सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती है – जाने चमत्कारी उपयोग

सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती हैजाने चमत्कारी उपयोग – वैसे तो हिंदू धर्म में बरगद, पीपल, अशोक, आंवला आदि पेड़ो को पूजनीय मानकर उनकी पूजा की जाती हैं. उसी प्रकार सफ़ेद आंकड़े के पेड़ को भी शुभ और पूजनीय माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की सफ़ेद आंकड़े के पेड़ में गणेशजी और फूलों में शिवजी का वास होता हैं. इसलिए यह पेड़ भी पूजनीय माना जाता हैं.

Safed-aakde-ki-jad-kis-kam-me-aati-h (3)

वैसे सफ़ेद आंकड़े की जड़ भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती हैं. यह आपके बड़े से बड़े काम बनाने में सक्षम होती हैं. यह आपको काफी जगह पर काम आ सकती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती है तथा सफेद आक की जड़ को पीसकर दूध में मिलाकर लगाएं तो क्या होगा. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती है

आप सफ़ेद आंकड़े की जड़ से ऐसे ऐसे काम कर सकते हैं. जिसके करने से आप के बड़े से बड़े काम हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपको काफी मेहनत करने के बाद भी धन की प्राप्ति नहीं हो रही हैं. आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. तो ऐसी स्थिति के निवारण के लिए सफ़ेद आंकड़े की जड़ को अपने मुख्य दरवाजे के ऊपर काले कपड़े में लपेटकर बांध देना हैं. यह उपाय करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती हैं. और आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर आपके बच्चे को बार-बार नजर लग जाती हैं. तो ऐसे नजरदोष के निवारण के लिए सफ़ेद आंकड़े की जड़ लेकर. “ गन गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करते हुए. जड़ को अभिमंत्रिन कर देना हैं. अब इस जड़ को काली दोरी में बांधकर बच्चे के गले में पहना देना हैं. यह उपाय करने के बाद आपके बच्चे की नजरदोष का निवारण होगा.
  • अगर आपके घर में बरकत नहीं हैं. आपके बने हुए काम बिगड़ रहे हैं. तो सफ़ेद आंकड़े की जड़ को लेकर भगवान गणेशजी के सामने रख दे. अब गणेशजी की श्रद्धा पूर्वक पूजा करे. पूजा पूर्ण हो जाने के पश्चात जड़ को अपनी तिजोरी में रख दे. यह उपाय करने से आपके घर में बरकत बनी रहेगी. घर में आ रही बाधा का निवारण होगा. तथा आपके सभी काम बनने लगेगे.
  • अगर आप अपने घर में सुख-शांति चाहते हैं. तो एक सफ़ेद आंकड़े की जड़ को लेकर लाल कपडे में अच्छे तरीके से लपेटकर अपने घर में किसी अच्छी जगह पर रख दे. इस उपाय से जीवन में शांति बनी रहेगी. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.
  • संतान प्राप्ति के लिए भी सफ़ेद आंकड़े की जड़ बहुत ही फायदेमंद मानी जाती हैं. अगर आपको संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हैं. तो संतान प्राप्ति के लिए जब भी आपको पीरियड आता है. उस समय पीरियड से निवृत हो जाने के बाद सफ़ेद आंकड़े की जड़ को अपने कमर पर अच्छे तरीके से बांध ले. अब जब तक दूसरा पीरियड नहीं आता हैं. तब तक इस जड़ को ऐसे ही बांधकर रखे. यह उपाय करने से आप गर्भ धारण कर पाएगे. और आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी.

Safed-aakde-ki-jad-kis-kam-me-aati-h (1)

जापान का सबसे प्राचीन धर्म कौनसा है / जापान में कौन से धर्म के लोग रहते हैं

सफेद आक की जड़ को पीसकर दूध में मिलाकर लगाएं तो क्या होगा

सफ़ेद आक की जड़ को पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा मुलायम और कोमल बनता हैं. तथा चेहरे पर अच्छा निखार आता हैं. इसके अलावा दांत दर्द में भी सफ़ेद आक काम में आती हैं. सफेद आक के दूध में रुई को भिगोकर दर्द वाली जगह पर लगाने से दांत का दर्द खत्म हो जाता हैं.

Safed-aakde-ki-jad-kis-kam-me-aati-h (2)

चमगादड़ को जंतु जगत मेंक्यों रखा गया है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती है तथा सफेद आक की जड़ को पीसकर दूध में मिलाकर लगाएं तो क्या होगा.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सफेद आंकड़े की जड़ किस काम में आती है अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

फाल्गुनीपरिवर्तन क्या है / फाल्गुनी परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

इच्छापूरी करने वाला पेड़ कौनसा है / कौन से भगवान की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है

नशा छुड़ाने के ज्योतिष उपाय / शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता 

Leave a Comment

x