वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है / वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है / वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई – वैष्णो देवी का मंदिर सुप्रसिद्ध मंदिर माना जाता हैं. यह मंदिर जम्मू-कश्मीर के पास कटरा नगर की पहाड़ियों में स्थित हैं. यहाँ पर पुरे देश से दर्शन करने के लिए लोग पहुंचते हैं. जिस पहाड़ी में यह मंदिर स्थित हैं. उस पहाड़ी को त्रिकुटा पर्वत के नाम से भी जाना जाता हैं.

भूमि से इस पहाड़ी की ऊंचाई 5200 फिट की मानी जाती हैं. अर्थात माता वैष्णो देवी का मंदिर काफी ऊँचाई पर है ऐसा हम कह सकते हैं.

Vaeshno-devi-ki-chadai-kitni-h-se-bhaerav-baba (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है तथा वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई कितनी हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है 

वैसे अगर देखा जाए तो जमीन से वैष्णो देवी माता का मंदिर 5200 फिट की ऊँचाई पर मौजूद हैं. लेकिन कटरा से वैष्णो देवी की पैदल यात्रा शुरू होती हैं. अगर आप कटरा से पैदल यात्रा शुरू करते हैं. कटरा से मंदिर लगभग 13 किलोमीटर के करीब माना जाता हैं. यानि की आपको 13 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी होगी.

चमगादड़ को जंतु जगत में क्यों रखा गया है

वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई

वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई काफी कम हैं. अगर देखा जाए तो दोनों स्थान पास में ही हैं. दोनों स्थान के बीच अधिक दुरी नहीं हैं. अगर आप वैष्णो देवी मंदिर से भैरव बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं. तो आपको 1.5 किलोमीटर की चढ़ाई करनी होगी.

कटरा से वैष्णो देवी की चढ़ाई कितने किलोमीटर है

कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई 13 किलोमीटर के करीब हैं.

हिमालय पर्वत किस देश में है / हिमालय का निर्माण किस काल में हुआ

कटरा से वैष्णो देवी जाने के साधन

अगर आप कटरा से वैष्णो देवी मंदिर किसी साधन के माध्यम से जाना चाहते हैं. तो वहां पर आपको साधन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. आप कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए हेलिकोप्टर, पालकी, टट्टू छोटा घोडा आदि जैसे साधन के सहारे माता के दरबार में पहुँच सकते हैं.

इसके अलावा वहां की सडक और सीडियां भी काफी अच्छे हैं. अगर आप पैदल यात्रा करते हैं. तो सड़क और सीडियों के सहारे भी वैष्णो देवी पहुँच सकते हैं.

माता वैष्णो देवी रोपवे किराया

माता वैष्णो देवी रोपवे का आने जाने का किराया लगभग 200 से 300 रूपये के करीब होता हैं.

Vaeshno-devi-ki-chadai-kitni-h-se-bhaerav-baba (3)

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

वैष्णो देवी जाने की टिकट कितने की है

अगर आप चाहे तो हेलिकोप्टर की मदद से वैष्णो देवी जा सकते हैं. वैष्णो देवी जाने के लिए आपको सबसे पहले कटरा पहुंचना होगा. कटरा स्टेशन से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर हेलिकोप्टर हेलीपेड़ बनाए गए हैं. आप वहां से हेलिकोप्टर में माता के मंदिर तक पहुँच सकते हैं.

अगर बात की जाए हेलिकोप्टर के टिकिट की तो प्रति व्यक्ति 2200 के करीब टिकिट का किराया लिया जाता हैं.

वैष्णो देवी जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

  • अगर आप वैष्णो देवी के लिए यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं. तो अपने साथ गर्म वस्त्र जरुर लेकर जाए. क्योंकि यहाँ का मौसम लगभग पुरे वर्ष ठंडा रहता हैं.
  • वैष्णो देवी दर्शन के लिए अगर आप किसी बुजुर्ग को साथ ले जा रहे हैं. तो चिंता करने की बात नहीं हैं. वहां बुजुर्गो को चढाने के लिए टट्टू, पालकी, रोपवे, हेलिकोप्टर आदि प्रकार के साधन उपलब्ध करवाए गए हैं.
  • इस जगह पर जाने के बाद आपको खाने पीने तथा रहने की सुविधा की चिंता भी नहीं करनी हैं. आपको यहाँ पर काफी अच्छी अच्छी होटल और रहने के लिए धर्मशाला मिल जाएगी. जहाँ आप खाने के साथ रह भी सकते हैं.

Vaeshno-devi-ki-chadai-kitni-h-se-bhaerav-baba (2)

इच्छापूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है तथा वैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई कितनी हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

फ्रिज को बंद करना चाहिए या नहीं / फ्रिज कितने वाट का होता है

वकील की फीस के नियम / कैसे एक वकील के खिलाफ एक शिकायत करना

रिश्तेदार काबच्चा गोद लेने के नियम / बच्चा गोद लेने के लिए कांटेक्ट नंबर

Leave a Comment

x