सपने में पानी में मछली देखना / सपने में मछली पकड़ते देखना

सपने में पानी में मछली देखना / सपने में मछली पकड़ते देखना – हमे कई बार ऐसे सपने आते हैं. जिन्हें देखना हमे पसंद होता हैं. नींद खुलने के बाद जब हम उस सपने को याद करते हैं. तो हमे अच्छा लगता हैं. जैसे की सपने में पानी में मछली देखना. यह सपना हमारे लिए बहुत ही मनमोहक होता हैं. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने हमारे भविष्य के साथ जुड़े हुए होते हैं. और हमे कुछ न कुछ संकेत देने के लिए आते हैं.

Sapne-me-pani-me-machali-dekhna-pakdte (2)

लेकिन ऐसा सपना हमे क्या संकेत देता हैं. इसकी जानकारी बहुत कम लोगो को होती हैं. अगर आप भी ऐसे ही मनमोहक सपने देखते हैं. तो ऐसे सपने आपको क्या संकेत देते हैं. यह जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में पानी में मछली देखना तथा सपने में मछली पकड़ते देखना क्या संकेत देता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में पानी में मछली देखना 

अगर आप सपने में पानी में मछली देखते है. तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. मछली को माता लक्ष्मी तथा देवताओं को प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए अगर आप सपने में पानी में मछली देखते हैं. तो यह सपना आपके आने वाले समय के लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में माता लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति हो सकती हैं. और आपकी संपति में बढ़ोतरी हो सकती हैं.

अगर आप सपने में पानी में सुनहरी मछली को देखते हैं. तो मान लीजिए आने वाले कुछ ही दिनों में आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं. इसके अलावा आपको आपका सच्चा प्यार भी मिल सकता हैं. अगर आप सपने में डोल्फिन मछली को देखते हैं. तो यह भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ दिनों में आपके भाग्य में परिवर्तन होने वाला हैं. तथा आपका भाग्य चमक सकता हैं.

अगर आप पानी में छोटी-मोटी सभी प्रकार की रंगबिरंगी मछलियां देखते हैं. तो मान लीजिए आने वाले कुछ ही समय में आपको को बड़ी सफलता हाथ लग सकती हैं. और आपका जीवन मानो रंगबिरंगी होने वाला हैं.

सपने में कन्या का जन्म होते हुए देखना / सपने में सफेद वस्त्र में स्त्री देखना

सपने में मछली पकड़ते देखना

अगर आप सपने में मछली पकड़ते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. आने वाले कुछ ही समय में आपको सफलता प्राप्त होने वाली हैं. आपने जो अपने जीवन का गोल बनाया था वह अभी आप पकड़ने वाले हैं. अर्थात आपको अपने गोल की प्राप्ति होने वाली हैं.

Sapne-me-pani-me-machali-dekhna-pakdte (3)

सपने में तैरती मछली देखना

अगर आप सपने में तैरती हुई मछली देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं. आप जीवन भर जिस लक्ष्य के पीछे भाग रहे थे. वह लक्ष्य अब आपको अचानक से प्राप्त होने वाला हैं. आपका जीवन अब सफलता की तरफ जाने वाला हैं.

सपने में मृत माता को देखना | मृत रिश्तेदारों आप से बात करने का सपना देख

सपने में छोटी मछली देखना

अगर आप सपने में छोटी मछली को देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए सामान्य शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आनेवाले कुछ समय में आपके जीवन में समस्या तो आएगी लेकिन वह समस्या बहुत छोटी होगी. जिसे आप आसानी से निपटा सकेगे. यह सपना देखने के बाद आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी.

सपने में सांप और मछली देखना

अगर आप सपने में सांप और मछली देखते है तो यह सपना आपको संकेत है की आपके जीवन की कुछ समस्या खत्म होने वाली हैं. तथा कुछ समस्या थोड़ी लंबी चलने वाली होगी. क्योकि मछली को देखना शुभ माना जाता हैं. और सांप को देखना अशुभ माना जाता हैं.

Sapne-me-pani-me-machali-dekhna-pakdte (1)

सुबह के सपने का मतलब क्या होता है / कौन से सपने सच होते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में पानी में मछली देखना तथा सपने में मछली पकड़ते देखना क्या संकेत देता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सपने में पानी में मछली देखना / सपने में मछली पकड़ते देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सपनेमें भगवान का नाम लेना जाने संकेत / सपने में अपनी जेठानी को देखना

सपने में देवी देवताओंकी मूर्ति देखना जाने संकेत सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना

पूरीरात सपने क्यों आते हैं दिन में सपने क्यों आते हैं

Leave a Comment

x