रात में छिपकली देखने का मतलब | सुबह-सुबह छिपकली देखने से क्या होता है

रात में छिपकली देखने का मतलब | सुबहसुबह छिपकली देखने से क्या होता है – छिपकली जो आपको अधिकतर घरो में देखने को मिल जाएगी. काफी लोग ऐसे भी होते है. जो छिपकली को देखते ही डर जाते हैं. और छिपकली से दूर भागने लगते हैं. लेकिन हमारे हिंदू शास्त्र में छिपकली को लेकर काफी कुछ बाते बताई गई हैं. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं.

Rat-me-chipkali-dekhne-ka-matlab-subah-subah (1)

अगर आपके भी घर में छिपकली मौजूद है. आपको भी किसी भी समय छिपकली दिख रही हैं. तो इसके पीछे कारण हो सकता हैं. यह सब जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रात में छिपकली देखने का मतलब बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

रात में छिपकली देखने का मतलब

काफी लोगो के घर में छिपकली मौजूद होती हैं. छिपकली कई बार घर के सदस्यों को रात के समय में भी दिख जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. आपको भी रात के समय में छिपकली दिखती हैं. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है.

दरअसल छिपकली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता हैं. इसलिए अगर आप अपने घर में रात के समय में छिपकली देखते हैं. तो मान लीजिए की माता लक्ष्मी ने खुश होकर आपको दर्शन दिए हैं.

अगर आपको रात के समय में छिपकली दिखती हैं. तो ऐसा माना जाता है की आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली हैं. आने वाले कुछ ही दिनों में आपको खूब सारे धन की प्राप्ति हो सकती हैं.

रात में छिपकली देखने का यह भी मतलब होता हैं. की अब आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला हैं. और आपका जीवन अब खुशियों के साथ व्यतीत होने वाला हैं. इसलिए रात के समय अगर आपको छिपकली दिखे. तो आपको खुश होना चाहिए. क्योंकि रात में छिपकली दिखना बहुत ही शुभ माना जाता हैं.

अगर आपको दिवाली की रात को छिपकली दिख जाती हैं. तो यह तो आपके लिए बहुत ही ख़ुशी की बात होगी. दिवाली की रात को छिपकली जो लोग भाग्यवान होते हैं. उन्हें ही दिखाई देती हैं. हिंदू शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात को छिपकली देखना अतिउत्तम माना जाता हैं. इससे माना जा सकता है की माता लक्ष्मी आपके सभी कार्य सिद्ध करेगी.

Rat-me-chipkali-dekhne-ka-matlab-subah-subah (2)

घर में काली छोटी चींटी आने का मतलब | छोटी लाल चींटी शुभ या अशुभ

सुबहसुबह छिपकली देखने से क्या होता है

अगर आपको सुबह-सुबह छिपकली दिख जाती है. तो यह भी बहुत ही शुभ और अतिउत्तम माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जो व्यक्ति सुबह उठने के तुरंत बाद सुबह-सुबह छिपकली देख लेता हैं. उस व्यक्ति का पूरा दिन अच्छे से निकलता हैं.

अगर आपको सुबह-सुबह छिपकली दिख जाती हैं. तो आप उस दिन कोई भी शुभ कार्य करे. ऐसा करने से आपका काम अवश्य ही पार पड़ता हैं.

इसके अलावा सुबह-सुबह छिपकली देखने का मतलब माता लक्ष्मी के दर्शन होने के समान माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सुबह-सुबह छिपकली देखने से आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है. और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने वाला हैं. इसलिए सुबह सुबह छिपकली देखना भी शुभ माना जाता हैं.

सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते देखना – सम्पूर्ण जानकारी

घर में मरी हुई छिपकली देखने से क्या होता है

अगर आप घर में मरी हुई छिपकली देख लेते है. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर में मरी हुई छिपकली देखने से आने वाले कुछ ही समय में आपको धन से जुडी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

इसलिए जब भी आप घर में मरी हुई छिपकली देखे छिपकली के शरीर को किसी अच्छी जगह पर गाढ़ दे. और माता लक्ष्मी से भूल-चुक की माफ़ी मांग ले.

Rat-me-chipkali-dekhne-ka-matlab-subah-subah (3)

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रात में छिपकली देखने का मतलब बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रात में छिपकली देखने का मतलब / सुबहसुबह छिपकली देखने से क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x