्बाई दो से तीन इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए.

घर के मंदिर में कभी भी खंडित मूर्ति न रखे. इससे आपको नुकसान हो सकता हैं. अगर आप चाहे तो घर के मंदिर में शंख रख सकते हैं. लेकिन घर के मंदिर में एक से अधिक शंख न रखे.

Rasoi-ghar-me-mandir-bnana-chahie (3)

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रसोई घर में मंदिर बनाना चाहिए एक घर में दो मंदिर रख सकते है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

वैष्णो देवी किसका अवतार है – वैष्णो देवी का इतिहास

Leave a Comment

x