स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना कैसा होता है / बाएं पैर के तलवे पर तिल होना

स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना कैसा होता है / बाएं पैर के तलवे पर तिल होना – शरीर के हिस्सों पर तिल का होना सामान्य बात मानी जाती हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर के अलग अलग हिस्सों में तिल का होना अलग अलग संकेत देने वाला माना जाता हैं. यानी की हमारे शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल का होना शुभ माना जाता है तो कुछ हिस्सों पर तिल का होना अशुभ माना जाता हैं.

हमारे शरीर पर मौजूद तिल हमे कोई ना कोई संकेत देते हैं. यह हमारे बुरे और अच्छे भविष्य की तरफ इशारा करने वाले माने जाते हैं.

Stri-ke-bae-paer-par-til-hona (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना कैसा होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना

अगर किसी स्त्री के बाएं पैर पर तिल होता हैं. तो यह शुभ माना जाता हैं. ऐसी स्त्री के जीवन में कभी भी धन की कमी नही होती हैं. और ऐसी स्त्री हमेशा ही अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत करती हैं.

समुद्र शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है जिस स्त्री के बाएं पैर पर तिल होता हैं. उसे अच्छे वर की प्राप्ति होती हैं. ऐसी स्त्री भगवान की पूजा पाठ में लगी रहती हैं. और भगवान के प्रति काफी अधिक श्रद्धा रखने वाली होती हैं. इसलिए देखा जाए तो किसी भी स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना संपूर्ण रूप से शुभ माना जाता हैं.

सपने में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाते हुए देखना – इस संकेत को बारीकी से समझना जरूरी है

बाएं पैर के तलवे पर तिल होना

अगर किसी के बाएं पैर के तलवे पर तिल मौजूद हैं. तो यह भी शुभ माना जाता हैं. अगर किसी के बाएं तलवे पर तिल मौजूद हैं. तो वह लोग काफी समझदार और लोगो की मदद करने वाले माने जाते हैं.

समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगो के बाएं तलवे पर तिल होता हैं. ऐसे लोग जीवन में काफी अधिक धन और वैभव हांसिल करते हैं. ऐसे लोगो के जीवन में कभी भी धन से जुडी कोई भी समस्या नही आती हैं. तथा लगातार धन की वर्षा होती रहती हैं.

Stri-ke-bae-paer-par-til-hona (1)

बाएं पैर के अंगूठे पर तिल होना

अगर किसी भी जातक के बाएं पैर के अंगूठे पर तिल बना हुआ हैं. तो यह शुभ माना जाता हैं. जिन लोगो के बाएं पैर के अंगूठे पर तिल होता हैं. ऐसे लोग काफी चतुर और ज्ञानी होती हैं. साथ साथ स्वभाव के भी काफी अच्छे होते हैं. ऐसे लोगो को समाज में मान सम्मान भी काफी अच्छा मिलता हैं.

बाएं पैर के अंगूठे पर तिल होना यह शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता हैं. इस वजह से ऐसे लोग ऐश्वर्य और आकर्षण का कारक माने जाते हैं. ऐसे लोगो के जीवन में ढेर सारा धन लिखा होता हैं. इसलिए इन लोगो को लगातार धन की प्राप्ति होती रहती हैं.

ऐसे लोग कार्यक्षेत्र भी काफी अच्छे से काम करते हैं. इस वजह से जल्द ही सफलता की भी प्राप्ति होती हैं. इसलिए बाएं पैर के तलवे पर तिल होना भी पूर्ण रूप से शुभ माना जाता हैं.

सपने में किसी दूसरे का घर टूटते हुए देखना / सपने में घर की छत गिरते हुए देखना

स्त्री की जांघ पर तिल होना

अगर किसी स्त्री की जांघ पर तिल मौजूद है तो यह स्त्री की कामुकता की तरफ इशारा करता हैं. ऐसा माना जाता है की जिस स्त्री की जांघ पर तिल होता हैं. ऐसी स्त्री को जीवन के सभी प्रकार के भोग भोगने मिलते हैं. ऐसी स्त्रियों को नौकर चाकर का भरपूर सुख मिलता हैं. खुद को कुछ भी काम नही करना और पूरा जीवन आराम से व्यतीत होता हैं.

बाएं एडी पर तिल होना

अगर किसी जातक की बाएं एडी पर तिल मौजूद हैं. तो यह थोडा अशुभ माना जाता हैं. ऐसी स्त्री के जीवन में कोई भी काम शुरू करने से पहले थोड़ी कठिनाइयां आती हैं. लेकिन मेहनत और लगन से काम करने पर कोई भी कार्य सफलता पूर्वक खत्म हो जाता हैं.

Stri-ke-bae-paer-par-til-hona (3)

खिचड़ी किस दिन नहीं खाना चाहिए – ज्योतिष के अनुसार किस दिन क्या खाना चाहिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा स्त्री के बाएं पैर पर तिल होना कैसा होता है / बाएं पैर के तलवे पर तिल होना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गले में जलन की आयुर्वेदिक दवा – खाना खाने के बाद गले में जलन क्यों होती है 

पीरियड कम आने के नुकसान / पीरियड में कम ब्लड आए तो क्या करें

पीरियड के कितने दिन बाद मंदिर जाना चाहिए / पीरियड के दौरान पूजा की मनाही क्यों है

 

Leave a Comment

x