पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल

पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल – फुल-पौधे लगभग सभी के प्रिय होते हैं. इसलिए हम अपने गार्डन और बगीचे में फुल-पौधे लगाते हैं. हम फुल तो लगाते है. लेकिन फूलों का मौसम चले जाने पर फुल भी मुर्जा जाते हैं. इसके बाद हमे अगले वर्ष तक उस फुल का इंतजार करना पड़ता हैं.

Poore-varsh-khila-rhne-wale-phool-kaunse-h-har-mausan-me-khilne (2)

लेकिन कुछ फुल ऐसे है. जो सभी मौसम में खिले रहते हैं. कभी भी मुर्जाने का नाम नहीं लेते हैं. अगर आप भी ऐसे कुछ फूलों के नाम जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल

पुरे वर्ष खिला रहने वाले 10 फूल के नाम निम्नलिखित है:

गुलाब का फुल

यह फुल पुरे वर्ष खिला रहता हैं. अगर आप अपने गार्डन या बगीचे में कोई फुल का रोपण करना चाहते हैं. तो गुलाब के फुल का रोपण करे. गुलाब के फुल में भी विभिन्न प्रकार की प्रजाति आती हैं. आप अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का गुलाब का फुल उगा सकते हैं. यह फुल पुरे वर्ष खिलता रहेगा. तथा सभी मौसम में खिला-खिला रहेगा.

सिंघाड़े की तासीर गर्म होती है या ठंडी / सिंघाड़ा खाने का सही समय

बोगनवेलिया का फुल

बोगनवेलिया का फुल जिसे बोगनवेलिया लेब्रा के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फुल दिखने में बहुत ही शानदार और रंगबेरंगी होता हैं. यह फुल कम पानी में भी खिला रहता हैं. इस फुल को गर्म शुष्क जलवायु तथा खुली हवा पसंद हैं. अगर आप कोई फुल उगाना चाहते हैं. तो बोगनवेलिया का फुल उगाए. यह पुरे साल ऐसा का ऐसा ही रहेगा.

लैंटाना का फुल

लैंटाना को लैंटाना कैमरा के नाम से भी जाना जाता हैं. यह फुल पीले, नारंगी, गुलाबी, सफ़ेद आदि रंग में गुच्छे में खिलता हैं. यह फुल गर्म जलवायु वाली जगह पर खिलता हैं. इसे भी आप पुरे वर्ष अपने गार्डन में लगा सकते हैं.

काम धंधेमें मन नहीं लगता तो करे यह उपाय –  सम्पूर्ण जानकारी

गुडहल का फुल

गुडहल का फुल जिसे हिबिस्कस साइनेंसिस नाम से जाना जाता हैं. यह फुल भी बारह महीना खिला रहने वाले फुल की प्रजाति में शामिल हैं. गुडहल के पौधे पर गुलाबी, पीले, लाल तथा सफ़ेद आदि रंग के फुल खिलते हैं. अगर आप साल भर किसी फुल का मजा उठाना चाहते हैं. तो गुडहल का फुल आपके लिए सही रहेगा.

अडेनियम का फुल

अडेनियम फुल जिसे रेगिस्तान गुलाब के नाम से जाना जाता हैं. यह फुल बहुत ही आकर्षक होता हैं. आप इस फुल को गमले या गार्डन आदि जगह पर लगा सकते हैं. और पुरे वर्ष इस फुल का आनंद उठा सकते हैं.

Poore-varsh-khila-rhne-wale-phool-kaunse-h-har-mausan-me-khilne (1)

मन को पवित्र कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी 

चमेली का फुल

चमेली की खुश्बू से अगर आपका गार्डन पुरे साल महक उठे तो कैसा रहेगा. यह फुल भी पुरे वर्ष खिला रहता हैं. इसकी खुश्बू बहुत ही शानदार होती हैं. अगर आप चाहे तो चमेली का फुल लगा सकते हैं. यह पुरे वर्ष ताजा रहेगा. और नए नए फुल आते रहेगे.

एक्सोरा का फुल

वैसे तो एक्सोरा के विभिन्न प्रकार पाए जाते हैं. लेकिन आप अपने बगीचे में एक्सोरा फुल का रोपण करते हैं. तो यह पुरे वर्ष वैसा का वैसा ही रहेगा. यह फुल कभी भी मुर्जाता नहीं हैं. इसके पौधों पर चमकीले, लाल और पीले रंग के फुल खिलते हैं.

वर्बेना का फुल

यह भी साल भर खिला रहने वाला फुल माना जाता हैं. इसके पौधों पर बैंगनी, गुलाबी, नीले, पीले, सफ़ेद आदि रंग के फुल आते हैं. जो हमारे बगीचे को शानदार लुक दे सकते हैं. इसलिए आप वर्बेना का पौधा भी लग सकते हैं.

सबसे ज्यादा पैसा किस काम और बिजनेस में मिलता है | सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस

पेरिविंकल का फुल

यह फुल बारह महीना खिला रहता हैं. यह सदा हरा भरा रहने वाला पौधा हैं. तथा यह बहुत ही आसानी और कम पानी में अधिक बढ़ते हैं. अगर आप चाहे तो पेरिविंकल फुल उगा सकते हैं.

अपराजिता का फुल

यह बहुत ही खुबसुरत पौधा होता हैं. जिस पर सफ़ेद रंग के फुल खिलते हैं. अपराजिता भी साल भर खिला रहने वाला फुल माना जाता हैं. अगर आप चाहे तो अपराजिता का फुल अपने गमले तथा बगीचे में लगा सकते हैं.

Poore-varsh-khila-rhne-wale-phool-kaunse-h-har-mausan-me-khilne (3)

समस्यासमाधान के कोई पांच चरण लिखिए

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं की पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बड़ों से बात करने कातरीका – सम्पूर्ण जानकारी

मनदुखी हो तो क्या करे / जब मन परेशान हो तो क्या करें

वैज्ञानिको के अनुसार मनुष्यकी आयु कितनी होती है – सम्पूर्ण जानकारी

1 thought on “पूरे वर्ष खिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल”

Leave a Comment

x