समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए

समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए – जब हम किसी समस्या से परेशान हो जाते है. तो उससे बाहर निकलना हमारे लिए चुनौती भरा काम हो जाता हैं. समस्या का समाधान लाने के लिए हमे खुल्ले दिमाग से सोचना पड़ता हैं.

Samsya-smadhan-ke-koi-panch-charan-likhie (2)

अगर हम सही-सही और पॉजिटिव सोचते हैं. तो समस्या का समाधान बहुत जल्दी और आसानी से मिल जाता हैं. अगर आप भी किसी समस्या से परेशान है. और समस्या का समाधान चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों कुछ लोग इंटरनेट पर समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए सर्च करते हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समस्या समाधान के पांच चरण बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए

दोस्तों हमने नीचे समस्या समाधान के पांच चरण नीचे लिखे हैं.

समस्या समाधान के लिए समस्या की पहचान करे

समस्या की पहचान करना आसान बात लगती हैं. लेकिन यह काम इतना आसान नहीं हैं. कई बार समस्या समाधान के लिए भावनात्मक संबंध भी बीच में आ जाते हैं. ऐसा होने पर समस्या का समाधान करना थोडा मुश्किल हो जाता हैं. तथा यह भय पैदा करने वाला भी होता हैं.

बड़ों से बात करने कातरीका – सम्पूर्ण जानकारी

लेकिन आप मन को मक्कम करके समस्या समाधान की पहचान कर सकते हैं. इसके बाद आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करे. आपकी समस्या का समाधान अवश्य ही होगा.

समस्या समाधान के लिए समस्या को समझे

कई बार समस्या का समाधान लाने के लिए समस्या को समझना बहुत जरूरी होता हैं. काफी लोग समस्या को बीना समझे ही सोच में डूब जाते हैं. जब भी कोई समस्या उत्पन्न हो तो सबसे पहले यह देखे की यह समस्या कितनी हद तक बड़ी या छोटी हैं. कुछ समस्या बड़ी होती है. जो किसी की मदद से ही हल होती हैं.

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

तो कुछ समस्या छोटी होती है. जो आसानी से आप खुद भी उसे हल कर सकते हैं. इसलिए सबसे पहले समस्या को अच्छे तरीके से समझे उसके बाद ही कुछ निर्णय ले. अगर समस्या को समझने के बाद हल किया जाएगा. तो समस्या का समाधान अवश्य ही मिलेगा.

Samsya-smadhan-ke-koi-panch-charan-likhie (3)

समस्या समाधान के लिए मनोवैज्ञानिक दुरी ले

काफी समस्या ऐसी होती है. जो भावनात्मक सुनामी उत्पन्न करने की क्षमता रखती हैं. भावनात्मक जुडाव हमे ऐसा घेर लेता है. की हम स्पष्ट रूप से सोच भी नहीं सकते हैं. ऐसे समय में मनोवैज्ञानिक दुरी बनाना जरूरी होता हैं.

स्त्री का कौन सा अंग नहीं देखना चाहिएस्त्री का कौन सा अंग खाया जाता है 

मनोवैज्ञानिक दुरी अर्थात हमे कुछ समय के लिए उस माहौल से दूर हो जाना चाहिए. तथा उस समस्या के बारे में हमे सोचना बंध कर देना चाहिए. ऐसा करने से आपका अचेतन मन काम करना शुरू कर देगा. इससे आपकी समस्या का समाधान अवश्य ही होगा.

समस्या समाधान के लिए तलाश और रणनीति विकसित करे

सभी समस्या अलग-अलग होती है. उसके लिए अलग प्रकार की रणनीति विकसित करनी होती हैं. समस्या का समाधान करने के लिए हमारे विचारो को भी बदलना होता हैं. कुछ समस्या का समाधान करने के लिए हमे अपने प्रति ईमानदार बनना होगा. कई बार हम ईमानदारी से नहीं सोचते हैं. और हमारी गलती दुसरो पे ठोक देते हैं.

दूसरों की चप्पल पहनने से क्या होता है | नए जूते किस दिन पहना और खरीदनाचाहिए

कई बार हमे खुद से पूछना होता है. की समाधान को लागु कैसे करे. अगर हम समाधान को लागु नहीं कर सकते हैं. तो रणनीति तैयार करने का कोई भी मतलब नहीं हैं. अगर आप समाधान के लिए अच्छी रणनीति बनाना चाहते है. तो व्यवहारिक रूप से सोचने से अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हैं.

समस्या समाधान के लिए प्रगति का मूल्यांकन करे

समस्या तो बहुत सारी होती हैं. लेकिन बहुत कम समस्या ऐसी होती है. जो जल्दी सुलझ जाती हैं. लेकिन कुछ समस्या को सुलझने में समय लगता हैं. अगर आप कुछ समस्या सुलझाने की कोशिश कर रहे है.

लड़कों से बातकरने का तरीका – सम्पूर्ण जानकारी

तो उससे पहले यह देख ले की समस्या किस प्रकार की तथा कितनी बड़ी है. समस्या को सुलझने में कितना समय लगेगा. उसका मूल्यांकन करने से हमे पता चलता है. की कितने समय में समस्या का समाधान होगा. क्योंकि कुछ समस्या समय से पहले नहीं सुलझती हैं.

Samsya-smadhan-ke-koi-panch-charan-likhie (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए सवाल के जवाब दिए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह समस्या समाधान के कोई पांच चरण लिखिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सिन्धु सभ्यता के लोग सोना कहाँ (स्थान) से प्राप्त करते थे /हड़प्पा वासी सोना कहां से प्राप्त करते थे

लड़कियोंको सबसे ज्यादा क्या पसंद है / लड़कियों को लड़कों में कौन सी चीजें सबसे ज्यादा पसंद आती है 

दुकान खोलने का तरीका / नई दुकानखोलने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए

x