lips kiss karne ke fayde – 10 अद्भुत फायदे जाने

lips kiss karne ke fayde – 10 अद्भुत फायदे जाने – वैसे तो प्यार जताने के लिए कपल एक दुसरे के साथ काफी सारी हरकते करते हैं. जैसे की एक दुसरे को गले मिलना और किस करना. इसके अलावा भी कपल ऐसी काफी सारी हरकते करते हैं. जिससे दोनों के बीच में प्यार बढ़ता हैं.

लेकिन अधिकतर कपल लिप्स किस करना पसंद करते हैं. और प्यार की शुरुआत भी किस से ही होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. किस करना आपकी सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता हैं.

lips-kiss-karne-ke-fayde (2)

जी हाँ आप किस करते है वह आपको ढेर सारा फायदा प्रदान कर सकता हैं. किस करने से होने वाले फायदों के बारे में आज हम आपको डिटेल्स में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से lips kiss karne ke fayde (लिप्स किस करने के फायदे) बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

Contents

lips kiss karne ke fayde (लिप्स किस करने के फायदे)

लिप्स किस करने के ढेर सारे फायदे होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

लिप्स किस करने से मोटापा कम होता है

अगर कोई कहे की किस करने से आपका मोटापा कम होता हैं. तो यह आपके लिए थोडा अजीबोगरीब हो सकता हैं. लेकिन यह सच हैं.

गुरुवार के दिन पैसा मिलना शुभ या अशुभ / गुरुवार के दिन क्या खरीदना चाहिए

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की लिप्स किस करने के दौरान आपकी कैलरी 2 से 26 जितनी बर्न होती हैं. जब आप लिप्स किस करते हैं. तो आपका फैट बर्न होने लगता हैं. इस वजह से आपको मोटापा कम करने में मदद मिलती हैं.

लिप्स किस करने से चेहरे की मांसपेशियों होती हे टोन

अगर आप लिप्स किस करते हैं. तो आपके चेहरे की मांसपेशियां बेहतर बनती हैं. ऐसा माना जाता है की लिप्स किस करने के दौरान चेहरे की मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती हैं. इससे आपकी चेहरे की मांसपेशियां बेहतर और ग्लो देने वाली बनती हैं.

लिप्स किस करने से ख़ुशी मिलती है

ऐसा माना जाता है की लिप्स किस करने से हेप्पी हार्मोन बेहतर बनते हैं. लिप्स करने से हमारे दिमाग के सेरोटोनिन, डोपामिन और ओक्सीटोसिंन नामक तत्व रिलीज होता हैं. इस वजह से लिप्स किस करने पर व्यक्ति को ख़ुशी मिलती हैं.

माइक पर बोलने का तरीका

लिप्स किस करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है

लिप्स किस करने के दौरान आपका ब्लड प्रेशर काफी हद तक नियंत्रण में रहता हैं. ऐसा माना जाता है की लिप्स किस के दौरान आपका हार्ट रेट बढ़ता हैं. इस वजह से आपके शरीर के रक्त का प्रवाह फ़ैल जाता हैं. इससे आपको ब्लड प्रेशर नियंत्रण रखने में मदद मिलती हैं.

लिप्स किस करने से सिरदर्द और एंठन की समस्या से मुक्ति मिलती है

जब लिप्स किस करते है. तब ब्लड फ्लो बढ़ जाता हैं. इस वजह से शरीर में बनने वाला दर्द और एंठन की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. खासकरके पीरियड्स के दौरान होने वाला दर्द और एंठन में काफी फायदा मिलता हैं.

lips-kiss-karne-ke-fayde (1)

लिप्स किस करने से दिल से जुडी बीमारी से मुक्ति मिलती है

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की लिप्स किस करने के दौरान एड्रेनालिन नामक हार्मोन रिलीज होता हैं. जो हमारे दिल के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. यह हार्मोन रिलीज होने के बाद दिल से जुडी बीमारी में आपको काफी हद तक लाभ मिलता हैं.

लिप्स किस करने से दांत चमकदार बनते है

लिप्स किस करने के दौरान आपके मुंह में लार बनती हैं. जो आपके दांतों की कैविटी को दूर करते हैं. इस वजह से आपके दांत सफ़ेद और चमकदार बनते हैं.

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

लिप्स करने से कैलरी कम करने में मदद मिलती है

ऐसा माना जाता है की लिप्स पर किस करने के दौरान आपकी कैलरी बर्न होती हैं. जब आप लिप्स किस करते रहते हैं. उस दौरान आपकी कैलरी सबसे अधिक बर्न होती हैं. इससे आपके शरीर को काफी अच्छा लाभ मिलता हैं. इससे आपके शरीर का मेटाबोलिक रेट बढ़ता हैं. जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता हैं.

लिप्स किस करने से तनाव से मिलती है मुक्ति

लिप्स किस करने से आपकी तनाव और थकान काफी हद तक दूर होता हैं. अगर आप दिनभर की थकान महसूस कर रहे हैं. ऐसे में आपके पार्टनर से लिप्स करने पर आपका तनाव काफी हद तक दूर होता हैं. इसके अलावा आपको थकान से भी मुक्ति मिलती हैं.

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है की लिप्स किस करने के दौरान आपके शरीर में कोर्टीजॉल हार्मोन का स्तर कम होता हैं. इस वजह से आपको तनाव और थकान दे मुक्ति मिलती हैं.

लिप्स किस करने से इम्युनिटी पॉवर बनती है बेहतर

ऐसा माना जाता है की लिप्स किस करने से महिलाओ की रोगप्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती हैं. इससे आपकी इम्युनिटी पॉवर बढती हैं. और आपका छोटी मोटी बीमारी से बचाव होता हैं.

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

लिप्स किस कब किया जाता है

जब कपल एक दुसरे से प्यार करने लगते हैं. तब एक दुसरे के प्रति विश्वास बढाने के लिए लिप्स किस किया जाता हैं. लिप्स किस करने से आपके प्यार में भी बढ़ोतरी होती हैं. इससे आपका प्यार का रिश्ता अधिक मजबूत बनता हैं.

लिप्स क्यों करना चाहिए

लिप्स किस करने से कपल एक दुसरे को अधिक जानने लगते हैं. उनका रिश्ता मजबूत बनता है. और प्यार में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती हैं.

लडकियों को किस करने से क्या होता है

अगर आप किसी लडकी से प्यार करते हैं. तो लिप्स किस करने के बाद आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है. लड़की का आप पर विश्वास बढ़ जाता हैं. अगर कोई लडकी प्यार करने के बाद आपके साथ सहज नही या फिर खुल के नही रहती हैं. तो लिप्स करने के बाद लड़की आपके साथ सहजता से रहेगी. वह आपके साथ खुलकर बात करेगी.

lips-kiss-karne-ke-fayde (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से lips kiss karne ke fayde (लिप्स किस करने के फायदे) बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा lips kiss karne ke fayde (लिप्स किस करने के फायदे)  – 10 अद्भुत फायदे जाने  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

 

Leave a Comment

x