सपने में दूसरे का घर देखना / सपने में पुराना मकान देखना

सपने में दूसरे का घर देखना / सपने में पुराना मकान देखना – हमें हर तरीके का सपना आता हैं. सपने अलग-अलग प्रकार के होते हैं. कुछ सपने अच्छे आते हैं. तो हम सपने में ही खुश हो जाते हैं. तो कुछ सपने ऐसे डरावने आ जाते है. की हम नींद में से भी उठ जाते हैं. आपने कई बार देखा होगा की सपने में आपने किसी का मकान देखा.

Sapne-me-dusre-ka-ghar-dekhna-purana-makan (2)

लेकिन क्या आप ऐसे सपने का अर्थ जानते हैं. ऐसा सपना आने के पीछे क्या संकेत हो सकते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने आने के पीछे काफी सारे संकेत और कारण होते हैं. अगर आप इन संकेत और कारण को जानना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में दूसरे का घर देखना क्या संकेत देता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में दूसरे का घर देखना

अगर आप सपने में दुसरे का घर देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह सपना आपके आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की अगर आप सपने में दुसरे का घर देखते है. तो आने वाले कुछ ही समय में अगर आपका खुद का कोई घर नहीं हैं. तो आपका खुद का घर होने वाला हैं.

और अगर आपका खुद का घर हैं. और आप ऐसा सपना देखते हैं. तो मान लीजिए अब आपका दूसरा घर होने वाला हैं. यानी की आने वाले कुछ ही समय में आप दूसरा घर भी ले सकते हैं. यह सपना आपकी तरक्की के संकेत देता हैं. यह सपना देखने के बाद आपकी खूब अच्छी तरक्की होगी. और आपके धन-संपति में वृद्धि होगी.

जमीन पर स्टे लेने में कितना खर्चा आता है – जमीन पर स्टे कितने दिन में मिलता है

सपने में पूर्वज को खाना खाते देखना / सपने में मरे हुए व्यक्ति को रोते हुए देखना 

सपने में पुराना मकान देखना

अगर आप सपने में पुराने मकान को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको आर्थिक लाभ देने वाला माना जाता हैं. इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको कोई न कोई आर्थिक लाभ होगा. और आपको अचानक से धन की प्राप्ति होगी. इसके अलावा आपका फंसा हुआ धन भी आपको वापस मिल सकता हैं.

Sapne-me-dusre-ka-ghar-dekhna-purana-makan (1)

काला धागा बांधने के नुकसान | kala dhaga kis pair me bandhe 

सपने में घर की मरम्मत देखना

अगर आप सपने में घर की मरम्मत खुद कर रहे हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. की आने वाले समय में आपकी मेहनत का फल आपको मिलने वाला हैं. तथा आपको सुख की प्राप्ति होने वाली हैं. यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में खुशियां आ सकती हैं.

लेकिन अगर आप सपने में किसी कारीगर के द्वारा मकान की मरम्मत देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपके घर में कलह उत्पन्न करने वाला माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की ऐसा सपना देखने के बाद पारिवारिक झगड़े बढ़ सकते हैं. इसलिए ऐसा सपना देखने के बाद कुछ दिन शांत रहे. और शांत दिमाग से काम करे.

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए / पीतल का कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए

सपने में घर खाली करते देखना

अगर आप सपने में घर खाली करते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता हैं. आपके जीवन को नई दिशा मिल सकती हैं. इसलिए ऐसे शुभ परिवर्तन के लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

दाई करवटसोने के फायदे और नुकसान | खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए

सपने में किराये का घर बदलना

अगर आप सपने में किराये का घर बदलते हुए देख रहे हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपका खुद का मकान होगा. और आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा.

Sapne-me-dusre-ka-ghar-dekhna-purana-makan (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में दूसरे का घर देखना क्या संकेत देता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सपने में दूसरे का घर देखना / सपने में पुराना मकान देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी

ब्रह्मचर्य का प्रभाव कितने दिन में दिखता है – सम्पूर्ण जानकारी

अच्छे रिश्ते के लिए उपाय– 7 सबसे शानदार उपाय

Leave a Comment

x