सदाबहार का औषधि उपयोग / सदाबहार फूल के नुकसान

सदाबहार का औषधि उपयोग / सदाबहार फूल के नुकसान – सदाबहार का फुल आसानी से उगने वाला तथा आसानी से कही पर भी मिल जाता हैं. सदाबहार को नयनतारा के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फुल दिखने में बहुत ही खुबसुरत होता हैं. तथा यह फुल औषधीय गुणों से भी भरपूर होता हैं.

Sdabhar-ka-aushadhi-upyog-phool-ke-nuksan (3)

यह फुल हमारे बगीचे की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ हमारी कई बीमारी में काम आता हैं. इस फुल को अंग्रेजी में विंका नाम से जाना जाता हैं. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं. अगर आप भी सदाबहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सदाबहार का औषधि उपयोग तथा सदाबहार फूल के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा सदाबहार के पत्ते खाने के नुकसान तथा मधुमेह में सदाबहार का उपयोग भी बताएगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सदाबहार का औषधि उपयोग

सदाबहार का औषधि उपयोग हमने नीचे बताया हैं.

सदाबहार हाई ब्लड प्रेशर में उपयोगी

सदाबहार की जड़ो में स्पार्टिन नामक तत्व पाया जाता हैं. जो हाई बल्ड प्रेशर को नियंत्रण रखने में हमारी मदद करता हैं. इसके लिए आपको इसकी जड़ो को सुबह के समय खाली पेट चबा-चबा कर खाना होगा. इससे हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी में काफी आराम मिलता हैं.

सदाबहार पेट के लिए फायदेमंद

सदाबहार हमारे पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता हैं. अगर किसी को कब्ज या पेट से संबंधित अन्य कोई बीमारी है. तो सदाबहार के पौधे का सेवन करने से पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता हैं. मुंह तथा नाक से रक्तस्त्राव होने पर भी सदाबहार का उपयोगी किया जाता हैं.

अगर किसी को मेनोरेजिया नामक बीमारी है. तो सदाबहार के उपयोग से मेनोरेजिया की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं. मेनोरेजिया की बीमारी में महिलाओं को अधिक मासिक धर्म होता हैं. इसके अलावा सदाबहार का उपयोग सुजन, गले में दर्द, स्कर्वी, अतिसार आदि में भी किया जाता हैं.

सदाबहार डिप्थीरिया बीमारी में उपयोगी

अगर किसी को डिप्थीरिया नामक बीमारी है. तो सदाबहार की पत्तियों के सेवन से इस बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.

सदाबहार फूल के नुकसान

वैसे तो सदाबहार के फुल से अभी तक कोई नुकसान सामने नहीं आया हैं. आयुर्वेदिक में भी इसके नुकसान के बारे में कुछ नहीं मिला हैं. लेकिन इसके अधिक सेवन से हमे नुकसान हो सकता हैं.

सिंघाड़े की तासीर गर्म होती है या ठंडी / सिंघाड़ा खाने का सही समय 

अगर हम सदाबहार के फुल का अधिक सेवन कर लेते हैं. तो इसमें पाए जाने वाले तत्वों की वजह से शुगर लेवल कम हो सकता हैं. इस वजह आपके शरीर को अन्य बीमारी लग सकती हैं. इसलिए किसी भी औषधि का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले. तथा कोई भी औषधि सिमित मात्रा में ही ले.

सदाबहार के पत्ते खाने के नुकसान

अगर आप सदाबहार के पत्ते का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं. तो आपके शरीर को नुकसान हो सकता हैं. इसलिए सदाबहार के पत्ते सिमित मात्रा में ही खाए. तथा किसी आयुर्वेदाचार्य को पूछकर उनके बताए अनुसार खाए.

Sdabhar-ka-aushadhi-upyog-phool-ke-nuksan (2)

दांतके पीछे नए दांत का निकलना के कारण और बचाव – सम्पूर्ण जानकारी

मधुमेह में सदाबहार का उपयोग

मधुमेह में सदाबहार का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता हैं. हमारे शुगर लेवल को नियंत्रण रखने में सदाबहार हमारी मदद करता हैं. अगर आप सदाबहार के तीन से चार पत्तो का रोजाना सेवन करते हैं. तो मधुमेह में आपको फायदा होगा. इसके अलावा आप इसके पत्तो का पाउडर बनाकर भी सेवन कर सकते हैं.

फिटकरी सेदांत का कीड़ा कैसे निकाले / दांत दर्द का मंत्र

सदाबहार के फूल चेहरे पर कैसे लगाएं

सदाबहार के फुल हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं. अगर आपकी त्वचा पर बहुत अधिक पिंपल है. या त्वचा पर दाग पड गए है. तो सदाबहार के फुल से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.

सदाबहार के फुल से पेस्ट बनाने की विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • सबसे पहले 10 से 12 सदाबहार के फुल और पत्ते लीजिए.
  • अब इस फुल और पत्ते को पीसकर इसकी पेस्ट बना लीजिए. पीसने के लिए दो से चार चम्मच पानी डालिए.
  • अब इस पेस्ट को एक घंटा अपने फ्रीज़ में ठंडा करने के लिए रख दीजिए.
  • आपकी पेस्ट बनकर तैयार है. इस पेस्ट का प्रयोग आप दिन में कभी भी कर सकते हैं.
  • पेस्ट लगाने के बाद 15 से 20 मिनिट ऐसे ही रहने दे. इसके बाद साफ़ पानी से मुंह धो लीजिए.
  • इससे आपके पिंपल और दाग धब्बे 15 से 20 दिन में चले जाएगे.

Sdabhar-ka-aushadhi-upyog-phool-ke-nuksan (1)

खांसी में अंडा खाना चाहिए या नहीं | बुखार में अंडा खाना चाहिए या नहीं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सदाबहार का औषधि उपयोग तथा सदाबहार फूल के नुकसान के बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सदाबहार का औषधि उपयोग / सदाबहार फूल के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

तिल किस कमी से होते है / शरीर पर तिल के फायदे / काला तिल कैसे हटाए

मनदुखी हो तो क्या करे / जब मन परेशान हो तो क्या करें

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

x