system software meaning in hindi

इस आर्टिकल system software meaning in hindi में सिस्टम सॉफ्टवेर के बारे ने विस्तार से वर्णन करेगे.

कंप्यूटर सॉफ्टवेर (What is computer software)

कंप्यूटर सॉफ्टवेर में किसी विशेष कार्य को करने के लिए क्रमबंद तरीके से निर्देश होते है. जो कंप्यूटर की भाषा में लिखे हुए होते है. ये कंप्यूटर की भाषा java, C++, .net इत्यादि होती है. जो इंसानों के द्वारा समझी और लिखी जाती है. कंप्यूटर सॉफ्टवेर में लिखे निर्देश को कंप्यूटर डिजिटल या मशीन की भाषा में परिवर्तित करता है. जिसे कंप्यूटर को निर्देश समझने में मदद मिलती है.

कंप्यूटर सॉफ्टवेर तिन प्रकार के होते है. जो इस प्रकार से है.

  • सिस्टम सॉफ्टवेर
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेर

सिस्टम सॉफ्टवेर (system software meaning in hindi)

सिस्टम सॉफ्टवेर वो सॉफ्टवेर होते है जो कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरण का उचित प्रबन्धन करते है. तथा उन्हें प्रभावी रूप से उपयोग करने के लिए प्रबन्धन करते है. सिस्टम सॉफ्टवेर का बेहतरीन उदाहरण ऑपरेटिंग सिस्टम है. ये कंप्यूटर में इनपुट से लेकर आउटपुट तक के चक्र का भी प्रबन्धन करते है. सिस्टम सॉफ्टवेर एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को चलने के लिए आधार भी प्रदान करते है.

सिस्टम सॉफ्टवेर के बिना कंप्यूटर को चलाना असंभव है. तथा ये बेकएंड में लगातार कार्य रहता है. जब आप अपने कंप्यूटर को चालू करते हो तब से लेकर जब तक की कंप्यूटर को पूर्ण रूप से बंद नहीं कर देते. सिस्टम सॉफ्टवेर एप्लीकेशन सॉफ्टवेर से जटिल होते है. इसी कारन बहुत ही कम कंपनी सिस्टम सॉफ्टवेर को बनाने में सफल है.

आपने इस आर्टिकल System software meaning in hindi में सॉफ्टवेर और सिस्टम सॉफ्टवेर के बारे ने विस्तार से जाना है.

Leave a Comment

x