तेंदूपत्ता का उपयोग क्या है – तेंदू का पेड़ कहां पाया जाता है

तेंदूपत्ता का उपयोग क्या है – तेंदू का पेड़ कहां पाया जाता है – तेंदुपत्ता के बारे में शायद ही कुछ लोग जानते होगे. दरअसल तेंदू एक विशेष प्रकार का पेड़ होता हैं. जिस पर हरे रंग के पत्ते और फल लगते हैं. काफी सारी बीमारी में तेंदू पत्ता और पेड़ का उपयोग किया जाता हैं. इसके अलावा तेंदू फल के भी काफी सारे लाभ हैं.

तेंदू पेड़ पूर्ण रूप से औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं. इसलिए इस पेड़ की हर एक चीज़ मनुष्य के लिए उपयोगी होती हैं. तेंदू पत्ता का उपयोग करके आयुर्वेदिक दवाइयां आदि भी बनाई जाती हैं. क्योंकि इसका उपयोग काफी सारी बीमारी को दूर करने में होता हैं.

Tendupatta-ka-upyog-kya-h-ped-kha-paya-jata-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तेंदूपत्ता का उपयोग बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तेंदूपत्ता का उपयोग

दरअसल भारत में तेंदुपत्ता का सबसे अधिक उपयोग बीडी बनाने में होता हैं. बीडी को भारतीय सिगरेट माना जाता हैं. तेंदुपत्ता में तम्बाकू को अच्छे तरीके से लपेटकर उसकी बीडी बनाई जाती हैं. इसलिए तेंदुपत्ता का सबसे बड़ा उपयोग बीडी बनाने में होता हैं.

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

तेंदू का वानस्पतिक नाम

तेंदू को डायोस्पोरस मेलानोजाय्लोन वानस्पतिक नाम से जाना जाता हैं.

तेंदू का पत्ता कैसा होता है

तेंदू पेड़ को भारतीय जंगली पेड़ माना जाता हैं. इसके पत्ते हरे रंग के लंबे और चौड़े होते हैं. जिसका उपयोग बीडी बनाने में होता हैं.

तेंदू का पेड़ कहां पाया जाता है

सबसे अधिक तेंदू के पेड़ राजस्थान के बांसवाडा जिले में पाए जाते हैं. वहां तेंदू के पेड़ को देशी भाषा में टिमरू का पेड़ भी कहते हैं.

Tendupatta-ka-upyog-kya-h-ped-kha-paya-jata-h (1)

तेंदू फल का उपयोग

जिस प्रकार तेंदू के पत्तो का उपयोग बीडी बनाने में होता हैं. उस प्रकार तेंदू के फल भी काफी उपयोगी होता हैं. तेंदू के फल के मुख्य उपयोग हमने नीचे बताए हैं.

  • जिस प्रकार दुसरे फलो के रस हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं. उस प्रकार तेंदू फल का रस भी हमारे लिए उपयोगी होता है. अगर आप सुबह नाश्ते के समय तेंदू फल के रस का सेवन करते हैं. तो आपको काफी सारे पौष्टिक गुण मिल जाते हैं. और आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाता हैं.
  • आप अपनी अच्छी सेहत के लिए तेंदू फल को ऐसे ही खा सकते हैं. आप तेंदू फल को दुपहर के भोजन के साथ या फिर सलाड के साथ खा सकते हैं. यह आपकी सेहत को लाभ प्रदान करने वाला होता हैं.
  • वैसे तो तेंदू फल खाने में मीठा होता हैं. लेकिन कुछ लोगो को इसका स्वाद अच्छा नही लगता हैं. तो ऐसे लोग तेंदू फल से आइसक्रीम या स्मूदी बनाकर भी खा सकते हैं.
  • आप चाहे तो तेंदू फल को अन्य फल के साथ मिक्स करके इसका मिल्क शेक भी बना सकते हैं.

अपामार्ग की जड़ फॉर नार्मल डिलीवरी / अपामार्ग की जड़ किस काम में आती है 

तेंदू फल के नुकसान

तेंदू फल खाने के कुछ नुकसान भी हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • तेंदू फल में फायबर काफी उच्च मात्रा में मौजूद होता हैं. अगर आप तेंदू फल का अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं. तो आपको पेट से जुडी बीमारी जैसे की गैस, अपच, कब्ज आदि की समस्या हो सकती हैं.
  • गर्भवती महिलाओं को तेंदू फल खाने से बचना चाहिए.
  • शिशु को दूध पिलाती महिलाओं को भी तेंदू फल से दूर रहना चाहिए.
  • अगर कोई कोई व्यक्ति ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित हैं. तो ऐसे लोगो को तेंदू फल नही खाना चाहिए. इससे ब्लड शुगर अधिक या कम हो सकता हैं.
  • अगर आप किसी भी प्रकार की एंटीबायोटिक दवाई का सेवन कर रहे हैं. तो तेंदू फल नही खाना चाहिए.
  • अगर आप अधिक मात्रा में तेंदू फल खा लेते हैं. तो आपको जीमिचलाना, उलटी होना, चक्कर आना आदि जैसी समस्या हो सकती हैं.

Tendupatta-ka-upyog-kya-h-ped-kha-paya-jata-h (2)

बच्चेदानी छोटी हो तो क्या करना चाहिए – सबसे कारगर उपाय

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तेंदूपत्ता का उपयोग बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तेंदूपत्ता का उपयोग आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

Leave a Comment

x