सपने में पुलिस का घर आना / सपने में पुलिस से बात करना

सपने में पुलिस का घर आना / सपने में पुलिस से बात करना – आपको सोने के बाद विभिन्न प्रकार के काफी सारे सपने आते होगे. जिसमे से पुलिस से जुड़े सपने भी आपको काफी बार आये होगे. लेकिन क्या आप जानते हैं. पुलिस से जुड़े सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ अलग ही महत्व प्रदान करने वाले होते हैं.

ऐसे सपने आपके लिए शुभ या अशुभ फल देने वाले भी हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुलिस से जुड़े कुछ सपनों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये.

Sapne-me-police-ka-ghar-aana (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में पुलिस का घर आना कैसा होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में पुलिस का घर आना

अगर आप पुलिस को सपने में अपने घर आते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपके जीवन की उलझने बढाने वाला माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आने वाले निकट समय में आपके जीवन की उलझने बढने वाली हैं. आप कोई भी निर्णय नहीं ले पायेगे.

इस प्रकार का सपना आपको यह भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपका बना हुआ काम भी बिगड़ सकता हैं. लेकिन अगर आप अपने ही काम पर ध्यान केन्द्रित करके रखते हैं. तो आपका काम आसानी से खत्म भी हो सकता हैं.

सपने में आम उठाना कैसा होता हैं / गर्भावस्था में सपने में आम देखना

सपने में पुलिस से बात करना

अगर आप सपने में पुलिस से बाते कर रहे हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आप किसी समस्या में फंसे हुए हैं. लेकिन आपकी बात कोई नही मान रहा हैं. आप आपकी समस्या के लिए किसी से मदद भी मांग रहे हैं. लेकिन आपको मदद नही मिल रही हैं.

अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो आप किसी अन्य से मदद मांगने की जगह अपने परिवार वालो को अपनी समस्या बताये. आपके परिवार वाले ही आपकी मदद कर सकते हैं. और उनकी मदद से आपको अवश्य ही समस्या से छुटकारा मिलेगा.

सपने में पुलिस देखना

अगर आप सपने में पुलिस को देखते हैं. तो यह सपना संकेत देता है की आप किसी परेशानी में फंसे हुए हैं. और उस परेशानी के बारे में किसी को भी बता नही पा रहे हैं. आपने भूतकाल में कुछ ऐसा किया हैं. जिसकी चिंता आपको वर्तमान में खाए जा रही हैं.

लेकिन आपको उन सभी बातो को भूलकर आगे बढना चाहिए. अगर आप ऐसी बातो को भूलते नही हैं. तो आप और अधिक चिंता और मानसिक तनाव का शिकार बन सकते हैं.

Sapne-me-police-ka-ghar-aana (3)

सपने में महिला पुलिस को देखना

अगर आप सपने में किसी महिला पुलिस को देखते हैं. तो यह सपना संकेत देता है की आप आपके जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर परेशान हैं. ऐसे में आपको परेशान नही होकर अपने साथी के साथ शांति से बैठकर उनके साथ बात चीत करनी हैं. अगर आप ऐसा करते हैं. तो आपके और आपके साथी के बीच उत्पन्न हुआ मनमुटाव से मुक्ति मिलेगी.

अगर आप अविवाहित हैं. और इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो आपको दूसरी की कमी को देखकर उस्नको सुधारने की सलाह देने की जगह स्वयं को सुधारना होगा. इससे ही आपका भला होगा.

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

सपने में पुलिस की गाडी देखना

अगर आप सपने में पुलिस की गाडी देखते हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आप पर अचानक से कोई परेशानी आने वाली हैं. और आप इस समस्या से भाग नही सकते हैं. आपको इस समस्या का सामना खुद करना होगा.

सपने में पुलिस को गोली चलाते हुए देखना

अगर आप सपने में पुलिस को गोली चलाते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपको धन की हानि होने वाली हैं. इसके अलावा आपको किसी से धोखा भी मिल सकता हैं.

सपने में पुलिस थाना देखना

अगर आप सपने में पुलिस थाना देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी मान मर्यादा कम हो सकती हैं. कोई आपको अपमान कर सकता हैं.

Sapne-me-police-ka-ghar-aana (1)

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में पुलिस का घर आना कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा सपने में पुलिस का घर आना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

 

1 thought on “सपने में पुलिस का घर आना / सपने में पुलिस से बात करना”

Leave a Comment

x