माइक पर बोलने का तरीका – 7 सबसे प्रभावशाली तरीके सीखे

माइक पर बोलने का तरीका – बोलना तो हर किसी को आता है. अगर किसी को ऐसे ही किसी के सामने कुछ बोलना है. तो आसानी से बोल लेगे. लेकिन जब यही बोलने का काम माइक पर लोगो के सामने करना है. तो यह काम हमारे लिए काफी अधिक कठिन हो जायेगा.

रोजमर्रा की जिंदगी में लोगो को बुलवाना है बुलवा दो वह बोलते बोलते कभी भी नही थकेगे. लेकिन जब माइक पर बोलने को कहते है तो पसीना छुट जाता हैं. आप भी माइक पर बोलने में गभराते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं.

Mike-par-bolne-ka-tarika (2)

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे उपयोग में लेने से आपको माइक में बोलने में आसानी हो सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माइक पर बोलने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

माइक पर बोलने का तरीका

माइक पर बोलने जाने से पहले कुछ बातो को ध्यान में रखना होता हैं. जिसके बारे में और कुछ तरीको के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

माइक पर बोलने के लिए आत्मविश्वास अपने साथ रखे

अगर आप माइक पर बोलना चाहते हैं. तो आपके अंदर आत्मविश्वास भरपूर होना चाहिए. अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी हैं. तो आप कभी भी माइक पर बोल नही पाएगे.

काफी लोगो को डर होता है की वह माइक पर बोलने जाएगे तो सामने खड़े लोग उनका मजाक बना लेगे. उनके बारे में लोगो ने कुछ बुरा भला कह दिया तो ऐसे सब विचार के कारण आप कभी भी माइक पर बोल नही पाएगे.

अगर आप अच्छे से माइक पर बोलना चाहते हैं. तो आपको आपके अंदर का डर भगाना होगा. आपको माइक पर बोलने से पहले सोच लेना है की आपको कोई कुछ भी कोई आपको कोई फर्क नही पड़ने वाला हैं. ऐसा सोचकर अगर आप माइक पर बोलने का प्रयास करते हैं. तो आपमें अद्भुत आत्मविश्वास आ जाता हैं.

आप खुद पर भरोसा रखे और माइक पर बोलना शुरू कर दे माइक पर बोलने का यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका माना जाता हैं.

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए – 6 विशेष बातो का ध्यान रखे 

माइक पर बोलने के लिए अपनी भाषा को सुधारे

अगर आप माइक पर बोलना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको आपकी भाषा पर ध्यान देना होगा. अगर आपकी भाषा में थोड़ी भी खराबी हैं. तो यह अच्छा नही माना जाता हैं. माइक पर बोलने के लिए आपकी भाषा का शुद्ध होना जरूरी होता हैं. क्योकि माइक पर बोलते समय कई बार हम घबराहट सा महसूस करने लगते हैं. और ऐसे में हम गलती से कुछ शब्दों का उपयोग कर लेते हैं.

अगर आपकी भाषा सही नही हैं.

आप आपकी भाषा शुद्ध करना चाहते हैं. तो आपको किताबे पढनी चाहिए. अगर आप किताबे पढ़ते हैं. तो आपकी भाषा मजबूत बनती हैं. इसलिए माइक पर बोलने के लिए अपनी भाषा में सुधार लाये. माइक पर बोलने के लिए भाषा में सुधार लाना जरूरी होता हैं.

माइक पर बोलने के लिए अधिक से अधिक प्रेक्टिस करे

अगर आप माइक पर बोलना चाहते हैं. तो आपको अधिक से अधिक प्रेक्टिस करना चाहिए. आपको किसी भी छोटे क्लब में जाकर कम लोगो के बीच में प्रेक्टिस करनी चाहिए. और उसके बाद उनसे फीडबैक लेना चाहिए. अगर आपके बोलने में कोई कमी हैं. तो आपको उसमे सुधार लाने की कोशिश करनी चाहिए.

इसके बाद लगातार प्रेक्टिस चालू रखनी चाहिए. अगर आप कोई चीज़ बार बार लगातार करते हैं. तो इससे आपमें एक अच्छा सुधार देखने को मिलता हैं. और आप बड़ी आसानी से उस चीज़ को सिख जाते हैं. इसलिए माइक पर बोलने के लिए अधिक से अधिक प्रेक्टिस करे.

Mike-par-bolne-ka-tarika (1)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

अपनी आवाज और बोलने के तरीके पर ध्यान दे

अगर आप एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं. तो आपको आपकी आवाज को बेहतर बनाना होगा. यानी की आपकी आवाज को सॉफ्ट बनाकर रखना चाहिए. और आपको आपके बोलने के तरीके पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

जब भी आप माइक पर बोलने के लिए जाए तब अपने मुंह को माइक से थोड़ी दुरी पर रखे. इससे आपकी माइक सामने बैठे लोगो को बेहतर समझ में आएगी.

अपने ऑडियंस को अच्छे से जाने

अगर आप आपके ऑडियंस के पसंद और नापसंद के बारे में अच्छे से जानते हैं. तो आपके लिए माइक पर बोलना आसान हो जायेगा. यह आपके लिए थोडा मुश्किल हो सकता हैं. लेकिन आप कोशिश करेगे तो आपको अवश्य ही इस काम में भी सफलता मिलेगी.

माइक पर बोलते समय उदाहरण दे

माइक पर बोलने के लिए आपको उदाहरण का सबसे अधिक सहारा लेना चाहिए. अगर आप बात बात पर उदाहरण भी देते हैं. तो लोगो को समझने में काफी आसानी होगी. और इससे आपको भी एक अच्छा वक्ता के रूप में लोगो को समझाने में आनंद आयेगा. इसलिए माइक पर बोलने से पहले अपने हिसाब से कुछ उदाहरण भी तैयार कर ले.

माइक पर बोलने के लिए अपने विषय का चुनाव करे

अगर आप माइक बोलना चाहते हैं. तो आप जिस टॉपिक पर बोलना चाहते हैं. उस टॉपिक के बारे में आपको संपूर्ण ज्ञान होना चाहिए. अगर आपको उस विषय के बारे में संपूर्ण ज्ञान होगा तो आपको माइक पर बोलने में कभी भी डर नही लगेगा. इसलिए पर बोलने से पहले संपूर्ण ज्ञान वाले विषय का चुनाव करे.

माइक पर बोलने के लिए चेहरे पर मुस्कान रखे

जब भी आप माइक पर बोलते हैं. और एक अच्छे विषय पर ज्ञान दे रहे हैं. तो अपने चेहरे पर हलकी सी मुस्कान रखे. और आसान शब्दों में धीरे धीरे बोले ताकि लोगो को आपकी बात समझ आये.

Mike-par-bolne-ka-tarika (3)

मरवा का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं – मरवा का पौधा कैसा होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माइक पर बोलने का तरीका बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा माइक पर बोलने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

सफेद बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकरी

 

1 thought on “माइक पर बोलने का तरीका – 7 सबसे प्रभावशाली तरीके सीखे”

Leave a Comment

x