वार्ड सचिव को हटाने का नियम / वार्ड सचिव का कार्यकाल और काम क्या होता है

वार्ड सचिव को हटाने का नियम / वार्ड सचिव का कार्यकाल और काम क्या होता है – वार्ड सचिव का कार्य अपने वार्ड की देखरेख करना और उस वार्ड के सदस्यों के सवाल सुनकर उनकी मांगे पूरी करना होता हैं. हर एक जिले में पंचायत होती हैं. और एक पंचायत में काफी सारे वार्ड होते हैं. इन वार्ड को संभालने के लिए वार्ड सचिव का चुनाव किया जाता हैं. यह चुनाव वार्ड के सदस्यों के द्वारा किया जाता हैं.

Ward-sachiv-ko-htane-ka-niyam-karykal-kam (1)

वैसे तो काफी लोग वार्ड सचिव के बारे में जानते होगे. लेकिन अगर आप वार्ड सचिव के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वार्ड सचिव को हटाने का नियम बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

वार्ड सचिव को हटाने का नियम

वार्ड सचिव को हटाने का नियम यह सवाल अकसर लोगो के द्वारा पूछा जाता हैं. लेकिन वार्ड सचिव को हटाने के नियम जानने से पहले हम आपको वार्ड सचिव के बारे में थोड़ी जानकारी देगे. ताकि वार्ड सचिव को हटाने के नियम आपको जल्दी समझ में आएगे.

हर एक पंचायत में काफी सारे वार्ड होते हैं. इस वार्ड के विकास के लिए वार्ड सचिव की नियुक्ति की जाती हैं. यह वार्ड सचिव चुनाव के द्वारा चुने जाते हैं. जब किसी व्यक्ति को वार्ड सचिव का पद मिल जाता हैं. तो उस वार्ड के विकास कार्य उस वार्ड सचिव को करने होते हैं.

उस वार्ड में कोई भी कार्य करने से पहले वार्ड सचिव की सहमती और उनके हस्ताक्षर लेने पड़ते हैं. इसके बाद ही कोई भी कार्य शरू होता हैं. बीना सचिव की सहमती और हस्ताक्षर के वार्ड में कोई भी कार्य नहीं होता हैं.

वार्ड सचिव के अंतर्गत उस विभाग के अध्यक्ष भी काम करते हैं. विभाग के अध्यक्ष का कार्य भी वार्ड की देखरेख करना और विकास कार्य करना होता हैं. लेकिन विभाग के अध्यक्ष भी बीना वार्ड सचिव की सहमती कोई भी कार्य नही कर सकते हैं.

वैसे तो वार्ड सचिव का कार्य वार्ड में आए फंड्स का हिसाब रखना और वार्ड का विकास कार्य करना होता हैं. लेकिन वार्ड का कोई भी सदस्य विकास कार्य में कोई बाधा डालता है. या फिर विकास कार्य का उल्लंघन करता हैं. तो वार्ड सचिव उस सदस्य पर ब्लेम कर सकता हैं.

लेकिन इन सभी के बीच में एक वार्ड सभा भी होती हैं. अगर वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव अच्छे से मिलकर काम नहीं करते हैं. या फिर वार्ड का विकास कार्य अच्छे से नहीं हो रहा हैं. तो इस स्थिति में वार्ड सभा के पास यह अधिकार होता हैं की वह वार्ड सचिव को पद पर से हटा दे. तो इस प्रकार से कुछ गलत होने पर वार्ड सभा के सदस्य वार्ड सचिव को पद पर से हटा सकते हैं.

इसके बाद वार्ड सभा के द्वारा कुछ कागजात तैयार करके वार्ड सचिव के हस्ताक्षर लेकर वार्ड सचिव को हटाया जाता हैं.

Ward-sachiv-ko-htane-ka-niyam-karykal-kam (3)

राजा रानी कूपन खेलने का तरीका – राजा रानी कूपन रिजल्ट का समय

वार्ड सचिव का कार्यकाल और काम क्या होता है

वार्ड सचिव का कार्यकाल दो वर्ष का होता हैं. अगर बात की जाए इनके काम के बारे में तो वार्ड सचिव को अपने वार्ड की देखरेख करनी होती हैं. अपने वार्ड का विकास करने की जिम्मेदारी वार्ड सचिव की होती हैं.

वार्ड में सरकार के द्वारा जो भी फंड्स दिया जाता हैं. उस फंड्स का हिसाब रखना और उस फंड्स को सही जगह वार्ड के विकास कार्य में लगाना एक वार्ड सचिव का मुख्य कार्य होता हैं. इसके अलावा वार्ड में रहने वाले सदस्यों की बाते सुनना और उनकी परेशानी हल करने का काम भी एक वार्ड सचिव का होता हैं.

Ward-sachiv-ko-htane-ka-niyam-karykal-kam (2)

मायावती के कितने बच्चे हैं – मायावती की शादी कब हुई थी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वार्ड सचिव को हटाने का नियम बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह वार्ड सचिव को हटाने का नियम / वार्ड सचिव का कार्यकाल और काम क्या होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं / सपना चौधरी का पति कौन है

किन्नर बच्चे की पहचान – किन्नर की उत्पत्ति कैसे हुई

प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों बारे में जाने

Leave a Comment

x